फरीदाबाद में चलता है हरे-भरे पौधे वाला ये ऑटो, सवारियों की बना पहली पसंद, देखें शानदार लुक
आप सभी लोगों ने ऑटो की सवारी जरूर की होगी। लेकिन आज हम आपको राजधानी दिल्ली से सटे फरीदाबाद में एक ऑटो चालक के ऐसे कारनामे के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे देखकर आप भी उसकी तारीफ करेंगे। जी हां, ऑटो चालक ने अपने ऑटो के अंदर बाहर ग्रीन घास लगाकर और पेड़ पौधे लगाकर अलग लुक दिया है। जिसकी सभी तारीफ कर रहे हैं। वहीं उनका ऑटो सवारियों की पहली पसंद बन गया है। औद्योगिक नगरी की सड़कों पर आजकल चलता फिरता गार्डन ऑटो के रूप में नजर आ रहा है।
ऑटो को हरा भरा देखने के बाद हर कोई आश्चर्यचकित हो जाता है। बदरपुर बॉर्डर मोलड़बंद निवासी ऑटो चालक अनुज के ऑटो की सबसे ज्यादा खास बात यह है कि ऑटो के अंदर और बाहर 17 गमले हैं, जिनमें बेल और फूल वाले पौधे भी लगे हुए। इनमें मुख्य रूप से तुलसी और एलोवेरा भी हैं। जब बेल बड़ी होगी तो यह ऑटो के चारों ओर लिपट जाएगी। इससे ऑटो की खूबसूरती और ज्यादा बढ़ जाएगी।
ऑटो चालक ने बताया कि हरियाणा सरकार फरीदाबाद को पोलूशन फ्री बनाना चाहती है। जगह-जगह पेड़ पौधे लगा रही है। इस मुहिम को आगे बढ़ाते हुए उसने अपने ऑटो में पेड़ पौधे लगाकर सरकार की इस मुहिम का सहयोग किया है। आप सभी लोग तस्वीरों में देख सकते हैं कि ऑटो चालक ने अपने ऑटो को कितना शानदार लुक दिया है। यह वही ऑटो है जिसे आप देखकर अंदाजा लगा सकते हैं कि ऑटो चालक ने वास्तव में सरकार की मुहिम को आगे बढ़ाते हुए कमाल कर दिया है।
आप सभी लोग ऑटो के चारों तरफ देख सकते हैं कि घास लगाई गई है। घास भले ही आर्टिफिशियल हो, लेकिन इसके अंदर लगे पौधे ओरिजिनल हैं। इतना ही नहीं बल्कि इस ऑटो में एक सनरूफ भी बनाया गया है और बकायदा ऑटो में चार पंखे भी लगाए गए हैं ताकि ऑटो में बैठने वाली सवारी को नए लुक और हरियाली के साथ-साथ ठंडी हवा भी मिल सके। ऑटो चालक अनुज दिन में तीन बार पौधों को पानी देते हैं। आपको बता दें कि यह पूरे जिले में ऐसा पहला ऑटो है, जिस पर इस तरह का प्रयोग किया गया है।
23 वर्षीय अनुज का ऐसा कहना है कि पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने के लिए उन्होंने यह कदम उठाया है। आजकल वायु प्रदूषण खूब हो रहा है। लोग हरियाली खत्म तो कर रहे हैं लेकिन इसे बढ़ाने की ओर ध्यान नहीं दे रहे। इसलिए लोग ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण करें और अपने घर को हरा भरा रखें, बस इसी वजह से उन्होंने यह प्रयोग यह संदेश देने के लिए किया है।
अनुज बताते हैं कि उनके ऑटो में बैठने के लिए सवारी लालायित रहती है। उनके ऑटो में जब भी सवारी बैठती है, तो उससे जरूर बात करती है। वह भी सवारियों को पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरूक करते हैं। अन्य चालकों से भी वह इस तरह का प्रयोग करने के लिए कहते रहते हैं। ऑटो के ऊपर आर्टिफिशियल घास लगी हुई है, जिसके कारण अंदर ज्यादा गर्मी नहीं लगती और पंखे भी दिनभर चलते रहते हैं।
सीट और पायदान पर भी घास लगाई गई है। छत भी ऐसी है जिसे हटाया भी जा सकता है। छत का छोटा हिस्सा पीछे हो जाता है जिससे सर्दी में धूप का आनंद लिया जा सकता है। अनुज का ऐसा दावा है कि वह ऑटो के अंदर और बाहर पौधों की संख्या और बढ़ाएंगे। एक महीने में 51 पौधे दिखाई देंगे।