संघर्षों के दिनों में भारती सिंह को झेलना पड़ा शारीरिक शोषण, बोलीं- गलत तरीके से छूते थे लोग
मौजूदा समय में ऐसे बहुत से कॉमेडियन हैं, जिन्होंने अपनी बेहतरीन कॉमेडी से अच्छी खासी पहचान बनाई है। उन्हीं में से एक नाम भारती सिंह का आता है। आज कॉमेडियन भारती सिंह किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। उन्होंने अपनी मेहनत और कठिन संघर्ष से एक अलग ही पहचान बनाई है। जब भी भारती पर्दे पर आती हैं वह अपनी कॉमेडी से लोगों को हंसने पर मजबूर कर देती हैं। आज भारती सिंह जिस मुकाम पर कड़ी हैं, वहां तक पहुंचने के लिए उन्होंने बहुत से परेशानियों का सामना किया है। आपको बता दें हाल ही में भारती सिंह ने अपने संघर्ष के दिनों के बारे में कुछ खुलासे किए हैं, जिसको सुनकर हर कोई हैरान हो गया।
आपको बता दें कि भारती सिंह ने अपनी निजी जिंदगी से जुड़े हुए कई रहस्य साझा किए हैं, जिनके बारे में शायद ही कोई होगा जिसको मालूम हो। भारती सिंह ने कठिन संघर्षों के बाद कामयाबी पाने में सफल हो पाईं हैं और कॉमेडियन की कहानी किसी प्रेरणा से कम नहीं हैं। भारती सिंह ने बताया कि किस तरह से वह अपने करियर के शुरुआती दिनों में अपनी मां के साथ सेट पर जाया करती थीं। इसके पीछे उन्होंने एक ख़ास वजह बताई थी।
भले ही भारती सिंह के चेहरे पर हमेशा हंसी रहती है परंतु वह अपने अंदर दुखों का तूफान लिए फिरती रहती हैं। हाल ही में भारती सिंह ने एक शो में खुलकर अपना दर्द बताया। दरअसल, भारती सिंह हाल ही में मनीष पॉल के एक नए शो में बतौर गेस्ट पहुंची थीं और इस दौरान उन्होंने अपने जीवन से जुड़े हुए बहुत से खुलासे किये हैं, जिसको सुनकर हर कोई आश्चर्यचकित हो गया था। भारती सिंह ने बताया कि वह शोज में अपनी मां के साथ जाया करती थीं। उन्होंने बताया कि लोगों द्वारा किए गए एक्शन्स को कई बार समझ नहीं पाती थीं और मां के साथ लगभग हर शोज में जाया करती थीं।
उन्होंने कहा कि “मेरी मां मेरे साथ शोज में जाती थीं। उस समय पिता यंग टैलेंट के साथ ट्रेवल करते थे लेकिन मेरे साथ मां करती थीं। लोग कहते थे कि आंटी चिंता मत करिए, हम आपका ध्यान रखेंगे। मुझे मॉडर्न चीजों के बारे में बहुत कम जानकारी थी। किसी ने मेरी कमर पर हाथ रगड़ा, मुझे नहीं पता चला कि यह लड़कियों के लिए गलत तरह से छूना माना जाता है।
उन्होंने बताया कि “जो कॉर्डिनेटर्स जो आपको पैसे देते हैं, आपके कमर पर हाथ रगड़ते हैं। मैं जानती हूं कि यह अच्छी फीलिंग नहीं होती, लेकिन वह मेरे अंकल समान हैं। वह गलत नहीं हो सकते, मुझे लगता था कि मैं गलत हूं और वह सही हैं। मैं उस समय नहीं जानती थी कि यह चीजें खराब होती हैं।
भारती सिंह ने आगे बताया कि “भगवान ने हर महिला को एक पावर दी है, जिसमें वह समझ सकती है कि सामने वाले इंसान की इंटेंशन क्या है? जब किसी के इरादे ठीक नहीं लगते हैं तो महिला को पता चल जाता है। मुझे अब लगता है कि मैं बेवकूफ हूं, जो इन चीजों को समझती ही नहीं थी।” उन्होंने बताया कि “उस समय के दौरान करियर के शुरुआत में मुझे इसके खिलाफ बोलने की मेरे अंदर हिम्मत नहीं थी। उन्होंने कहा कि मैं अब अपने बारे में आवाज उठाना जानती हूं। अपनी बॉडी के लिए लड़ाई करना जानती हूँ। लड़ाई करने की मेरे अंदर हिम्मत आ गई है।