तीस सालों से सूखे पड़े इस नदी में अचानक से बाढ़ आने का ये दृश्य देख आपके भी रौंगटे खड़े हो जाएंगे, देखें विडियो
भारत को यूँ तो नदियों का देश भी कहा जाता है, गंगा, ब्रह्मपुत्रा, सरस्वती, कोशी आदि कुछ ऐसी नदियाँ हैं जिसका पानी सालों साल बढ़ता ही जाता है. ये वैसी नदियाँ हैं जो ना जाने कई सालों से हिन्दुस्तान में हैं लेकिन वहीं दूसरी तरफ यहाँ कुछ ऐसी भी नदियाँ हैं कई साल पहले तो थी लेकिन उन नदियों का पानी सूख चूका है. आज हम आपको एक ऐसी ही नदी का दृश्य दिखाने जा रहे हैं जो की बिल्कुल सूखा हुआ था लेकिन अचानक ही उसमे बाढ़ आ जाने की वजह से वो नदी फिर से जागृत होगयी और यक़ीनन ऐसा प्राकृतिक दृश्य देख कर आपके भी रौंगटे जरूर खड़े हो जाएंगे.
इनदिनों देश के कई राज्यों में मानसून की वजह से भाड़ी बारिश हो रही है. कुछ जगाहों पर लगातार कुछ दिनों से होने वाली भाड़ी बारिश की वजाह से बाढ़ आने की संभावना भी काफी ज्यादा बढ़ गयी है. ऐसा ही एक राज्य है हिमाचल प्रदेश जहाँ बीते कुछ दिनों से लगातार होने वाले भाड़ी बारिश की वजह से वहां बाढ़ जैसी संभावना बन गयी है. बता दें की हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में अमूमन हर साल ही मानसून में भाड़ी बारिश की वजह से बाढ़ जैसी स्थिति बन जाती है. आपको बता दें की पिछले साल भी यहाँ होने वाले भाड़ी बारिश की वजह से क कई साल पुराना पूल बारिश में बह गया था और इस साल भी बाढ़ ही वजह से यहाँ विषम परिस्थिति बनी हुई है. बता दें की कांगड़ा जिले में एक खाली पड़ा मैदान था जो की पहले एक नदी थी लेकिन बीते तीस सालों से ये नदी सूखी पड़ी थी.
बता दें की बीते कुछ दिनों से यहाँ होने वाली भाड़ी बारिश की वजह से जन सुविधाएं तो थप पड़ ही गयी हैं साथ ही साथ लोगों को बिजली और पानी की आपूर्ति भी नहीं हो पा रही है. यहाँ इस खाड़ी पड़े मैदान में या यूँ कहे की सूखे पड़े नदी में अचानक से बाढ़ की वजह से पानी भर गया और लोगों ने इस अनोखे दृश्य को अपने कैमरे में कैद भी कर लिया है. बता दें की कांगड़ा जिले में सूखे पड़े नदी में बाढ़ आने का ये विडियो अभी तक सोशल मीडिया पर करीबन चालीस लाख लोग देख चुके हैं और इसे लगतार लोग शेयर भी कर रहे हैं. हिमाचल प्रदेश में इस समय मौसम विभाग ने आने वाले तीन चार दिनों तक लगातार भाड़ी बारिश होने की संभावना जताई है और इसके चपेट में कांगड़ा, विलासपुर और हमीरपुर जिले भी आ रहे हैं जहाँ बाढ़ की वजह से स्थिति काफी गंभीर बन गयी है.
बाढ़ की वजह से यहाँ घुमने आये लोग भी फंस गये हैं वो ना तो बाहर जा सकते हैं और ना ही यहाँ रह सकते हैं. यहाँ के निवासियों के लिए बिजली और पानी की सप्लाई भी बाढ़ की वजह से पूरी तरह से ठप पड़ गयी है. यहाँ बाढ़ की परिस्थितियों का अंदाजा आप इस विडियो को देख आकर ही लगा सकते हैं की किस तरह से यहाँ पानी इस सूखे नदी में प्रवेश कर रही है.
देखे विडियो :