Site icon NamanBharat

मध्यप्रदेश के पन्ना में किसान हुआ मालामाल, अचानक रातों-रात बना लाखों का मालिक, जानिए पूरा मामला

इस संसार में हर इंसान यही चाहता है कि वह अपना जीवन अच्छे से अच्छा व्यतीत करें, उसको अपने जीवन में किसी भी चीज की कमी ना हो परंतु जीवन को बेहतर बनाने और सभी सुख-सुविधाएं प्राप्त करने के लिए पैसों की जरूरत होती है। पैसे के बिना आजकल के समय में कुछ भी कर पाना संभव नहीं है। वैसे देखा जाए तो लोग पैसा कमाने की खूब कोशिश करते हैं। दिन-रात मेहनत करके वह ज्यादा से ज्यादा पैसा कमाना चाहते हैं परंतु हर किसी की मेहनत रंग लाए और वह खूब पैसा कमाने में सफल रहे, ऐसा संभव नहीं हो सकता।

लेकिन ऐसा कहा जाता है कि अगर मेहनत के साथ-साथ अगर किस्मत का भी साथ मिले तो व्यक्ति कम मेहनत में वह सब कुछ हासिल कर सकता है, जिसकी वह इच्छा रखता है। ऐसा माना जाता है कि किसी भी व्यक्ति की किस्मत कब बदल जाती है, यह कोई नहीं जान सकता। जब किस्मत बदलती है तो सामान्य जीवन जीने वाला व्यक्ति भी रातों-रात मालामाल हो जाता है। इसी बीच आज हम आपको किस्मत से जुड़े हुए एक ऐसे ही मामले के बारे में बताने वाले हैं, जिसमें एक किसान रातों-रात लाखों रुपए का मालिक बन गया।

पन्ना में किसान हुआ मालामाल

दरअसल, आज हम आपको जिस मामले के बारे में बता रहे हैं, यह मध्यप्रदेश के पन्ना से सामने आया है, जहां पर एक किसान की किस्मत रातों-रात चमक गई है और वह चंद मिनटों में लखपति बन गया है। एक साधारण से किसान की किस्मत उसके ऊपर ऐसी मेहरबान हुई कि वह लाखों रुपए का मालिक बन गया। यह किसान खेती का काम करके अपने परिवार का भरण पोषण करता था।

जैसा कि हम लोग जानते हैं खेत तो अनाज देते हैं लेकिन पन्ना के किसान प्रकाश मजूमदार की उस समय खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा, जब खेत से खुदाई करने के दौरान उन्हें चमचमता हुआ हीरा मिला। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जो खेत से खुदाई के दौरान किसान को हीरा मिला है उसकी कीमत 30 लाख रुपए बताई जा रही है।

इस किसान को पहले भी मिल चुका है खदान में हीरा

किसान प्रकाश मजूमदार हीरा मिलने से बहुत खुश हैं। इनका ऐसा कहना है कि हीरे की नीलामी के बाद मिलने वाले पैसों को वह अपने सभी पार्टनरों के बीच बराबर भाग में बाटेंगे। किसान प्रकाश मजूमदार का ऐसा कहना है कि उन्हें जो भी पैसा हीरा बेचकर मिलने वाला हैं, वह उन पैसों से अपने बच्चों के भविष्य को संवारेंगे। इस किसान को खेत से हीरा मिला है। हालांकि, यह पहली बार नहीं हुआ है बल्कि एक 7.44 कैरेट और दो 2.50 कैरेट का हीरा खदान से इस किसान को इससे पहले भी मिल चुका है।

प्रकाश मजूमदार ने अपने चार पार्टनर के साथ मिलकर हीरा कार्यालय से जमीन को पट्टे पर लिया था, जिसपर वह खनन कर रहे थे। खनन के बाद उससे निकलने वाले खनिजों में उन्हें हीरा भी मिला, जिसने उनकी किस्मत ही बदल कर रख दी। इस हीरे का 30 लाख रूपए बाजार मूल्य बताया जा रहा है। प्रकाश मजूमदार अचानक रातों-रात मालामाल हो गए।

आपको बता दें कि पन्ना में कुछ ऐसे इलाके निर्धारित किए गए हैं जहां पर हीरे होने की संभावना है। ऐसे में हीरा कार्यालय से पट्टा बनवाकर किसान ऐसी जमीनों पर खुदाई कार्य करते हैं अगर खुदाई के दौरान किसान को हीरा मिलता है तो वह उसे कार्यालय में जमा करवा देते हैं इसके बदले में हीरा देने वाले व्यक्ति को ही हीरे के वजन और उसके आकार के हिसाब से उसकी कीमत दी जाती है।

 

 

 

 

Exit mobile version