मशहूर एक्टर गोविंदा से कई गुना ज्यादा हैंडसम दिखता है उनका बेटा, यकीन न हो तो तस्वीरें देख लें
गोविंदा ने 1992 की फिल्म शोला और शबनम में एनसीसी कैडेट की भूमिका निभाई थी, इस फिल्म में उन्होंने दिव्या भारती के साथ काम किया था। गोविंदा ने बहुत सी कॉमेडी फिल्मो में हीरो की भूमिका भी निभाई है, जिनमे मुख्य रूप से फिल्म आँखे (1993), राजा बाबु (1994), कुली नं. 1 (1995), हीरो नं. 1 (1997) और हसीना मान जाएँगी (1999) इत्यादि फिल्में शामिल है। इतनी सफलताओ के बाद भी गोविंदा के लाइफ में वो भी मोड़ आया जब उनकी सारी फिल्में फ्लॉप होने लगी|
इसके बाद उन्होंने फिल्म अक्षय कुमार के साथ भागम भाग (2006), सलमान खान और कैटरीना कैफ के साथ पार्टनर (2007), लाइफ पार्टनर (2007), लाइफ पार्टनर (2009) जैसी बहुत सी सफल फिल्मे की। इसके बाद सन 2015 में उन्होंने जी-टीवी के डांस रियलिटी शो, डांस इंडिया डांस सुपर मॉम सीजन 2, मिथुन चक्रवर्ती की जगह पर जज की भूमिका भी निभाई थी। वैसे गोविंदा ने अपने जीवन में बहुत नाम कमाया हैं|
इसके अलावा उन्होने राजनीति में भी अपना हाथ आजमाया और उन्होने 2004 में 14वे लोकसभा चुनाव में भारत के महाराष्ट्र के उत्तर मुंबई क्षेत्र से संसद भवन के सदस्य के रूप में नियुक्ती पायी। लोकसभा चुनाव में उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के राम नाइक को पराजीत किया था। इस तरह गोविंदा राजनीति से भी जुड़े थे|