जैसा कि हम सभी लोग जानते हैं जीवन में बचत करना बहुत ही जरूरी है। इंसान की आमदनी चाहे कितनी भी ज्यादा क्यों ना हो, परंतु अगर इंसान के अंदर बचत करने की आदत नहीं है, तो उसे समय-समय पर अनेकों कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। अक्सर देखा गया है कि कई लोग होते हैं जो पैसा होने पर खूब खर्चा करते हैं और अपना सारा धन इधर-उधर खर्च कर देते हैं लेकिन जब उन्हें आगे चलकर पैसों की जरूरत पड़ती है तो उनके हाथ में बिल्कुल भी पैसा नहीं बचता है। ऐसे में उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ता है।
वहीं कुछ लोग ऐसे होते हैं जिनकी आमदनी भले ही कम हो, लेकिन वह भविष्य के लिए कुछ ना कुछ पैसा जोड़कर रखते हैं, जो उनके बहुत काम आता है। जैसा कि हम लोग जानते हैं आजकल लोग किसी भी चीज की खरीदारी करते हैं, तो वह सबसे पहले यह देखते हैं कि उस सामान पर कितना डिस्काउंट मिल रहा है। आजकल ज्यादातर लोग ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर ही चीजें खरीदते हैं, क्योंकि यहां पर अच्छे और महंगे आइटम्स पर भारी छूट मिल जाती है।
लेकिन क्या आप जानते हैं कि केवल ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर ही नहीं बल्कि कई जगहों पर भी तरह-तरह के अच्छे और महंगे आइटम्स पर अच्छा डिस्काउंट मिलता है? जी हां, कुछ खास फेयर (मेले) लगते हैं, जिनमें कई तरह के आइटम्स पर भारी डिस्काउंट मिलता है। इसी तरह का एक फेयर दिल्ली में लगा हुआ है। तो चलिए आपको इस फेयर की डिटेल बताते हैं।
29 अगस्त तक मेगा ट्रेड फेयर
आपको बता दें कि दिल्ली के ओखला में मौजूद एनएसआइसी प्रदर्शनी मैदान (एग्जिबिशन ग्राउंड) पर एक खास मेला लगा है, यह मेला पिछले कुछ दिनों से लगा हुआ है। यह मेला इंटरनेशनल मेगा ट्रेड फेयर है, जिसकी शुरुआत 19 अगस्त से हुई हुई थी यानी कि यह फेयर 19 अगस्त को शुरू हो चुका है और इसकी अंतिम तारीख 29 अगस्त है यानी कि 29 अगस्त तक फेयर में शानदार प्रोडक्ट खरीदने का मौका आपके पास कुछ दिन के लिए है। बता दें बंगाल चैंबर और जीएस मार्केटिंग की तरफ से इस फेयर का आयोजन किया गया है। यह प्रदर्शनी जीएस मार्केटिंग की 239वीं प्रदर्शनी है।
बिक्री के लिए 50 हजार से ज्यादा हैं आइटम्स
इस प्रदर्शनी में भारत और विदेशों के लगभग 50 हजार यूनिक प्रोडक्ट्स पेश किए गए हैं। इतना ही नहीं आयोजकों को इन प्रोडक्ट्स की कैटेगरीयों में कई तरह के पुरस्कार से सम्मानित भी किया गया है। आयोजकों का कहना है कि यह प्रदर्शनी व्यापार के जबरदस्त अवसर प्रदान करती है। यह संयुक्त उद्यमों और क्रेता विक्रेता बैठकों के अवसर सहित अन्य व्यवसायिक संभावनाओं के लिए एक उत्कृष्ट अवसर प्रदान करता है।
50% से 70% तक डिस्काउंट
दिल्ली के इस फेयर से आप चाहे तो कई तरह के प्रोडक्ट्स खरीद सकते हैं। इसमें इलेक्ट्रॉनिक आइटम, फैशन, खाने पीने की चीजें, फर्नीचर, घर सजाने की चीजें, पीतल के समान और बर्तन के अलावा ढेरों अन्य उपकरण काफी सस्ते रेट में खरीदे जा सकते हैं और सबसे खास बात यह है कि आपको इन सारे प्रोडक्ट्स पर 50 फ़ीसदी से 70 फ़ीसदी तक डिस्काउंट मिलेगा।