इस तस्वीर में छिपा है एक “सांप”, शर्त लगा लो 99% लोग ढूँढने में हो जाएंगे फेल, आजमा के देख लीजिए?
आज का समय सोशल मीडिया और इंटरनेट का समय है. कोई भी खबर या नई चीज सोशल मीडिया पर तुरंत आ जाती है और वायरल होने लगती हैं. अमूमन इंटरनेट की दुनिया पर आए दिन कुछ ना कुछ वायरल होता ही रहता है. दरअसल इन दिनों यहां फोटो में छिपी किसी खास चीज को ढूंढने का ट्रेंड भी बहुत चलता रहता है. ऐसे में यहाँ आपके लिए हम भी दिमाग और आंखों का व्यायाम करने वाला एक गेम लेकर आ गए हैं. इस गेम में आपको तस्वीर के अंदर छिपे हुए सांप को ढूंढ निकालना है.
गौरतलब है कि सांप एक बेहद जहरीला जानवर होता है. ये छिप कर अपने शिकार को दबोच लेता है. दरअसल इसमें एक खास कला होती है कि ये किसी भी वातावरण में अच्छे से घुल मिल लेता है. ऐसी ही एक फोटो को आप यहां देख सकते हैं. जंगल की इस फोटो में एक सांप छिप कर बैठे हुआ है. अब आपको ये पता करना है कि इतने बड़े एरिया में यह चालक सांप कहां घात लगा कर बैठा हुआ है चलिए पहले ये फोटो आप देख लीजिए.
बताइए आपको कोई सांप दिखा है क्या? नहीं? अरे! अपने दिमाग और नजरों पर जोर दीजिए. ध्यान से देखिए. चाहे तो आंखों पर चश्मा लगा लीजिए. लेकिन एक बार और अच्छे से ट्राय कर ले. आपको सांप जरूर नजर आ जाएगा. वैसे सोशल मीडिया पर कई लोगों ने इस सांप को खोजने की कोशिश कर ली है. आप उनके जवाब देखकर भी खोज कर सकते हैं.
हालाँकि हमें पता हैं कि ये काम भूसे के ढेर में सुई ढूंढने जैसा लगता है लेकिन इसी में असली मजा भी आता है. यदि आप ऐसे काम में जीत हासिल करते हैं तो अगली बार किसी जंगल या कहीं और जाने पर कोई सांप छिपा बैठा हो तो आप उससे दूरी बनाकर ही रहेंगे मतलब इस तरह का गेम आपकी जान भी बचाने में काम आ सकता है.
ये रहा सांप…
यहाँ देखिए आप, ये सांप यहां छिप कर बैठा हुआ था. सांप स्वभाव से ऐसे ही बने होते हैं वे दुनिया के सबसे जहरीले जीव होने के बावजूद खुले आम नहीं बल्कि छिप छिप के रहना ठीक समझते हैं. वे अपने आसपास के वातावरण में इस तरह खुद को समा लेते हैं कि उन्हें ढूंढ पाना मुमकिन नहीं होता है. यही कारण है कि सांप के कई शिकार इस जीव को नहीं देख सकते हैं और उसका शिकार खुद बन जाते हैं.