पिता ने अपने बेटे के पहले जन्मदिन पर दिया अनोखा तोहफा, 2 एकड़ जमीन चांद पर खरीदी
माता-पिता भगवान के दिए हुए सबसे अनमोल उपहार हैं। माता पिता का स्थान हर व्यक्ति के जीवन में भगवान से भी पहले आता है। एक माता-पिता ही होते हैं, जो अपने बच्चों से निस्वार्थ प्यार करते हैं और वह अपने बच्चों की हर खुशियां पूरी करते हैं। अपने बच्चों की खुशियां पूरी करने के लिए माता-पिता अपनी खुशियों का भी त्याग कर देते हैं। बच्चे चाहे कितने भी बड़े हो जाएं, पर वह अपने मां-बाप के लिए हमेशा छोटे ही रहते हैं।
बच्चे जब छोटे होते हैं, तो माता-पिता चाहते हैं कि वह किसी ना किसी तरह उनकी हर ख्वाहिश को पूरी करें। खासकर जब बच्चों का जन्मदिन आता है, तो माता-पिता को काफी सोच विचार करना पड़ता है कि आखिर वह अपने बच्चे को क्या गिफ्ट दें, जो उनके काम की हो। वैसे आमतौर पर ज्यादातर लोग दूरदर्शी नहीं होते यानी उनकी सोच दूर की नहीं होती। ऐसे में वह अपने बच्चों को खिलौने आदि देकर संतुष्ट हो जाते हैं कि बच्चा उससे खेलेगा।
लेकिन इसी बीच एक पिता ने अपने बेटे के लिए चांद पर जमीन खरीदी है। जी हां, बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत से प्रभावित होकर हरियाणा के फतेहाबाद जिले के एक पिता ने अपने बेटे के लिए चांद पर जमीन खरीद ली है और अब उसे देखने के लिए टेलीस्कोप खरीदने की तैयारी में हैं।
बेटे के पहले जन्मदिन पर उसे गिफ्ट करने के लिए पिता ने चांद पर खरीदी जमीन
आपको बता दें कि टोहाना प्रभाकर कॉलोनी निवासी वरुण सैनी ने यह बताया कि उनके बेटे का नाम लव सैनी है। बीते 28 अगस्त को उनके बेटे का पहला जन्मदिन था। वरुण सैनी के मन में यह बात आई थी कि वह अपने बेटे को कुछ हटकर तोहफा दें। फिर उन्होंने यह सोचा कि अगर सुशांत सिंह राजपूत चांद पर जमीन ले सकते हैं, तो मैं अपने बेटे के लिए चांद पर जमीन क्यों नहीं ले सकता।
वरुण सैनी के द्वारा ऐसा बताया गया कि उन्होंने बेटे के जन्मदिन से पहले जमीन खरीदने की प्रक्रिया को शुरू कर दिया था, जिसमें लगभग 1 महीने का वक्त लगा। उन्होंने बताया कि हमने international lunar lands authority के माध्यम से ऑनलाइन जमीन खरीदने के लिए आवेदन किया था। ऑनलाइन ही सभी जरूरी कागजात को सबमिट उन्होंने कर दिया।
उन्होंने बताया कि जब सारी प्रक्रिया पूरी हो गई, तो उनको उनकी जमीन के कागजात 28 अगस्त को मिल गए। उन्होंने बताया कि बेटे को चांद पर जमीन खरीद कर देने का उनका सपना साकार हो गया है। वरुण कहते हैं कि यही तोहफा दिया जाता अगर बेटे की जगह बेटी होती तो।
जब चांद पर अपनी 2 एकड़ जमीन देखने के सवाल को उनसे पूछा गया तो इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि अब चांद पर जमीन खरीद ली है, तो उसे देखने के लिए टेलीस्कोप खरीदने की तैयारी जुटे हुए हैं। वही इस बात को लेकर परिवार में भी खुशी का माहौल बना हुआ है।
उन्होंने कहा कि अवसर मिला तो चांद पर अपनी जमीन देखने के लिए बेटे को वहां जाने का प्लान भी बना सकते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि बेटे के दूसरे जन्मदिन पर इससे भी बेहतर तोहफा देने का वह प्रयास करेंगे। बता दें कि वरुण सैनी को टोहाना के एक व्यापारी हैं।