Site icon NamanBharat

इस एक शर्त के वजह से हुई थी अमिताभ-जया की शादी, हरिवंशराय बच्चन ने बेटे से कही थी ये बात

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन को भला कौन नहीं जानता। यह अपने आप में ही एक ऐसी शख्सियत हैं, जो भारत के साथ देश-विदेशों में भी प्रसिद्ध हैं। दुनिया भर में अमिताभ बच्चन के चाहने वालों की कमी नहीं है। अमिताभ बच्चन के फैंस की संख्या दुनियाभर में करोड़ों है। हर कोई इनके अभिनय का दीवाना है और सबसे खास बात यह है कि अमिताभ बच्चन का व्यवहार लोगों को बहुत पसंद आता है।

अमिताभ बच्चन अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी खूब सुर्खियों में रहते हैं। जैसा कि हम सभी लोग यह बात अच्छी तरीके से जानते हैं कि एक जमाना था जब बॉलीवुड इंडस्ट्री में अमिताभ बच्चन और अभिनेत्री रेखा का नाम एक साथ लिया जाता था। लेकिन मौजूदा समय में अमिताभ बच्चन, जया से शादी करके खुशहाल जीवन जी रहे हैं।

अमिताभ बच्चन अपनी पत्नी जया बच्चन के साथ एक खुशहाल जिंदगी जी रहे हैं। अब अमिताभ बच्चन की जिंदगी में उनकी पत्नी जया और दोनों बच्चे श्वेता और अभिषेक के अलावा किसी और की जगह नहीं है। इसी वजह से उन्हें शानदार अभिनेता के साथ-साथ एक फैमिली मैन भी कहा जाता है। इंडस्ट्री में भी महानायक अमिताभ बच्चन और जया बच्चन को पावर कपल के तौर पर जाना जाता है और इन दोनों की जोड़ी फैंस को बहुत पसंद आती है।

आपको बता दें कि अमिताभ बच्चन ने जया बच्चन से 3 जून 1973 को गुपचुप तरीके से शादी रचाई थी। इन दोनों की लव मैरिज थी, जिसमें दोनों के परिवार ने अपने बच्चों को पूरा आशीर्वाद दिया था। आखिर अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की शादी के पीछे की क्या कहानी है इसके बारे में बहुत कम लोगों को ही पता होगा।

दरअसल, अमिताभ बच्चन के पिता और जाने-माने लेखक हरिवंशराय बच्चन ने बिग बी और जया के सामने एक ऐसी शर्त रख दी थी जिसके आगे दोनों को ही घुटने टेकने पड़ गए थे। यह शर्त मानने के बाद ही दोनों की शादी हुई थी। तो चलिए जानते हैं अमिताभ बच्चन और जया की शादी से जुड़े हुए इस किस्से के बारे में…

जैसा कि हम सभी लोग जानते हैं अमिताभ बच्चन और जया बच्चन दोनों ने ही हिंदी सिनेमा में खूब नाम कमाया है। अमिताभ बच्चन और जया बच्चन पहली बार फिल्म “गुड्डी” के सेट पर मिले थे। इस फिल्म में दोनों ने पहली बार साथ काम किया था। अमिताभ बच्चन और जया का प्यार धीरे-धीरे परवान चढ़ने लगा।

जब जया बच्चन हिंदी सिनेमा के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना के साथ फिल्म “बावर्ची” में काम कर रही थीं, तभी अमिताभ जया से मिलने के लिए शूटिंग सेट पर जाया करते थे और बहुत ही जल्द दोनों एक दूसरे से प्यार कर बैठे। अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की शादी अचानक से ही हुई थी।

दरअसल खुद अमिताभ बच्चन ने एक बार बताया था कि फिल्म जंजीर की सफलता के बाद सारे दोस्त मिलकर लंदन जाने की तैयारी में थे, जिसमें उनके साथ जया भी थीं। लेकिन पिता हरिवंशराय बच्चन की शर्तों की वजह से दोनों को शादी करनी पड़ी।

दरअसल, जब हरिवंशराय बच्चन को यह पता चला कि लंदन जाने वाले दोस्तों में जया भी साथ हैं तो उन्होंने कहा कि जया और अमिताभ को अगर साथ में लंदन जाना है तो पहले उन दोनों को शादी करनी पड़ेगी। बस क्या था, पिता के इस शर्त के आगे दोनों को ही घुटने टेकने पड़ गए। जो कुछ दिन के बाद होना था, वह पहले ही हो गया। दोनों ने ही शादी के लिए हां कर दी।

अमिताभ-जया ने जल्दीबाजी में एक छोटे समारोह के आयोजन में शादी कर ली और उसी दिन दोनों हनीमून के लिए रवाना हो गए। जल्दीबाजी में बांधा गया यह बंधन आज भी बरकरार है। शादी के इतने सालों के बाद भी अमिताभ और जया के बीच प्यार कम नहीं हुआ है।

 

 

 

Exit mobile version