मजेदार जोक्स :एक बुजुर्ग दम्पत्ति अपनी पत्नी से हर साल ब्याह रचाते थे , पंडित जी ने पूछ लिया – आप ऐसा क्यों करते है ?
कहा जाता है जीवन का आनंद उठाना भी एक कला है और जो व्यक्ति इस कला को सिख गयासमझो वो अपने जीवन में सफल हो गया गया और वही मुक्कदर का सकिंदर कहलाता है और इसीलिएहमे हर परिस्थिति में अपने मन को खुश रखा चाहिए और जब हमारा मन खुश रहता है तब हमारा स्वास्थ भी बढ़िया रहता है और हम बहुत ही एक्टिव रहते हैपर वहीकुछ लोग अपनी सारी जिंदगी सिर्फ तनाव औऱ दुखी होकर गुजार देते हैं। अगर जिंदगी गुजारनी है तो खुशी खुशी गुजारनी चाहिए। हंसते रहेंगे तो जिंदगी वैसे भी हसीन हो जाएगी।ऐसे ही कुछ कोशिश हमारी भी है कि हम आपके लिए कुछ ऐसे जोक ले आएं जिससे आपको हंसी आए और आपका दिन बन जाए। तो चलिए हंसने हंसाने का सिलसिला शुरु करते हैं।
1.लोगो ने एक डॉक्टर को मरीज के पीछे भागते तो
लोगों ने पूछा – क्या हुआ..सर जी ?
डॉक्टर – ऐसा चार बार हो चुका है
ये हुमेसा दिमाग का ऑपरेशन करवाने यहाँ आता है
और…
हमेशा बाल कटवा के ही भाग जाता है!
2.आजकल की जनता यार सीबीआई और सुप्रीम कोर्ट तक का भरोसा नहीं करती
और जब हमारा बचपन था..
हम तो ‘आदा पादा कौन पादा’ करके मुजरिम को पकड़ लिया करते थे
3.राहुल बाबा PM बनेंगे
या सलमान की पहले शादी होगी”
इस बात पर सट्टा खेलते हुए पांच लोग पकड़े गये
पुलिस ने नादान समझकर छोड़ दिया!
4.अपने बीवी से काफी परेशान पति एक दिन एक पंडित जी के पास पहुंचा.
पति- पंडितज बताइये की ये ‘जन्म-जन्म का साथ’ वाली बात सही है क्या?
पंडितजी- हा जी, आई सौ फ़ीसदी सच
पति- मतलब अब मुझे अगले जन्म में यही पत्नी मिलेगी?
पंडितजी- बिलकुल
पति- हे भगवान! तब तो ख़ुद-कुशी करने मे भी कोई फायदा नहीं
5.चिंटू क्लास में बहुत ही हंस रहा था.
पिंटू- कौन हो तुम यार ?
चिंटू- पहले ये तुम बताओ की तुम कौन हो?
पिंटू- अरे मैं मॉनिटर हूं.
चिंटू- तो मैं भाई CPU हूं.
6.गलतफहमी की हदतो देखो भाई
एक आदमी अपनी सेकेट्री से ही इसलिए शादी कर ली… कि
उसे लगा की शादी के बाद भी ये पहले के जैसा ही कहना मानेगी
7.संता अपनी बीमार दादी को मोहल्ले के डॉक्टर के यहाँ दिखाने ले गया
डॉक्टर – दादी अपना मुंह खोलो…
दादी – तो सुनो, हर रोज शाम तुम्हारी बीवी तुम्हारे पड़ोसी से मिलती है!
अब बस करो, इससे ज्यादा मेरा मुंह ना ही खुलवाना
8.शादी में एक आदमी बहुत देर से….
खाना खा रहा था…..किसी ने पूछा- कितना खाओगे?
आदमी बोला- मैं भी खाते-खाते परेशान हो गया हूं….
लेकिन क्या करूं?
कार्ड में लिखा है कि खाना खाने का समय 7:00 से 10:00 तक!!
9.पत्नी (पति से)- Suppose करो.?
अगर मैं आपकी सब बात समझूँ और
सारी बातें मानूँ तो?
पति हंसते-हंसते जमीन पर लोट-पोट हो जाता है
और खुशी से चिल्लाता है
साला मुझसे तो Suppose भी नहीं हो रहा है!
10.- पप्पू, तेरे पापा की तो रसगुल्ले की दुकान है
तेरा खाने का मन नहीं करता??
पप्पू- बहुत मन करता है अंकल लेकिन
पापा गिन कर रखते हैं… इसलिए
बस चूस कर वापस रख देता हूं!
ग्राहक बेहोश!!