बाॅलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के हीरो कलाकारों और उनकी फैमिली के बारे में तो अक्सर ही चर्चा होती रहती है. हीरो के बारे में तो हर कोई जानना और सुनना पसंद करता है. और उनके परिवार के बारे में भी जानने के लिए लोग उत्सुक रहते है. लेकिन विलेन किरदार निभाने वालों के साथ ऐसा कम ही देखने को मिलता है. लेकिन आज हम आपको उन खतरनाक विलेन किरदारो के बारे में बताने वाले हैं जिन्होंने पर्दे पर खतरनाक रोल किया लेकिन असल लाइफ में उनकी पत्नी काफी शांत और सीधी साधी हैं. चलिए मिलवाते हैं इन कलाकारों से.
शक्ति कपूर और शिवांगी कपूर
कलाकार शक्ति कपूर ने एक्ट्रेस पद्मिनी कोल्हापुरी की बहन शिवांगी के साथ शादी की थी. बॉलीवुड फिल्मों में हमेशा हीरोइन की इज्जत से खेलने वाले शक्ति साहब अपनी पत्नी से बहुत प्रेम करते हैं. शिवांगी लाइम लाइट से दूर रहती हैं और काफी शांत स्वभाव की है.
गुलशन ग्रोवर और कशिश
इंडस्ट्री में बैड मैन के नाम से मशहूर गुलशन ग्रोवर ने दो शादियां की. उनकी पहली शादी फिलोमिना के साथ हुई जिनके साथ शादी के 3 साल बाद तलाक हो गया. इसके बाद गुलशन ने कशिश नाम की लड़की से शादी रचाई लेकिन एक साल बाद उनसे भी तलाक हो गया था.
आशुतोष राणा और रेणुका शहाणे
फिल्म दुश्मन, संघर्ष और भी कई फिल्मों में खतरनाक विलेन का रोल निभा चुके आशुतोष राणा ने रेणुका से लव मैरिज की. इन्होंने साथ में कोई फिल्म नहीं की है लेकिन अपने-अपने लेवल पर दोनों ही बेहतरीन कलाकार हैं.
प्रकाश राज और पोनी वर्मा
बता दें बॉलीवुड के अलावा प्रकाश राज ने साउथ इंडियन फिल्मों में ना जाने कितनी फिल्मों में विलेन का किरदार निभाया हुआ है और इन्होने निगेटिव किरदारों की सभी सीमा तोड़ दी है. इनकी पत्नी पोनी वर्मा हैं जिनसे प्रकाश राज बहुत प्यार करते हैं. वह बेहद सीधी और सरल हैं. प्रकाश राज को साउथ जगत का हर फिल्म डायरेक्टर और प्रोड्यूसर अपनी फिल्म में कास्ट करने के ,लिए तैयार रहता है.
निकितिन धीर और कृतिका सेंगर
शाहरुख़ खान की सुपरहिट फिल्म ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ तो आप सब को ही याद होगी. इस फिल्म में वह दीपिका पादुकोण के साथ नज़र आए थे. दरअसल फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस में थंगाबली का रोल करने वाले निकितिन असल जिंदगी में आम लोगों की तरह ही है. उन्हें काम करना और अपने परिवार को वक्त देना अच्छा लगता है. बता दें उन्होंने टीवी एक्ट्रेस कृतिका के साथ शादी रचाई थी और अब एक खुशहाल जीवन जी रहे हैं.