जोक्स एक ऐसी चीज हैं जो आज के समय में काफी अहम हो गई हैं. दरअसल ये आपके डेली के लाफ्टर डोज का काम करता हैं. आजकल हर कोई किसी ना किसी वजह से परेशान और दुखी हैं. कई लोगो की तो हालत इतनी ज्यादा खराब हैं कि वे डिप्रेशन में जा चुके हैं. इस डिप्रेशन का नकारात्मक असर उनकी सेहत पर भी पड़ता हैं. इस स्थिति में ऐसे व्यक्तियों को जितना जल्दी हो सके डिप्रेशन से बाहर आने की कोशिश करना चाहिए. इस काम में जोक्स आपकी बहुत हेल्प करते हैं, एक स्टडी के अनुसार जो व्यक्ति रोजाना 5 से 6 जोक्स पड़ता हैं उसकी सेहत बाकी लोगो के मुकाबले ज्यादा अच्छी रहती हैं. दरअसल डॉक्टर्स भी ये मानते हैं कि ज्यादा टेंशन लेने से आपके शरीर के अन्दर बिमारियों को बढ़ावा मिलता हैं. वहीँ कम टेंशन लेने से और ज्यादा हंसने से आपके बीमार होने के चांस बहुत कम हो जाते हैं.
बस इसी बात को ध्यान में रखते हुए हम समय समय पर आपके लिए जोक्स लाते रहते हैं. इस बार भी हम इन्टरनेट की दुनियां के कुछ मजेदार जोक्स आपके लिए चुनकर लाए हैं. हमारा दावा हैं कि इन जोक्स को पढ़ने के बाद आपकी हंसी रोके नहीं रुकेगी.
1.शिक्षक: MATHS का फुल फॉर्म बताओ..??
छात्र: मेरी आत्मा तुझे हमेशा सताएगी..!
टीचर आज तक सोच रहा है…
कि लड़के ने फूल फॉर्म बताया था कि बददुआ दी थी..
2.कल रात एक शादी में गया…..
वहां, जैसे ही डीजे ने यह गाना बजाया…
‘जिसको डांस नहीं करना वो जाकर अपनी भैंस चराए’
ज्यादातर पति अपनी पत्नी को खाना खिलाने ले गए !!!
3.पत्नी बीमार पति को डाक्टर के पास ले गयी
डाक्टर ने कहा: इनको अच्छा खाना दो, हमेशा खुश रखो, घर की कोई भी प्राब्लम इनसे डिसकस ना करो,
फाल्तू की फरमाइशें करके इनकी चिंताये मत बढ़ाओ,तो ये छ महीने में ठीक हो जायेंगे।
रास्ते में पति ने पत्नी से पूछा: क्या कहा डाक्टर ने?
पत्नी बोली: कुछ नही, अब डाक्टर ने भी जवाब दे दिया है
4.भूकम्प आने पर घबराएं नहीं..
सबसे पहले फेसबुक व Wव्हाट्सऐप पर अपने स्टेटस अपडेट करें.. समय मिल जाए तो तुरन्त एक क्लिप बनाएं..
बच जाओ और घर से बाहर निकल जाओ तो घबराए हुए, डरे हुए लोगों के साथ अपनी सेल्फी लें..
अपने फोटो व वीडियो को सभी ग्रुपों में सबसे पहले भेजने का प्रयास करें..जीवन में भूकम्प बार-बार नहीं आते, इसे यादगार बनाएं..
5.ग्रामर की टीचर पप्पू से –
‘संदीप शराब नहीं पिता है.’
इसमे संदीप क्या है???
पप्पू – इसमे संदीप माता रानी का भगत है और
उसने नवरात्र रखा हुआ हैं.
6.सरदार का सर फट गया।
डॉक्टर:- ये कैसे हुआ
सरदार:- में ईंट से पत्थर तोड़ रहा था।
एक आदमी ने मुझसे कहा, “कभी खोपड़ी का इस्तेमाल भी कर लियी कर।
दोस्तों यदि आपको ये जोक्स पसंद आए तो इन्हें अपने दोस्तों साथ शेयर जरूर करे. याद रहे आपके एक शेयर करने से कई सारे लोगो के चेहरे पर मुस्कान आएगी. साथ ही जब लोग इन जोक्स को पढ़ेंगे तो अपने दुःख और परेशानियों को भूल जाएंगे और उनके चेहरे पर मुस्कान आ जाएगी. इस तरह दूसरों को हंसा कर आप भी थोड़ा पुण्य कमा लोगे.