नहीं मिली एंबुलेंस तो बीमार पिता को ठेले पर अस्पताल ले जाने पर विवश हुआ बच्चा, रुला देगा ये वायरल Video

सोशल मीडिया एक ऐसी जगह है, जहां पर हमें रोजाना ही कोई ना कोई वीडियो वायरल होता हुआ देखने को मिल जाता है। कुछ वीडियो लोगों को हंसाते हैं तो कुछ वीडियो ऐसे भी होते हैं जिन्हें देखकर हर किसी की आंखें नम हो जाती हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर हर कोई इमोशनल हो गया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक छोटा सा बच्चा अपने बीमार पिता को इलाज के लिए अस्पताल ठेले पर ले जाता हुआ नजर आ रहा है।

दरअसल, यह वीडियो मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले से सामने आया है। वीडियो में 6 साल का एक मासूम लड़का अपने बीमार पिता को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल, लकड़ी के ठेलागाड़ी में धकेलेता ले जाता हुआ नजर आ रहा है। इस घटना ने सिस्टम पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं। यहां तक की प्रदेश में कम आमदनी वाले परिवारों को एंबुलेंस मुहैया कराने में विफल होने का आरोप भी अधिकारियों पर लगाया गया है।

नहीं मिली एंबुलेंस

मिली जानकारी के अनुसार सोशल मीडिया पर जिस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है वह सिंगरौली जिले के बलियारी कस्बे का है। ऐसा बताया जा रहा है कि परिवार ने एक घंटे से भी अधिक समय तक एंबुलेंस का इंतजार किया था परंतु एंबुलेंस नहीं आई तो परिवार की उम्मीद टूटने लगी। इसके बाद लड़के ने अपने पिता को ठेले पर अस्पताल ले जाने का फैसला ले लिया। वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लड़का टी-शर्ट और नीली जींस पहने हुए नजर आ रहा है।

वीडियो में लड़का ठेले की स्पीड को कंट्रोल करता हुआ उसे अस्पताल की तरफ आगे बढ़ा रहा है। वहीं वीडियो में देखा जा सकता है कि दूसरी छोर से उसकी मां ठेले को धक्का देती नजर आ रही है। ऐसा बताया जा रहा है कि लड़के ने तीन किलोमीटर तक ठेले को इसी तरह धकेला था। जब इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो उसके बाद सिंगरौली जिला प्रशासन ने इस मामले पर संज्ञान लिया और जांच शुरू कर दी।

यहां देखें वीडियो


आपको बता दें कि घटना का यह वीडियो 11 फरवरी को तब सामने आया था जब पड़ोसियों ने लकड़ी की गाड़ी पर बीमार शख्स को लेटे हुए और बच्चे और उसकी मां को लकड़ी की गाड़ी को चलाते हुए देखा। इसी दौरान लोगों ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया, जो अब काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को पोस्ट करने के साथ ही लिखा “शायद मध्य प्रदेश की एंबुलेंस गरीबों के लिए नहीं है, इसलिए मरीज़ को ठेले पर लिटाकर अस्पताल ले जाया जा रहा है!! वीडियो मे मरीज़ की पत्नी और बेटे ठेले को धक्का लगाकर ले जा रहे है!”

अब सवाल यह उठता है कि सारी सुविधाएं होने के बावजूद जरूरतमंदों तक यह समय पर क्यों नहीं पहुंचाई जाती है। हालांकि मध्य प्रदेश में पहले भी इस तरह की घटनाएं देखने को मिल चुकी हैं, जिनमें लोग, बीमार लोगों या गर्भवती महिलाओं को अस्पताल में इसी तरह से लाते नजर आए हैं।