मुंबई लोकल में चॉकलेट बेच मेहनत कर दो वक्त की रोटी कमा रही बुजुर्ग महिला, दिल पिघला रहा Video

सोशल मीडिया पर आए दिन कई तरह के वीडियो देखने को मिल जाते हैं। कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिसे देखने के बाद यूजर्स का दिल बेहद खुश हो जाता है परंतु कुछ वीडियो बेहद भावुक करने वाले भी होते हैं। कुछ वीडियो ऐसे होते हैं जो जीवन की असलियत बयां करते नजर आते हैं और यूजर्स के दिलों को बेचैन कर देते हैं।

इसी बीच हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक बुजुर्ग महिला की जीवन जीने की जद्दोजहद को देखकर आपका मन बेहद भावुक हो जाएगा।

जैसा कि हम सभी लोग जानते हैं इंटरनेट पर वीडियो की भरमार है। रोजाना ही तरह तरह के वीडियो अपलोड किए जाते हैं, जो वीडियो मजेदार होते हैं वह देखते ही देखते वायरल हो जाते हैं। वहीं कुछ वीडियो इतने इमोशनल कर देने वाले होते हैं कि लोग देखने के बाद भावुक हो जाते हैं। इस तरह के वीडियो भी सोशल मीडिया पर अक्सर वायरल होते रहते हैं।

जो वीडियो सामने आया है, उसमें एक बुजुर्ग महिला जीवनयापन करने के लिए कड़ी मेहनत करती हुई नजर आ रही है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि बुजुर्ग महिला मुंबई की लोकल ट्रेन में चॉकलेट बेचती हुई नजर आ रही है, जिसे देखकर हर किसी का दिल जीवन में मिलने वाले कठिनाइयों के सच को देख पसीज गया है।

लोकल ट्रेन में चॉकलेट बेच रही बुजुर्ग महिला

आप लोग वीडियो में देख सकते हैं कि एक बुजुर्ग महिला दिख रही है। उस बुजुर्ग महिला के हाथ में चॉकलेट का बॉक्स भी है, जिसे लेकर लोकल ट्रेन में हर एक यात्री से चॉकलेट खरीदने की गुहार लगाती नजर आ रही है। इस दौरान बुजुर्ग महिला के चेहरे पर नजर आ रही मुस्कान ने सोशल मीडिया यूजर्स को हैरत में डाल दिया है।

वीडियो को देखने के बाद अंदाजा लगाया जा सकता है कि बुजुर्ग होने के बावजूद भी आराम के बजाय वह महिला इस उम्र में कमाने निकली है। इस पर भी वह नहीं टूटी, बल्कि उसके चेहरे पर मुस्कान साफ-साफ देखी जा सकती है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। बुजुर्ग महिला के चेहरे पर खिली हुई मुस्कान ने सोशल मीडिया यूजर्स का दिल जीत लिया है।

वीडियो हो रहा जमकर वायरल


आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर मूल रूप से इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए मोना एफ खान के इस वीडियो को दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने ट्विटर पर फिर से साझा किया है। फिलहाल, इस वीडियो को शेयर करने के साथ ही स्वाति मालीवाल ने कैप्शन में यह लिखा है कि “किसी की ज़िंदगी आराम है, संघर्ष किसी की ज़िंदगी का नाम है। ये महिला और इनके जैसे हज़ारों लोग जो मेहनत कर दो वक्त की रोटी कमाते हैं, हो सके तो उनसे सामान ज़रूर खरीदें।”

वहीं सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को एक लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है। इस वीडियो को देखने के बाद यूजर्स अपनी अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं।