IAS अफसर ने बताया, कितनी थी पहली सैलरी, फिर पूछा आपकी कितनी थी, लोग करने लगे मजेदार कमेंट्स
हर कोई इंसान अच्छी पढ़ाई लिखाई करके अपने जीवन में एक सफल व्यक्ति बनना चाहता है। लोग यही चाहते हैं कि वह अच्छी नौकरी करें और अच्छा पैसा कमाएं। नौकरी सरकारी हो या प्राइवेट हर किसी को नौकरी पसंद है। वही बहुत से लोगों के दिलों में उनकी पहली सैलरी को लेकर ढेर सारी यादें बसी होती हैं। जब पहली बार खुद की कमाई का पैसा हाथ में आता है तो उसकी खुशी कुछ और ही होती है।
बैंक में पहली बार खुद की कमाई का आना एक अलग ही अहसास का अनुभव कराता है। इसी बीच आईएएस अधिकारी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर अपनी पहली सैलरी का खुलासा किया है, जिसके बाद सोशल मीडिया यूजर्स एक से बढ़कर एक मजेदार कमेंट करते हुए नजर आ रहे हैं।
आपको बता दें कि आईएएस अधिकारी अवनीश शरण (Awanish Sharan) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और यह अपनी पोस्ट को लेकर अक्सर चर्चा का विषय बने रहते हैं। इस बार उन्होंने ट्विटर पर एक ऐसा पोस्ट ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने अपनी पहली सैलरी के बारे में बताया है। आईएएस अधिकारी अवनीश शरण ने अपनी इस पोस्ट में ना सिर्फ अपनी सैलरी के बारे में बताया है बल्कि लोगों से भी पूछा है।
ट्वीट कर बताई सैलरी
आपको बता दें कि अवनीश शरण 2008 बैच के आईएएस ऑफिसर हैं। उन्होंने यूपीएससी परीक्षा में 77 वीं रैंक हासिल की थी। हाल ही में आईएएस ऑफिसर अवनीश शरण ने अपनी टि्वटर हैंडल से एक ऐसा ट्वीट किया है कि हर कोई अपने पुराने दिनों की याद करने लगा है। 2008 बैच के आईएएस अधिकारी अवनीश शरण का ट्वीट सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
आईएएस अधिकारी अवनीश शरण की पहली सैलरी जानने के बाद कई सोशल मीडिया यूजर्स ऐसे हैं, जो अपनी अपनी सैलरी बताने लगे हैं। आईएएस अधिकारी ने अपने ट्वीट में लिखा है कि उनकी पहली सैलरी 15000 रुपए थी। उस समय उनकी उम्र 27 साल की थी। उन्हें बतौर Officer Trainee- IAS यह सैलरी मिली थी। इस ट्वीट में उन्होंने नीचे “‘Yours?’” लिखकर और लोगों से उनकी सैलरी के बारे में पूछा है।
लोगों ने दिए मजेदार रिएक्शंस
आईएएस अधिकारी अवनीश शरण के इस ट्वीट के बाद लोगों के रोचक कमेंट आने शुरू हो गए। एक यूजर ने कमेंट कर बताया कि 23 साल की उम्र में उसकी पहली सैलरी 5800 रुपए थी।
वहीं एक अन्य यूजर ने बताया कि उनकी पहली जॉब उसके पापा के पैर दबाने की थी, जिसके लिए उसे हर घंटे में 10 रुपए मिलते हैं। इस सवाल जवाब के खेल में सोशल मीडिया यूजर्स को काफी एंटरटेन किया है। इतना ही नहीं बल्कि इस ट्वीट को हजारों लोगों द्वारा पसंद किया गया है और कई लोग अलग-अलग और मजेदार प्रतिक्रिया देते हुए नजर आ रहे हैं। ट्वीट पर कमेंट देखकर आप अपनी हंसी भी कंट्रोल नहीं कर पाएंगे।
बताते चलें कि आईएएस अधिकारी अवनीश शरण ने हाल ही में अपनी 10वीं और 12वीं और ग्रेजुएशन की मार्कशीट शेयर की थी। उन्हें दसवीं में 44.7 फ़ीसदी अंक प्राप्त हुए थे। वहीं 12वीं में 65% रिजल्ट था। इसके अलावा ग्रेजुएशन में 60% रिजल्ट आया था।