Site icon NamanBharat

फ़िल्म राजा हिंदुस्तानी के “परदेशी परदेशी ” गाने की ये बंजारन अब दिखने लगी हैं ऐसी, देखकर पहचान नहीं पाएंगे आप

90 के दशक की ऐसी कई अभिनेत्रियां हैं जो कि कम समय में ही काफी मशहूर हो गई थीं और लोग उन्हे बेहद चाहने लगे थें जी हां दरअसल आपको बताते चले की हम जिस अभिनेत्री के बारे में आपको बताने जा रहे हैं उनको आपने आमिर खान के साथ 90 के दशक में हिट फिल्म में नजर आ चुकी है। जानकारी के लिए आपको बताते चलें की हम बात कर रहे हैं राजा हिंदुस्तानी फिल्म की जो कि उस जमाने की सबसे हिट फिल्म में से एक थी। राजा हिन्दुस्तानी 1996 में बनी धर्मेश दर्शन द्वारा निर्देशित हिन्दी भाषा की प्रेमकहानी फ़िल्म है।

आमिर खान और करिश्मा कपूर द्वारा प्रमुख भूमिका निभाई गई हैं। 15 नवंबर 1996 को जारी यह फ़िल्म 1965 की जब जब फूल खिले की रीमेक है, जिसमें शशि कपूर और नन्दा कलाकार हैं। इतना ही नहीं है कि आज भी वो फिल्म आज की फिल्मों को टक्कर देती हैं। इस फिल्म में आमिर और करिश्मा कपूर की एक्टिंग लाजवाब थी। वहीं ये भी बता दें कि अगर आपको ये फिल्म याद होगी तो आपको इस का गाना ‘परदेशी जाना नहीं’ जरूर याद होगा।

उस समय इस गाने ने भी काफी धूम मचाई थी। यह गाना फिल्म में आमिर खान और करिश्मा कपूर के ऊपर फिल्माया गया था और इस गाने में एक बंजारन भी थी जिसे आप सबको याद ही होगा। हम आपको उसी लड़की के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने इस फिल्म में बंजारन का रोल निभाया था। इस फिल्म में परदेसी परदेसी गाने में जो बंजारन थी उस लड़की का नाम प्रतिभा सिन्हा है।

 

इस गाने के हिट होने के बाद वह कामयाब सिंगर नदीम सैफी जिन पर गुलशन कुमार की हत्या का आरोप है उनको प्रतिभा अपना दिल दे बैठी थीं। जबकि नदीम पहले से ही शादीशुदा थे लेकिन उसके बाद भी प्रतिभा नदीम के प्यार में बहुत पागल थी। लेकिन प्रतिभा की मां माला सिंहा नदीम और प्रतिभा के रिश्ते होने से इंकार करती रही। वहीं नदीम और प्रतिभा एक दूसरे से इशारो में बात किया करते थे ताकि इन दोनों के रिश्ते के बारे में किसी को कानो कान खबर न हो।

इसके अलावा ये भी बता दें की मीडिया के सुर्खियों इन दोनों के रिश्ते की अफवाह उडऩी शुरू हुई तो प्रतिभा ने सबके समाने नदीम के साथ अपने अफेयर की सारी बातें कबूल कर ली। अपनी फिल्मों से ज्यादा वो अपने लव अफेयर को लेकर ही चर्चा में ज्यादा बनी रहती थी। प्रतिभा की मां इन दोनों के रिश्ते के सख्त खिलाफ थी और वह बिल्कुल नहीं चाहती थी कि इन दोनों को रिलेशन आगे चले ।

ऐसे में फिर प्रतिभा की मां ने इनके रिलेशन को खत्म करने के लिए अपनी बेटी को चेन्नई भेज दिया था। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस फिल्म के अलावा प्रतिभा ने फिल्म महबूब मेरे महबूब मेरे, जंजीर, दीवाना मस्ताना, ले चले अपने संग, सैन्य राज इन सभी फिल्मों में काम किया हुआ है। इस अभिनेत्री ने बहुत सी हिंदी फिल्मों में काम किया था लेकिन उन्हें सफलता राजा हिन्दुस्तानी से ही फिल्म से मिली।

Exit mobile version