फिल्म मिस्टर इंडिया में दिखने वाली मासूम टीना आज 30 साल बाद दिखती है बेहद ही खुबसूरत और हॉट
हमारे बॉलीवुड इंडस्ट्री के बीते दौर में कई ऐसी फिल्मे बनी थी जिन्हें आज भी लोग याद करते है और उन्ही ब्लाकबस्टर फिल्मो में से एक फिल्म आई थी मिस्टर इंडिया जिसे बच्चो से लेकर बड़े बुजुर्गों ने सबने पसंद किया था |इस फिल्म में मुख्य भूमिका में थे अनिल कपूर और श्रीदेवी |आज श्रीदेवी हमारे बीच नहीं रही लेकिन आपको बता दे अनिल कपूर और श्रीदेवी स्टारर फिल्म ‘मिस्टर इंडिया’ को 30 साल पूरे हो चुके हैं।
मि.इंडिया 1987 की सबसे सुपरहिट फिल्मों में से एक थी जिसमें अनिल कपूर और श्रीदेवी थे। मिस्टर इंडिया फिल्म ने उन दिनों में धमाल मचाया था और सभीके दिलों में राज किया था. मिस्टर इंडिया फिल्म के गानें और डायलॉग ने सभीका दिल जीता था और उनको आज भी याद किया जाता हैं. मिस्टर इंडिया फिल्म अनिल कपूर और श्रीदेवी की करियर की सबसे बड़ी सुपरहिट फिल्म रहीं हैं. उस फिल्म में अनिल कपूर और श्रीदेवी को काफी ज्यादा पसंद किया गया था और दोनों की ये सबसे ज्यादा हिट फिल्म रहीं.
1987 में रिलीज हुई इस फिल्म में आफताब शिवदसानी तक सभी के कैरेक्टर ने लोगों के दिलों पर अपनी एक अलग छाप छोड़ी। मिस्टर इंडिया फिल्म में अमरेश पूरी की भुमिका को भी कोई नहीं भूल सकता. उनका डायलॉग मोगेंबो खुश हुआ ये आज भी सभीके जुबान पर हैं और ये डायलॉग बॉलीवुड इतिहास का एक सबसे हिट डायलॉग हैं.|हाथ में घड़ी पहनकर गायब होना। हम उसी को सच मानते थे। और कभी कभी खेल खेल में हम भी घड़ी पहनकर गायब होने एक नाटक करने लगते थे। बाकि उस मूवी की हवा हवाई को भी कोई नहीं भूल सकता।
मिस्टर इंडिया फिल्म में इन तीनों कलाकारों के अलावा अनिल कपूर के तीन मस्तीखोर बच्चें भी थे जिनकी भूमिका भी फिल्म में काफी हिट रहीं थी. और उसी में आपको याद है उसकी सबसे छोटी सी वो क्यूट सी दिखने वाली बच्ची जो बहुत रोती थी फिल्म में उसका नाम था टीना।आपको बता दे अनिल कपूर और श्रीदेवी की इस फिल्म में सबसे करीब किरदार रहा चाइल्ड स्टार ‘टीना’ का। जिसकी बंब ब्लास्ट में मौत हो जाती है।
आपको बता दे फिल्म में टीना का करैक्टर प्ले करने वाली चाइल्ड आर्टिस्ट का असली नाम हुजान खोदैजी है और जिस दौरान उन्होंने ये रोल प्ले किया था वो लगभग 6 साल की थीं लेकिन हुजान अब 36 साल की हैं और दो बेटियों की मम्मी हैं और फिल्मो से काफी दूरं हो चुकीं है है |
हुजान इन दिनों एक विज्ञापन की कंपनी में बतौर एडवरटाइजिंग एग्जीक्यूटिव काम कर रही हैं।एक इंटरव्यू के दौरान फिल्म में काम करने को लेकर हुजान बताती हैं, “कास्टिंग डायरेक्टर मेरे पापा के दोस्त थे। मैं ऑडिशन के लिए गई और मेरा सिलेक्शन हो गया था।” फिल्म की शूटिंग के बाद हुजान मद्रास चली गई थीं और वहाँ से अपनी पढाई पूरी कर इन्होने शादी करके अपना घर बसा लिया | बाद में उन्होंने कई ऐड शूट किए हैं। लेकिन वो फिल्मो में कभी नजर नहीं आई |