कभी 15 साल की उम्र में एकता कपूर करना चाहती थीं शादी, लेकिन पिता की इस शर्त के कारण 47 की उम्र में भी हैं कुंवारी
अपने इस सीरियलों के द्वारा टीवी चैनलों पर अपना अधिकार जमाने वाली एकता कपूर को भला कौन नहीं जानता है। मौजूदा समय में यह किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। एकता कपूर की गिनती टीवी इंडस्ट्री के सबसे सफल प्रोड्यूसर्स में होती है। एकता कपूर ने बहुत कम उम्र से ही अपना टीवी करियर शुरू कर दिया था। उन्होंने टीवी प्रोडक्शन से लेकर फिल्मों तक अपना खूब नाम बनाया है।
एकता कपूर बॉलीवुड के एक बहुत ही प्रतिष्ठित खानदान से हैं, परंतु यह सफलता इन्होंने विरासत में लेने की अपेक्षा खुद अपने बलबूते हासिल की है। एकता कपूर अपनी प्रोफेशनल लाइफ में काफी सफल रही हैं परंतु अगर हम उनकी निजी जिंदगी की बात करें, तो 47 साल की उम्र में भी उन्होंने शादी नहीं की है।
जी हां, आज भी एकता कपूर कुंवारी हैं। लेकिन क्या आपको इस बात की जानकारी है कि एकता कपूर 15 साल की उम्र में ही शादी करना चाहती थीं परंतु अपने पिता जितेंद्र की एक शर्त की वजह से वह आज तक कुंवारी हैं।
15 साल की उम्र में शादी करना चाहती थीं एकता कपूर
भले ही अभी तक एकता कपूर कुंवारी हैं, लेकिन एक समय ऐसा था जब वह सिर्फ 15 वर्ष की आयु में ही शादी करना चाहती थीं। एक बार सालों पहले एक इंटरव्यू के दौरान एकता कपूर ने यह बताया था कि जब उनकी उम्र महज 15 वर्ष की थी, तब उन्हें पार्टी करने का बहुत शौक था और उस दौरान ही वह शादी भी करना चाहती थीं।
पिता की इस शर्त की वजह से आज तक हैं कुंवारी
एकता कपूर ने इंटरव्यू के दौरान यह बताया था कि उन्होंने अपनी शादी करने की इच्छा अपने पिता जितेंद्र को बताई थी। एकता कपूर के पिता ने उनसे कहा था कि या तो शादी कर लो और खूब पार्टी करो जैसा तुम चाहती हो, या फिर मेरे मुताबिक अभी काम करना शुरू कर दो। जब एकता कपूर ने अपने पिता की बात सुनी, तो वह करियर को लेकर काफी सीरियस हो गईं और उन्होंने अपना पूरा ध्यान अपने काम पर लगाया और मौजूदा समय में एकता कपूर एक सफल प्रोड्यूसर्स के रूप में जानी जाती हैं।
एकता कपूर ने इन टीवी सीरियल को बनाया
आपको बता दें कि एकता कपूर ने कई कई सोप ओपेरा, टेलीविजन सीरीज और फिल्मों को प्रोड्यूस किया है। उनके सोप ओपेरा जिनमें हम पांच, क्योंकि सास भी कभी बहू थी, कहानी घर घर की, कसौटी जिंदगी की, काव्यंजलि, कभी सौतन कभी सहेली, कहीं तो होगा, किस देश में है मेरा दिल, कसम से, कुसुम, कुटुंब, बंदिनी, कितनी मोहब्बत है, तेरे लिए, प्यार की ये एक कहानी, परिचय-नई जिंदगी के सपनों का, गुमराह, एंड ऑफ इनोसेंस, क्या हुआ तेरा वादा, पवित्र रिश्ता, बड़े अच्छे लगते हैं आदि हैं।
एकता कपूर का बॉलीवुड में भी जलवा है। एकता कपूर ने बॉलीवुड फिल्मों के प्रोडक्शन में 2001 में आई फिल्म “क्योंकि मैं झूठ नहीं बोलता” से कदम रखा था। इसके बाद उन्होंने “शूटआउट एट लोखंडवाला”, “वंस अपॉन अ टाइम इन मुंबई”, “द डर्टी पिक्चर”, “रागिनी एमएमएस”, “शोर इन द सिटी”, “क्या कूल हैं हम” जैसी फिल्मों का निर्देशन किया है।