Site icon NamanBharat

जब टीवी की इस फेमस देवर-भाभी जोड़ी ने चुपके से रचा ली थी शादी, देखें कपल की Unseen तस्वीरें

अक्सर टीवी के कलाकार अपने को-एक्ट्रेस या को-एक्टर को जीवनसाथी चुन लेते हैं. उन्हें आपस में प्यार हो जाता है. फिर साथ रहने का फैसला कर शादी के बंधन में बंध जाते हैं. टीवी एक्ट्रेस मौली गांगुली और एक्टर मजहर सईद भी उन्हीं कलाकारों में से एक हैं. इन दोनों को छोटे पर्दे पर खूब पसंद किया जाता है, इनकी एक्टिंग के लोग कायल हैं. एक्टिंग के अलावा इनकी रियल लाइफ लव स्टोरी भी दिलचस्प रही है. यह दोनों को-आर्टिस्ट थे. बता दें ये कपल टीवी क्वीन एकता कपूर के शो “कहीं किसी रोज” में एक साथ नजर आए थे, वैसे तो टीवी शो में इस कपल ने देवर-भाभी का रोल निभाया था लेकिन रियल लाइफ में इन दोनों ने शादी की और फिर पति पत्नी बन गए थे. मौली गांगुली और मजहर की साल 2010 में शादी हुई थी.

आपको बता दें इस कपल की पहली मुलाकात टीवी शो “कहीं किसी रोज” के सेट पर हुई थी. वहीं से दोनों के प्यार की शुरुआत हुई हालांकि इस शो में दोनों ही एक-दूसरे के अपोजिट नहीं थे, बल्‍क‍ि इनका रोल देवर भाभी के रिश्ते का था.

दोनों जब पहली बार मिले थे तो मजहर चिकन बिरयानी के शौकीन सईद थे तो वहीं मौली गांगुली शाकाहारी थीं. ख़ास बात यह है कि अलग-अलग धर्मों के होने के बावजूद दोनों के रिश्ते पर इसका कोई असर नहीं पड़ सका. दोनों ने एक दूसरे को चुनने का फैसला किया.

दरअसल इस शो में साथ काम करते करते दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया था. कई सालों तक दोनों ने डेटिंग भी की और फिर शादी भी रचा ली. बता दें 15 अक्तूबर 2010 को दोनों कोलकाता में दुर्गा पूजा के लिए गए थे. वहीं अचानक दोनों ने शादी करने का फैसला कर शादी कर ली. अगर खबरों की मानें तो दोनों ने मुंबई से शाम 5.30 बजे कोलाकाता के लिए फ्लाइट ली और कोलकाता में रात 9 बजे तक शादी भी रचा ली थी.

दरअसल अपनी शादी के बाद मौली ने बताया था कि हमने एक दम सिपंल तरीके से शादी की थी क्योंकि हम दोनों शादी के गैर-जरूरी समारोह के पक्ष में नहीं थे. इन्होंने अचानक ही शादी का फैसला कर लिया था और बिना किसी फंक्शन के शादी करने का मन बना लिया था.

बता दें ये कपल साल 2009 में टीवी शो नच बलिए 4 में भी साथ नजर आए थे. ये शो तो नहीं जीत पाए लेकिन फैन्‍स का दिल खूब जीत कर गए. इनको खूब पसंद किया गया. टीवी शो के ये कपल अपनी एक्टिंग से लोगों के दिलों पर राज करते हैं.

Exit mobile version