Site icon NamanBharat

खत्म नहीं हो रहा नोटों का अंबार, 50 करोड़ से ज्यादा कैश, 3 सोने की ईंट, अर्पिता के फ्लैट से अब तक क्या-क्या मिला?

पश्चिम बंगाल के मंत्री पार्थ चटर्जी के घर पिछले कुछ दिनों से ईडी की छापेमारी चल रही है, जिसमें करोड़ों रुपए बरामद हुए हैं। वहीं मंत्री पार्थ चटर्जी की करीबी अर्पिता मुखर्जी का नाम भी पिछले एक हफ्ते से पूरे देश में चर्चा का विषय बना हुआ है। कोई अर्पिता मुखर्जी को धन कन्या कह रहा है, तो कोई कैश क्वीन कह रहा है। आखिर कोई कहे भी क्यों ना, ED की छापेमारी के दौरान जिस तरह से अर्पिता के घर में नोटों का अंबार मिल रहा है, उन्हें देखकर अर्पिता को यह नाम देना लाजमी भी है।

आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल में हुए शिक्षक भर्ती घोटाले में गिरफ्तार अर्पिता मुखर्जी के दूसरे फ्लैट पर भी ईडी की टीम ने बुधवार को छापा मारा था। अर्पिता के इसे ठिकाने के अंदर भी इतना सारा कैश मिला की छापा मारने वाली टीम भी देखकर हैरत में पड़ गई। 2000 के नोटों को बड़े तरीके से 50-50 लाख के बंडल बनाकर पैक किए गए थे। करोड़ों रुपए कैश अर्पिता के दूसरे ठिकाने पर बरामद किए गए। इतना ही नहीं बल्कि सोने के बार, ज्वैलरी, विदेशी मुद्रा और प्रॉपर्टी के कागजात भी बरामद किए गए हैं।

ED की छापेमारी पिछले 2 हफ्ते से चल रही है। इस दौरान ईडी को अब तक 50.36 करोड़ नगदी और 5.07 करोड़ रुपए का सोना बरामद होने की पुष्टि हुई है यानी कि 55 करोड़ रुपए से ज्यादा की काली कमाई ईडी की टीम को बरामद हुई है। तो चलिए आपको दिखाते हैं, भर्ती घोटाले के आरोपियों यानी भ्रष्टाचार के कथित धन कुबेरों की काली कमाई की तस्वीरों को

टीएमसी विधायक और बंगाल के शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी के बेहद करीबी अर्पिता मुखर्जी के सिर्फ एक फ्लैट से यह 500 और 2000 हजार रुपए के नोटों का पहाड़ बरामद हुआ है। जब बुधवार के दिन ईडी की टीम ने फ्लैट पर छापेमारी की तो इतना सारा पैसा देख वह भी दंग रह गए थे। फ्लैट के अंदर ही करोड़ों रुपए की अकूत दौलत को छिपा कर रखा गया था।

जब ED की टीम पश्चिम बंगाल में शिक्षा भर्ती घोटाले की जांच करते हुए अर्पिता मुखर्जी के एक दूसरे ठिकाने पर पहुंची तो फ्लैट पर ताला लगा हुआ था। ED को चाबी नहीं मिली इसलिए अंदर जाने के लिए ईडी की टीम ने ताला तोड़ दिया। बता दें कि यह फ्लैट उत्तर 24 परगना के बेलघारिया क्लब टाउन में मौजूद था। इसके बाद जब फ्लैट के अंदर ईडी की टीम ने तलाशी शुरू की तो एक के बाद एक नोटों की हरी हरी गड्डियां मिलने लगीं। इतना सारा पैसा बरामद हुआ कि ईडी की टीम ने पांच मशीनें नोट गिनने के लिए मंगवाई।

करीब 30 करोड़ रुपए फ्लैट से बरामद किए गए। इतना ही नहीं बल्कि ज्वेलरी और 5 किलो सोना भी मिला। अगर हम सोने की कीमत की बात करें तो 4.31 करोड़ रुपए बताई जा रही है। इसके अलावा प्रॉपर्टी के कागजात भी बरामद हुए। जब सोसायटी के लोगों को इस बात की जानकारी हुई कि उनके पड़ोस के फ्लैट में इतना सारा धन छिपाया गया था, तो उनके लिए भी यकीन करना काफी मुश्किल हो रहा था।

20 करोड़ कैश को ले जाने के लिए ट्रक भी मंगवाना पड़ा। जहां पर ईडी यानी प्रवर्तन निदेशालय ने छापा मारा था यह अर्पिता का दूसरा फ्लैट है। आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ईडी को अर्पिता मुखर्जी के टालीगंज में मौजूद फ्लैट से 21 करोड़ रुपए बरामद हुए थे यानी कि करीब 50 करोड़ रुपए से ज्यादा कैश ईडी की टीम को अर्पिता के दो घरों से बरामद हो चुके हैं। पार्थ चटर्जी और अर्पिता मुखर्जी 3 अगस्त तक ईडी की हिरासत में हैं।

रेड के अंतिम मिलान की बात की जाए, तो अभी तक 55.43 करोड़ रुपयों से अधिक बरामद हुए हैं। करीब 5 किलोग्राम गोल्ड की रिकवरी बताई जा रही है, जिसमें एक-एक किलो वजन के सोने की तीन छड़ें बरामद हुई हैं। आधा किलो से ज्यादा वजन की दो सोने की चूड़ियां मिली हैं। वहीं एक सोने का पेन भी ईडी की टीम को मिला है। पिछले हफ्ते से चल रही दो छापेमारी में ईडी को अब तक कुल 50.36 करोड़ रुपए कैश और 5.07 करोड़ रुपए की कीमत के गोल्ड मिले हैं।

 

 

 

Exit mobile version