60 दशक की इन फेमस अभिनेत्रियों का बदल चुका है अब लुक, देखें इनकी लेटेस्ट तस्वीरें

ऐसा कहा जाता है की 60 के दशक में सिर्फ एक्टर्स का ही दबदबा था. लेकिन उस दौर में भी ऐसी कई अभिनेत्रियां रही, जिन्होने अपनी चमक से पर्दे को बरसों तक रोशन रखा. उनमें वहीदा रहमान, सायरा बानो, आशा पारेख, माला सिन्हा और वैजंयती माला जैसे अभिनेत्रियों ने उस दौर के मेल एक्टर्स को कड़ी टक्कर दी थी. हांलाकि अब यह सभी अभिनेत्रियां पर्दे से गायब हैं और इनकी उम्र भी काफी हो चुकी है. चलिए आपको बताते हैं इनके बारे में:-

वहीदा रहमान

बता दें 60 के दशक में वहीदा रहमान इंडस्ट्री की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस थीं. अदब, अदा और अदाकारी के संगम ने वहीदा रहमान को हिंदी फिल्मों की सबसे चहेती अभिनेत्री बनाया था. 82 साल की हो चुकी वहीदा रहमान काफी बदल गई हैं, लेकिन सौम्यता और सादगी देख आज भी हर कोई उनका दीवाना हो जाता है. वहीदा रहमान फिल्मों से दूर हो गई हैं, लेकिन अपनी दोस्तों आशा पारेख और हेलन के साथ वह अक्सर देखती है.

आशा पारेख

अदाकारी और खूबसूरती से हर किसी को अपना दीवाना बनाने वाली मशहूर एक्ट्रेस आशा पारेख के आज भी लाखों चहेते हैं. 60 और 70 के दशक में आशा इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रे्स में से एक थीं. हर कोई उनके पीछे दीवाना था. आशा पारेख ने फिल्मों में काम करना बंद कर दिया है, लेकिन उन्हें अक्सर बॉलीवुड इवेंट्स और अवॉर्ड्स शोज़ में देखा जाता है. 77 साल की आशा आज भी खूबसूरत लगती है.

वैजयंती माला

60 के दशक में वैजयंती माला इंडस्ट्री की बेहतरीन अदाकारा थी वैजयंती माला ना सिर्फ खूबसूरत थीं, बल्कि वह बेहतरीन एक्टर और डांसर भी थी. उस दौर में वैजयंती माला सभी की तारीफें बटोरतीं थी, लेकिन आज उम्र ने उन को इतना बदल लिया है, कि पहचानना मुनाफा हो जाता है.

माला सिन्हा

ये बॉलीवुड की वो एक्ट्रेस रही जो खूबसूरत भी थी और एक्टिंग में भी अव्वल रही. करीब 40 सालों तक माला ने फिल्मों में काम किया. 100 से ज्यादा फिल्मों में काम करने वाली माला ने कई यादगार रोल्स किए. अब 83 साल की हो चुकीं माला और लंबे वक्त से फिल्मों से दूर हैं, अक्सर अपने घर पर ही रहती हैं.

शर्मिला टैगोर

बता दें 60 और 70 के दशक में शर्मिला टैगोर का जादू सिल्वर स्क्रीन पर खूब चला. भारतीय अभिनेत्री की छवि को बदलने का श्रेय भी शर्मिला को ही जाता है. 1966 में जब शर्मिला टैगोर ने फिल्मफेयर मैग्ज़ीन के लिए पहली बार बिकनी पहनी तो उनकी बोल्डनेस देख हर कोई हैरान रह गया. 1967 में फिल्म An Evening In Paris में स्विम सूट पहने दिखीं थी. शर्मिला ने अपनी एक्टिंग से भी खूब तारीफे बटोरी थी. फिलहाल वह सोशल लाइफ से दूर है.

हेलेन

एक्ट्रेस हेलेन हिंदी सिनेमा में कई बेहतरीन और सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुकी हैं. वह हिंदी सिनेमा की पहली आइटम डांस गर्ल के रूप में उभरी थी. हेलेन ने साठ के दशक की मशहूर गायिका गीता दत्त के कई बेहतरीन गानों पर अपनी परफोर्मेंस दी थीं. बता दें हेलेन मशहूर फिल्म लेखक सलीम खान की दूसरी पत्नी हैं. हेलेन फिल्मों से दूरी बना चुकी हैं, लेकिन वह अक्सर खान खानदान की होने वाली पार्टीज़ में दिख जाती हैं.