Site icon NamanBharat

दुखद खबर: पूर्व क्रिकेटर यशपाल शर्मा का दिल का दौरा पड़ने से निधन, दिलीप कुमार की वजह से मिली थी टीम में जगह

क्रिकेट जगत से एक बेहद दु:खद खबर निकल कर सामने आई है। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज यशपाल शर्मा का 66 साल की उम्र में दिल का दौरा पड़ने की वजह से निधन हो गया। यशपाल शर्मा को 13 जुलाई की सुबह दिल का दौरा पड़ा था, जिसके बाद वह इस दुनिया को अलविदा कह कर चले गए। आपको बता दें कि यशपाल शर्मा भारत के 1983 में विश्व कप जीतने वाली टीम का हिस्सा रहे थे। यशपाल शर्मा के निधन से क्रिकेट जगत में शोक की लहर है। ऐसे बहुत ही कम लोग होंगे जिनको इस बात की जानकारी होगी कि यशपाल शर्मा के भारतीय टीम में आने के पीछे दिवंगत अभिनेता दिलीप कुमार का सबसे बड़ा हाथ रहा था।

हिंदी सिनेमा जगत में अगर दिवंगत अभिनेता दिलीप कुमार नहीं होते तो शायद यशपाल शर्मा को भारतीय टीम में स्थान मिलना थोड़ा मुश्किल हो सकता था। यशपाल शर्मा ने खुद इस बात को बताया था कि दिलीप कुमार की वजह से ही वह भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा बने। यशपाल शर्मा ने यह बताया था कि साल 1974-1975 के घरेलू सीजन में यूपी और पंजाब के बीच मुकाबला चल रहा था और उस मुकाबले को देखने के लिए बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता दिलीप कुमार भी वहां पर आए थे।

जब मैच चल रहा था तो उस दौरान अभिनेता दिलीप कुमार का ध्यान यशपाल शर्मा की तरफ गया था फिर उन्होंने नेशनल टीम के चयन के लिए यशपाल शर्मा नाम का सुझाव देकर उनका पक्ष लिया था। यशपाल शर्मा ने यह सारी बातें दिलीप कुमार के निधन से कुछ दिन पहले ही बताई थी। यशपाल शर्मा दिलीप कुमार को अपने पिता की तरह ही सम्मान दिया करते थे।

यशपाल शर्मा ने बातचीत के दौरान यह बताया था कि युसूफ भाई ने मेरे करियर को बदल कर मेरे जीवन को नया बना दिया था। जब दिलीप साहब पंजाब और यूपी का मुकाबला देखने आए थे तब उस दौरान यशपाल शर्मा ने उस मैच में शतक लगाया था। दिलीप साहब यशपाल शर्मा की बल्लेबाजी देखकर काफी प्रभावित हो गए थे। इसके बाद दिलीप साहब ने यशपाल शर्मा को कहा था कि तुम बहुत ही अच्छी बल्लेबाजी करते हो, मैंने तुम्हारे लिए बीसीसीआई से बात की है।

यशपाल शर्मा ने यह भी बताया था कि दिलीप कुमार मेरे सबसे पसंदीदा अभिनेता रहे हैं। भले ही सारी दुनिया उन्हें दिलीप कुमार के नाम से जानती हैं परंतु उनको मैं युसूफ भाई कह कर बुलाता हूं। उन्होंने ही मेरा क्रिकेट करियर बनाया है।

आपको बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज यशपाल शर्मा ने भारत के लिए 42 वनडे मैच और 37 टेस्ट मैच खेला था। अगर हम घरेलू स्तर की बात करें तो उन्होंने 160 फर्स्ट क्लास मैच और 74 लिस्ट ए मैच खेले थे। साल 1983 में भारत ने विश्व कप जीता था। विश्व कप में भारत के पहले मुकाबले में उन्होंने 89 रन जड़े थे। इसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में यशपाल शर्मा ने 61 रनों की बेहद शानदार पारी खेली थी। यशपाल शर्मा के निधन की खबर सुनने के बाद क्रिकेट जगत से लेकर बॉलीवुड की बड़ी-बड़ी हस्तियां बेहद मायूस हैं और फिल्म इंडस्ट्री के कई कलाकारों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है।

Exit mobile version