सोनू सूद के फैन ने दिया शानदार तोहफा, 50 हजार स्क्वायर फ़ीट खेत में बनाई उनकी तस्वीर- देखें Video

बॉलीवुड इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता सोनू सूद ने फिल्मों में विलेन का किरदार निभाया है परंतु असल जिंदगी में यह गरीबों के मसीहा बनकर उभरे हैं। आज सोनू सूद अपने नेक कामों और दरियादिली की वजह से असली हीरो बन चुके हैं। कोरोना महामारी के बीच सोनू सूद ने जरूरतमंद और निर्धन लोगों की खूब सहायता की, जिसके चलते अभिनेता ने देशभर के लोगों के दिलों में एक खास जगह बना ली है।

बहुत से फैंस ऐसे हैं जो अभिनेता को भगवान की तरह पूजते हैं। कोई अपनी दुकान का नाम सोनू सूद के नाम पर रख रहा है तो कोई अपने बच्चे का नाम अभिनेता के नाम पर रख रहा है। इन सभी बातों से यह साफ मालूम होता है कि अभिनेता में अपने नेक कामों से सभी लोगों का दिल जीत लिया है।

हम सभी लोग रोजाना ही सोनू सूद के नेक कामों और उनसे जुड़ी कई कहानियों के बारे में सुनते रहते हैं। इसी बीच सोनू सूद के एक फैन ने उनके जन्मदिन के अवसर पर एक ऐसा तोहफा दिया है जिसको देखने के बाद हर कोई उसी को देखता रह गया।

आपको बता दें कि 30 जुलाई 1973 को अभिनेता सोनू सूद का जन्म पंजाब के मोगा में हुआ था। सोनू सूद ने हाल ही में अपना 48वां जन्मदिन मनाया है। अभिनेता के जन्मदिन के अवसर पर दुनियाभर से फैंस उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दे रहे हैं लेकिन एक फैन ने अभिनेता को ऐसा तोहफा दिया कि उसके आगे सब फेल हो गए।

सोनू सूद के जन्मदिन के मौके पर फैंस से लेकर फिल्मी सितारों ने अभिनेता को बधाई संदेश भेजें। इतना ही नहीं बल्कि फैंस ने उनके लिए खूब सारे गिफ्ट भी भेजे परंतु विपुल मिराजकर नाम के कलाकार ने उन्हें एक ऐसा नायाब तोहफा दिया कि उसके आगे सारे फेल हो गए। विपुल ने अपने करीब 50 हजार स्क्वायर फीट के फील्ड को खोदकर सोनू सूद का पोट्रेट बना दिया।

सोनू सूद के इस फैन ने इसका पूरा वीडियो बनाकर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा किया है, जिसको देखने के बाद सोशल मीडिया पर सभी लोग आश्चर्यचकित हो गए हैं। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि विपुल ने शुरुआत में फावड़े से जमीन को खोदा। उन्होंने इसके नीचे उनका नाम भी लिखा। इस वीडियो को साझा करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा है कि “सोनू सूद भइया, बर्थडे सरप्राइज पोट्रेट।”

सोशल मीडिया पर विपुल के द्वारा बनाया गया यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है और सभी लोग इस वीडियो को देखकर काफी आश्चर्यचकित हो रहे हैं। इस वीडियो को हजारों लोग लाइक कर चुके हैं। विपुल के द्वारा जमीन पर की गई यह कारीगरी लोगों को बहुत पसंद आ रही है और लोग उनकी तारीफ करते हुए नहीं थक रहे हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Vipul mirajkar (@vipul_m_artist)

बताते चलें कि कोरोना काल में सबसे पहले सोनू सूद ने प्रवासी मजदूरों को उनके घर पहुंचाने का इंतजाम किया, जिसके बाद से ही अभिनेता की मदद का सिलसीला लगातार जारी है। अभिनता गरीब लोगों के खाने-पीने और उनके इलाज का इंतजाम कर रहे हैं, जिसके बाद से ही वह गरीबों के मसीहा बन गए परंतु सोनू सूद नहीं चाहते कि लोग उन्हें इस नाम से बुलाएं। सोनू सूद के नेक कामों की चर्चा देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी हो रही है।