टीवी पर नार्मल शोज़ से ज्यादा रियलिटी शोज़ का क्रेज़ भारतीय जनता में अधिक है. आए दिन कोई न कोई नया रियलिटी शो रिलीज़ किया जा रहा है जोकि दर्शकों को अपनी और आकर्षित करता है. वहीँ इन शोज़ की एक खासियत और होती है कि इन्हें जज करने के लिए बेहतरीन अभिनेता/अभिनेत्रियाँ या फिर गायक चुने जाते हैं. कुल मिला कर कोई भी रियलिटी शो अच्छे जज के बिना अधुरा सा लगता है. वहीँ यह जज अपने यूनिक स्टाइल से शो की टीआरपी में भी इजाफा करते हैं. लेकिन बहुत से शोज़ ऐसे हैं जिसमे रातोंरात जज बदल दिये गए थे. इसके पीछे का कारण क्या था, यह बहुत कम लोग ही जान पाते हैं. तो आज के इस पोस्ट में हम आपको कुछ ऐसे शोज़ और उनके जजों से रूबरू करवा रहे हैं, जिन्हें सीजन के बीचों-बीच ही रिप्लेस कर दिया गया था.
शिल्पा शेट्टी
इन दिनों सोशल मीडिया हो या फिर अखबारों की सुर्खियां, हर जगह शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा का नाम देखने को मिल रहा है. बता दें कि हाल ही में मुंबई पुलिस ने राज कुंद्रा को अश्लील वीडियो बनाने और अपलोड करने के कारण गिरफ्तार कर लिया है. इसके बाद से ही लोग तरह-तरह के सवाल शिल्पा शेट्टी पर उठाते हुए नजर आ रहे हैं. बता दे कि शिल्पा शेट्टी इन दिनों ‘सुपर डांसर फॉर’ की शूटिंग कर रही थी. वह इस शो में बतौर जज नजर आ रही थी. लेकिन अब खबरों की मानें तो उन्हें शो में रिप्लेस कर दिया गया है और उनकी जगह पर करिश्मा कपूर दिखाई देने वाली है. एक रिपोर्ट की मानें तो शिल्पा शेट्टी को उनके पति की हरकतों की वजह से शर्मसार होना पड़ा और इसलिए उन्हें शो से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है.
नेहा कक्कड़
नेहा कक्कड़ का नाम आज के टॉप सिंगर्स लिस्ट में शुमार है. ‘इंडियन आइडल 12’ के आधे से ज्यादा सीजन में जज की कुर्सी पर वह नजर आई थी. लेकिन जब कोरोनावायरस की दूसरी वेव आई तो इंडियन आइडल की शूटिंग दमन में की गई थी. कहा जाता है कि दमन में जाने के लिए नेहा कक्कड़ ने साफ मना कर दिया था. इसके बाद शो में उनकी जगह उनकी बहन और गायिका सोनू कक्कड़ को जज बनाया गया था.
अमिताभ बच्चन
अमिताभ पिछले कई सालों से लगातार ‘कौन बनेगा करोड़पति’ शो को होस्ट करते नजर आ रहे हैं. देखा जाए तो यह शो उनकी होस्टिंग के बिना बिल्कुल अधूरा सा लगता है. खबरों की मानें तो शो के तीसरे सीजन में किसी विवाद के कारण अमिताभ बच्चन की जगह शाहरुख खान को रिप्लेस किया गया था. लेकिन यह सीजन फ्लॉप साबित हुआ जिसके बाद शो में वापस बिग बी की एंट्री करवाई गई थी.
मलाइका अरोड़ा
मलाइका अरोड़ा अपने फैशन और यूनिक अंदाज के लिए जाने जाते हैं. वह अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी फिटनेस और डांस को लेकर चर्चित रहती हैं. उन्हें ‘इंडियाज बेस्ट डांसर’ में जज के रूप में देखा जा चुका है. रिपोर्ट के अनुसार किन्ही निजी कारणों के चलते उन्होंने शो में काम करने से मना कर दिया था. इसके बाद उनकी जगह शो में नोरा फतेही को उनकी कुर्सी संभालने को मिली थी.
अनु मलिक
अनु मलिक का नाम भारत देश के मशहूर गायकों और म्यूजिक कंपोजर्स में शुमार है. अनु मलिक को पिछले कई सालों से ‘इंडियन आइडल’ में जज की कुर्सी संभालते हुए देखा जा सकता है. लेकिन जब साल 2019 में उनका नाम मीटू मामले में जुड़ा तो उन्हें जज की कुर्सी छोड़नी पड़ी थी. दरअसल उन पर सोना मोहपात्रा ने हैरेसमेंट के आरोप लगाए थे. इसके बाद शो में उन्हें रिप्लेस करके जावेद अली को जज की कुर्सी दे दी गई थी.