माता वैष्णो देवी वाला पांच रूपये का सिक्का यदि आपके पास भी है, तो जरूर पढ़ें ये खबर
इस दुनिया में हर कोई चाहता है कि हमारे पास कार बंगला पैसा किसी भी चीज की कमी ना हो. हर कोई एक-दूसरे से अमीर बनने की होड़ में लगा हुआ है, अगर आप उन लोगों में से हैं जो किसी भी कीमत पर अमीर बनना चाहते हैं तो आज हम आपको एक ऐसी खबर बताने जा रहे हैं जो आपकी ये इच्छा पूरी कर सकती है। यह तरीका थोड़ा अजीब है लेकिन यह पूरी तरह से कारगर है।
आपको बता दें कि श्री माता वैष्णो देवी श्राईन बोर्ड द्वारा यहां दर्शन करने आने वाले लोगों को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा खास तौर पर जारी पांच रुपए का सिक्का दिया जाता है। इस सिक्के में 5 का अंक व अशोक स्तंभ का चित्र एक साथ नज़र आता है। सिक्के के दूसरी ओर माता वैष्णो देवी का चित्र, वर्ष और देवनागरी व अंग्रेजी में माता वैष्णो देवी श्राईन बोर्ड अंकित होता है। यह सिक्का ब्रास धातु से बने पीले रंग का होता है।
निकल ब्रास धातु से बने पीले रंग के माता वैष्णो देवी वाला यह सिक्का सामान्य 5 के सिक्के से थोड़ा छोटा होता है। इस सिक्के में 75 प्रतिशत कॉपर, 20 प्रतिशत जिंक और पांच प्रतिशत निकल धातु होता है जिसकी कीमत काफी अधिक होती है। आपको बता दें कि यह सिक्का बेहद खास होता है क्योंकि यह विशेष रुप से माता वैष्णो देवी के दर्शन करने आने वाले लोगों की प्रसाद के रुप में देने के लिए आऱबीआई के द्वारा बनाया जाता है। आप सभी के पास वैष्णो देवी के सिक्के तो होगे ही ये ज्यादतार हर किसी के पास देखने को मिल जाता है ,बस तो फिर क्या चिंता अब जानते हैं आगे पढिए किस तरह से चमकेगी आपकी इस सिक्के से किस्मत.