बॉलीवुड सितारे अक्सर ही फिल्मों की रिलीज के पहले या पर्सनल लाइफ के असमंजस को लेकर धार्मिक स्थलों पर मन्नत मांने जाते हैं. सितारों की ऐसी की एक पसंदीदा जगह है अजमेर शरीफ की दरगाह. यहां अक्सर ही सितारे सिर पर चादर रखकर दरगाह पर चढ़ाने आते रहते हैं. देश विदेश के लोगों में इस दरगाह में खूब आस्था है. बॉलीवुड सितारों के साथ ही बड़े बड़े राजनेता भी यह चादर चढ़ाने आते है. आइए देखिए ऐसे ही कुछ सितारों की तस्वीरें जो मुसीबत में अजमेर शरीफ को याद कर निकल पड़े चादर चढ़ाने. बता दे की दरगाह अजमेर शरीफ राजस्थान के अजमेर जिले में स्थित है.
करीना कपूर खान
अभिनेत्री करीना कपूर खान अपनी शादी के बाद सिर पर चादर लेकर अजमेर शरीफ की दरगाह पहुंची थीं. करीना की उस वक्त तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं.
प्रियंका चोपड़ा
अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा भी बेहद धार्मिक हैं. प्रियंका भी देश भर में तमाम धार्मिक स्थलो के दर्शन कर चुकी हैं जिसमें अजमेर शरीफ की दरगाह एक है.
दीपिका पादुकोण
अभिनेत्री दीपिका पादुकोण भी वैकेशन के साथ-साथ मंदिर और गुरुद्वारे जाती रहती हैं. दीपिका ने भी अपने करियर के शुरुआती दिनों में अजमेर शरीफ पर चादर चढ़ाई थी. वे अकेले ही भीड़ में चादर चढ़ने पहुंची थी.
कंगना रनौत
अभिनेत्री कंगना रनौत एक नहीं बल्कि एक से ज्यादा बार अजमेर शरीफ दरगाह पर चादर चढ़ा चुकी हैं. इसके साथ ही कंगना ने देश भर के कई मंदिरों में माथा टेका है और पूरा अर्चान की है.
कैटरीना कैफ
कहने के लिए कटरीना विदेशी मूल की है मगर कटरीना कैफ भी अब पूरी तरह से भारत के रंग में रंग चुकी हैं. कैटरीना कैफ को कई बार अजमेर में माथा टेकने जाते हुए देखा जा चुका है.
उर्मिला मातोंडकर
फिल्मों से राजनीति का रुख करने वाली अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर भी अजमेर शरीफ दरगाह पर चादर चढ़ा चुकी हैं. वे है मराठी मगर उनका मानना है आस्था धर्म नहीं देखती है.
अक्षय कुमार-सोनाक्षी सिन्हा
इस लिस्ट में अक्षय और सोनाक्षी भी पीछे नहीं हैं. दरअसल फिल्म ‘वंस अपॉन ए टाइम इन मुंबई दोबारा’ की रिलीज से पहले अक्षय कुमार और सोनाक्षी सिन्हा अजेमर शरीफ पर माथा टेकने और आशीर्वाद लेने गए थे.
शाहरुख खान
बता दें कि शाहरुख खान अजमेर शरीफ पर बेहद भरोसा करते हैं. शाहरुख खान ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि वो अपनी मां के साथ दुआ करने के लिए अजमेर शरीफ गए थे. शाहरुख खान का मानना है कि अजमेर शरीफ की दुआएं हमेशा उनके साथ रहती हैं.
अमिताभ बच्चन
अमिताभ बच्चन भी सर पर चादर रखे अजमेर शरीफ पर चढ़ाने पहुंचे थे. पिता के बाद अभिषेक बच्चन का नाम भी शामिल है जो अजमेर शरीफ की दरगाह पर दुआ करने के लिए पहुंच चुके हैं.