दोस्तों आज के इस भागदौड़ भरी जिंदगी में हर आदमी अपने कामकाज में इतना ज्यादा व्यस्त हो चूका है की उसे किसी और चीज के बारे में सूझता ही नहीं और इस वजह से आदमी दिन पर दिन तनाव में घिरता चला जाता है जिस वजह से उसका कोई भी काम सही से नहीं हो पाता है |वही जोक्स हमारे लिए मेडिसिन के जैसे काम करते है क्योंकि इससे हम हँसते और और जब हम हँसते है तो इससे हमारी सेहत भी अच्छी होती है और आज हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आये है जिन्हें पढने के बाद आपका भी दिन बन जायेगा और आप हँसते हँसते हो जायेंगे लोटपोट
1.एक महाकंजूस अपने बेटे को पीट रहा था..
पड़ोसी- क्यों पीट रहे हो इस मासूम को?
कंजूस- ये और मासूम?
अरे! एक नंबर का शरारती है ये, मैंने इसे
1-1 सीढ़ी छोड़-छोड़ कर चढ़ने को कहा था।
चप्पल कम घिसेगी..
नालायक, 2-2 सीढ़ी छोड़-छोड़ कर चढ़ा
पजामा फट गया..
2.एक सुंदर लड़की ने पप्पू को आवाज लगाई..
ओ भाई जान, कृपया सुनिए तो जरा..
पप्पू- ओ हीरोइन… पहले फैसला कर
भाई या जान
CONFUSE क्यों कर रही है.
3.पत्नी- मेरी ये समझ में नहीं आता की कई साल से मैं करवा चौथ का व्रत
नहीं रख रही फिर भी तुम पूर्ण स्वस्थ कैसे रहे हो। जुकाम तक नही..
पति- मैं बहुत नियम संयम से रहता हूँ इसलिए।
पत्नी- मुझे बेवकूफ समझ रखा है क्या?
सच-सच बताओ वह कौन है..
जो तुम्हारे लिए करवा चौथ का व्रत रखती है
4.पत्नी- मैं हर रोज पूजा करती हूं..
काश एक दिन श्री कृष्ण के दर्शन हो जाएं..
पति- एक बार मीराबाई बनके जहर पीले..
श्रीकृष्ण क्या, सारे भगवान के दर्शन हो जाएंगे..
5.पत्नी रसोई से निकलते हुए
पत्नी : सुनिए आजकल मैं बहुत खुबसूरत होती जा रही हूँ
पति : तुमने कैसे जाना?
पत्नी : देखो ना आजकल मेरी खूबसूरती देखकर रोटियां भी जलने लगी है
6.डाक्टर- तुम्हें हल्का खाने को कहा था, तुमने क्या खाया?
गोलू- मैंने पकोड़े खाए?
डाक्टर- तुमने यह कैसे जाना कि पकौड़ा हल्का खाना है?
गोलू- पकौड़े कड़ाही में तैर रहे थे और तेल नीचे था.
7.मालकिन- तुम बाथरूम में क्यों घुस आए जब
तुम्हें पता था कि मैं नहा रही थी?
नौकर- माफ करना मालकिन, मुझे लगा शांताबाई है
मालकिन- अच्छा, तो मैं अब शांताबाई से भी गई-गुजरी हूं!
(नोट- महिलाओं को कोई नहीं समझ सकता)
8.जब कोई शादीशुदा व्यक्ति किसी काम के बारे में
कहे कि “मैं सोच कर बताऊंगा”
तो इसका सीधा सा मतलब है
कि वो…
“अपनी पत्नी से पूछकर बताएगा”
9.टीचर (क्लास से)- बच्चों जानते हो…हमारी आने वाली पीढ़ी
पोलर बीयर और बाघ नहीं देख पाएगी?
पिंकू (बीच में बोलते हुए)- अरे तो हम क्या करें?
हमने भी तो डायनासोर नहीं देखे हैं, पर कभी शिकायत
की हो तो बताओ!
10.पत्नी(फ़ोन पर)- मैं अब बाज़ार आयी हूं ख़रीदारी करने,
आप को कुछ चाहिए क्या?
पति- हां, मुझे जीवन का अर्थ चाहिए, जीवन सार्थक कैसे
होता है ये चाहिए…आत्मा की शांति चाहिए, मुझे अपना
अस्तित्व ढूंढना है
पत्नी(थोड़ी चुप्पी के बाद)- ठीक है…ठीक है, कौन सी लाऊं?
किंगफ़िशर या फ़ॉस्टर?
11.पप्पू जिस बस का ड्राइवर था, वो बस नदी में गिर गई…
रिपोर्टर- बस नदी में कैसे गिर गई?
पप्पू- मुझे कुछ नहीं पता साहब…
रिपोर्टर- याद करके बताओ हुआ क्या था?
पप्पू- जी, उस दिन कंडक्टर नहीं आया था और
जब बस नदी में गिरी उस वक्त में पीछे वाले यात्रियों से किराया लेने चला गया था।