फनी जोक्स : रास्ते में एक खुबसूरत लड़की से एक बुड्ढा टकरा गया.. बुड्ढा – I AM SORRY..
खुश रहना हम सभी के जीवन में उसी तरह जरूरी है जैसे हवा ,पानी और भोजन और कभी-कभी मन खुश रहने के बहाने ढूंढता है क्योंकि हर वक्त इंसान यूंही बिना किसी वजह के खुश नहीं रह सकता और आजकल के इस भागदौड़ भरी जिंदगी में खुश रहना बहुत जरूरी है और इसी बात को ध्यान में रखते हुए आज हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आये हैं जिन्हें पढ़ते ही आपका मन खुश हो जाएगा. तो देर किस बात की आइये शुरू करते हैं हंसने हंसाने का ये खूबसूरत सिलसिला
मैडम- कल तुम कोचिंग नहीं आये, कहां थे?
स्टूडेंट- वो कल हमारे यहां मंदिर में ब्युटीफुल ट्रेजडी
था ना…इसलिए नहीं आ पाया
मैडम- ब्युटीफुल ट्रेजडी से मतलब?
स्टूडेंट- मतलब सुन्दर काण्ड था
मैडम अभी भी सदमें है…
एक लड़के ने नई जगुआर कार खरीदी.
वह अपनी नई गाड़ी दिखाने अपनी गर्लफ्रेंड के घर गया.
गर्लफ्रेंड गाड़ी देखकर बहुत खुश हो गयी और बॉयफ्रेंड
को चूमकर कहा…
गर्लफ्रेंड- अरे वाह, नई कार और वह भी प्यूमा की!
अब तक लड़का ICU में भर्ती है!!!
अध्यापिका- नारी का मतलब क्या होता है?
पिंकी- नारी का मतलब है शक्ति
अध्यापिका- तो फिर पुरुष का मतलब क्या है?
पप्पू- सहन शक्ति
पत्नी (गुस्से में ): मैं घर छोड़ कर जा रही हूँ.
पति (गुस्से में ): हाँ “जान ” छोड़ो अब.
पत्नी : बस आपकी यही “जान ” कहने की आदत ना
हमेशा मुझे रोक लेती है. अब कभी नहीं जाउंगी.
पत्नी पति रात को रजाई में सो रहे थे.
अचानक कमरे में “किट किट” की आवाज आने लगी
पत्नी – उठो देखो चूहा कपड़े कुतर रहा है.
पति – अरे सारी रजाई तूने खींच ली इसलिए
सर्दी में मेरे दांत किटकिटा रहे हैं.
पति : तुम हर बात पर हमेशा मेरा-मेरा करती हो,
तुम्हें हमारा kehna चाहिए
पत्नी कुछ ढूंढ रही होती है अलमारी में….
पति : क्या ढूँढ रही हो ?
पत्नी : हमारा पेटीकोट.
सवाल: विवाह क्या है ?
जवाब: विवाह एक ऐसा गठबंधन है
जिसमें दो व्यक्ति मिलकर उन समस्याओं को सुलझाने का
जीवन भर प्रयास करते है , जो पहले कभी थी ही नही.
मीता (सीमा से)- तुम्हारी हैदराबाद यात्रा कैसी रही?
सीमा (मीता से)- अरे क्या बताऊं। रास्ते में मेरे पति पानी लेने उतरे और गाड़ी चल दी। वह स्टेशन पर ही रह गये।
मीता (सीमा से) मैं समझ रही हूं तुम्हारी पीड़ा। इतने लंबे सफर में तुम्हें प्यासा ही रहना पड़ा।
पत्नी ने उलाहने भरे स्वर में कहा, ‘अगर तुम अक्ल से काम लेते
तो हर महीने इतनी बचत कर लेते कि मेरे लिए कम से कम दो साड़ियां अवश्य खरीद लेते।‘
पति ने मुस्कुरा के जवाब दिया। ‘अगर मैं अक्ल से काम लेता तो
मुझे साड़ियो को खरीदने की कभी नौबत ही नहीं आती।‘
शीला ( रमा से)- तुम्हारे हसबैंड पाइप से चढ़कर
ऊपर अपने घर में क्यों जा रहे है?
रमा (शीला से)- जब तक इनकी टांग का प्लास्टर खुल न जाए,
डॉक्टर ने इन्हें सीढ़ियां चढ़ने उतरने से मना किया है।
लडके वाले- हमें लड़की पसंद है
लड़की वाले- तो फिर शादी कब करनी है?
लडके वाले- पर हमारा लड़का अभी पढ़ाई कर रहा है
लड़की वाले- तो हमारी लड़की क्या किताबें फाड़ देगी?
एक बार एक दामाद जी पहली बार अपने ससुराल गए.
सारा दिन बोर हो गए तो गांव वालों से पूछा…
दामाद- यहां कोई enjoy करने वाली चीज है क्या?
गांव वाले- नहीं भाई, एक थी…वो भी तुम ले गए!
संता- मैं तो दुविधा में फंस गया हूं
बंता- वो कैसे?
संता- यार बीवी के मेकअप का खर्चा बर्दाश्त
नहीं होता और मेकअप के बिना बीवी बर्दाश्त
नहीं होती!!