Site icon NamanBharat

मजेदार जोक्स: शादी की पहली रात पति ने पत्नी से पूछा – तुम्हारे शादी के पहले कितने बॉयफ्रेंड थे…?

आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहे हैं और हमें यकीन है कि इन्हें पढ़ने के बाद आप भी हंसे बिना रह नहीं पाएंगे. तो देर किस बात की है? चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला.

अध्यापक – चाँद पर पहला कदम रखने वाले व्यक्ति का नाम बताओ ?
विद्यार्थी – नील आर्मस्ट्रोंग.
अध्यापक – शाबाश … और दूसरा कदम किसने रखा था ?
विद्यार्थी – दूसरा भी उसी ने रखा होगा … आखिर वो लंगड़ा तो था नहीं !!!
(Today’s students think logically … )

“पत्नी ने रात को 02 बजे
नींद से उठा कर पूछा : बताना जरा 2003 वर्ल्ड कप में सचिन ने
पाकिस्तान के खिलाफ कितना स्कोर किया था?
पति: 98, पर पूछ क्यों रही हो?
पत्नी: अब बताओ, सुबह से बर्थडे विश क्यों नहीं किया मुझे? *सन्नाटा*

तुझे पाने के लिए कुछ भी कर सकता हु,
तेरे प्यार में जी और मर सकता हु,
फिर भी तू नहीं मिली तो कोई ग़म नहीं,
यह फार्मूला दूसरी पे भी TRY कर सकता हु.

पप्पू स्कूल की लड़की से बोला:
“आई लव यू, अब तुम मुझे बोलो..”
लड़की : “मैं अभी जा कर सर को बोलती हूँ” .
पप्पू : “पगली सर को मत बोल, उनकी तो शादी हो गयी है”

मम्मी :- बेटा तु अपने दादी के जन्म दिन पर उन्हे क्या देगा ?
टीनू :‌- स्केटिंग दुन्गा !!!
मम्मी :‌- बेटा तुम्हारी दादी बुजुर्ग हो गयी है वो स्केटिंग का क्या करेंगी ?
टीनू :- दादी ने भी तो मेरे जन्म दिन पर मुझे भागवत गीता दी थी
बताओ मै भागवत गीता का क्या करता ???

टीचर ने कक्षा में बच्चों से पूछा, दहेज किसे कहते हैं?
जवाब सुनकर टीचर हैरान हो गया…
जब कोई लड़का किसी लड़की को जीवन भर झेलने के लिए तैयार हो जाता है।
तो इसके बदले उसे दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि को दहेज कहते हैं।

पप्पू अपना घर पुरा साफ देखकर चौक गया और अपनी पत्नी से पूछा ?
पप्पू :- क्या हुआ Facebook का सर्वर डाउन है क्या ?
पत्नी :- नही, मेरे मोबाइल का चार्जर नही मिल रहा है उसे ढूँढने के चक्कर मे पुरा घर साफ हो गया !!!

शिक्षक: MATHS का फुल फॉर्म बताओ..??
छात्र: M- मेरी A- आत्मा T- तुझे H- हमेशा S- सताएगी..!
शिक्षक आज तक सोच रहा है…कि लड़के ने फूल फॉर्म बताया था कि बद दुआए देकर गया …

जिंदगी की मुसीबतें उन विद्यार्थी का रास्ता कभी नहीं रोक सकतीं, जो….
बचपन में पेंसिल छोटी हो जाने पर
उसके पीछे पेन का ढक्कन लगाकर,
उसे फिर से पकड़ने लायक बना लेते थे !

चमन- डॉक्टर साहब क्या आप मेरी बीमारी का पता लगा सकते हैं।
डॉक्टर- हाँ! तुम्हारी आँखें बहुत कमजोर हैं।
चमन- इतनी जल्दी आपको कैसे पता चला?
डॉक्टर- तुमने बाहर बोर्ड पर नहीं पढ़ा कि मैं जानवरों का डॉक्टर हूँ।

एक बूढा व्यक्ति लड़की से टकरा गया.बूढा- सॉरी.लड़की- अँधा है क्या?
दिखता नहीं ? लड़की जैसे ही आगे बढ़ी,
एक हेंडसम सा लड़का उससे टकरा गया.लड़का- सॉरी.
लड़की- इट्स ओके, बूढा लड़की से बोलता है- मेरे सॉरी की स्पेलिंग गलत थी क्या?…

आज का हिंदी ज्ञान :
Air Hostess = हवाई सुंदरी
Nurse = दवाई सुंदरी
Lady Teacher = पढ़ाई सुंदरी
Maid = सफ़ाई सुंदरी
Wife – लड़ाई सुंदरी

Exit mobile version