Site icon NamanBharat

केवल 7 महीनों में ही ये 8 सितारे कह गए दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा, एक ने रुलाया पूरे भारत- पाकिस्तान को

साल 2021 भी बॉलीवुड के लोगो के लिए अच्छा साबित नहीं हो रहा है. बता दे कि 2020 में भी हमने कई स्टार्स खोया है और इस साल भी यही देखने को मिल रहा है. फैंस और परिवार अपने दिल के टुकड़े को खोने कि वजह से गहरे सदमे है. बता दे की बीते कुछ महीनों में हमने कई सेलिब्रिटीज को खोया है जिससे गम का माहौल है. आइए कुछ ऐसे ही सेलिब्रिटीज के बारे में जानते है.

राजीव कपूर

बॉलीवुड के कपूर खानदान के तीन भाइयों में से एक राजीव कपूर का निधन 9 फरवरी 2021 में हो गया था. बता दे की उनके भाई ऋषि कपूर भी साल 2020 में गुजर गए है. अपने दोनो भाइयों को खो देने के बाद रणधीर कपूर बिल्कुल अकेले पड़ चुके है. राजीव का निधन 58 साल में हार्ट अटैक से सो गई थी. उन्होंने बॉलीवुड मे फिल्म ‘राम तेरी गंगा मैली’ से बहुत प्रसिद्धि मिली.

संदीप नाहर

बॉलीवुड अभिनेता संदीप नाहर भी 15 फरवरी को इस दुनिया से चल बसे थे. दरअसल संदीप नाहर ने अपने घर पर खुदकुशी कर ली जिससे सब हैरान रह गए थे. गौरतलब है कि खुदकुशी से पहले संदीप नाहर ने अपने फेसबुक पर एक सुसाइड नोट और वीडियो को भी साझा किया था. उन्होंने विडिओ में अपनी पत्नी को जिम्मेदार ठहराया और साथ ही बॉलीवुड में राजनीति का भी जिक्र किया था.

तारिक शाह

अभिनेता और निर्देशक तारिक शाह भी इसी वर्ष 3 अप्रैल को दुनिया को अलविदा कह दिया. उन्होंने ‘बहार आने तक’, ‘गुमनाम है कोई’ और ‘मुंबई सेंट्रल’ जैसी फिल्मों में शानदार अभिनय किया था. बता दे कि तारिक शाह पिछले करीब 2 साल से किडनी की समस्याओं से जूझ रहे थे और डायलिसिस पर थे.

शशिकला

अभिनेत्री शशिकला बॉलीवुड के उन चुनिंदा लोगों में से है जिन्होंने 100 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया था. हिंदी फिल्मों में शशिकला के अहम योगदान के लिए उन्हें 2007 में पद्म श्री और 2009 में लाइफटाइम एचीवमेंट अवॉर्ड से नवाजा गया. उनका देहांत इसी वर्ष 4 अप्रैल को हो गया था.

रिंकू सिंह

कोरोना वायरस का कहर बॉलीवुड में भी देखने को मिला था. उन्हीं में से एक है रिंकू सिंह जिनका देहांत कोरोना संक्रमण से हुआ था. बता दे की ‘ड्रीम गर्ल’ में आयुष्मान खुराना के साथ काम कर चुकीं है. उन्होंने पर्दे पर फिल्म के साथ ही अमेजन प्राइम के शो ‘हेलो चार्ली’ में भी नजर आईं थी.

तरला जोशी

रिंकू सिंह के जाने के ठीक दो माह बाद टीवी दिन्सुट्री को एक और हैरान कर देने वाली ख़बर मिली कि अब तरला जोशी ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है. असल में तरला जोशी मशहूर सीरियल ‘एक हजारों में मेरी बहना है’ में बड़ी बीजी बन कर पॉपुलर हुई थीं. उनका हार्ट अटैक के चलते 6 जून को देहांत हो गया था. जिसके बाद कईं टीवी सेलेब्स ने सोशल मीडिया पर उनके जाने का दुःख प्रकट किया था.

दिलीप कुमार

अभिनेता दिलीप कुमार का बीते 7 जुलाई को निधन हो गया. पूरा बॉलीवुड इस खबर से शोक में था. बता दे कि दिलीप पाकिस्तान से है इसीलिए उनके जाने से सरहद पर भी शोक का माहौल था. वे दरअसल लंबे समय से बीमार चल रहे थे.

सिद्धार्थ शुक्ला

टीवी इंडस्ट्री का सबसे बड़ा नाम सिद्धार्थ शुक्ला का है जोकि अब इस दुनिया में नहीं रहे हैं. महज़ 40 साल की उम्र में ही सिद्धार्थ शुक्ला का हार्ट अटैक के चलते निधन हो गया है. वह 2 सितंबर की सुबह हम सब को हमेशा के लिए छोड़ कर चले गए थे. उन्होंने ‘बालिका वधु’ में काम किया था. लेकिन उन्हें उनकी असली पहचान बिग बॉस 13 ने दिलवाई थी जिसके वह विनर भी रहे थे.

 

Exit mobile version