फनी जोक्स : पति – मुन्ना कब से रो रहा है। इसे लोरी सुनाकर सुला क्यों नहीं देती ? पत्नी :लोरी सुनाती हूं
आजकल के इस भागदौड़ भरी जिंदगी में हर आदमी तनाव में जी रहा है किसी को job का प्रेशर है तो किसी को करियर का तो किसी को परिवार तो कोई प्यार के चक्कर में तनाव में अपनी जिंदगी बिता रहा है पर ज्यादा तानव लेने से हमारी ही सेहत बिगडती है और फिर हमे और भी परेशानी होने लगती है और फिर हम सभी यही चाहते हैं कि कुछ ही देर के लिए सही लेकिन अपनी तनाव भरी जिंदगी से छुटकारा मिल सके। इसलिए आज हम आपके तनाव को दूर करने का प्रयास कर रहे हैं जी हां आज हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं जिसे पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाइएगा
टीचर- बंटू तू खड़ा हो, मैं जो भी पूछूं फटाफट जवाब देना.
बंटू- ठीक है मैम.
टीचर- हमारा राष्ट्रीय पशु कौन है?
बंटू- फटाफट. (बस फिर फटाफट हो गई पप्पू की धुनाई)
हमारी ताकत काबिलियत पर यूं शक ना करो
हमने तो हवा में हाथी तक उड़ाए है हाँ
वो बात अलग है कि अब हमने चिड़िया उड़ तोता उड़
खेलना छोड़ दिया है!
पप्पू के ऊपर बिजली का तार गिर गया…
वो तड़प-तड़प के मरने ही वाला था कि
अचानक… उसे याद आया कि बिजली,
तो दो दिन से कटी हुई है फिर वापस उठकर, हंसते हुए बोला,
साला, याद नहीं आता तो मर ही जाता…!!!
डॉक्टर- जब तुम तनाव में होते हो क्या करते हो?
मरीज- जी, मंदिर चला जाता हूं…
डॉक्टर- बहुत बढ़िया, ध्यान-व्यान लगाते हो वहां?
मरीज- जी नहीं, लोगों के जूते चप्पल मिक्स कर देता हूं, फिर उन लोगों को देखता रहता हूं…
उनको तनाव में देख कर मेरा तनाव दूर हो जाता है
मरीज- ऑपरेशन सही से करियेगा
डॉक्टर- ऐसा क्यों कहा
मरीज- क्यूंकि सर्जन और विसर्जन में थोड़ा सा ही फर्क है।
यदि आपरेशन सही से हो गया तो आप सर्जन
और यदि आपका हाथ हिल गया तो फिर मेरा
विसर्जन
लड़को को उस समय
सबसे ज्यादा गुस्सा आता है, जब ऑटो में
2 लड़कियों के बीच में लड़का बैठा हो
तब तीसरी लड़की के आने से
ऑटो वाला बोले भाई तू आगे आजा
बिना पासवर्ड लगा हुआ
Wi-Fi मिल जाना भी
पिछले जन्म के किसी
पुण्य का ही परिणाम होता है
एक आदमी किसी College के Toilet में गया…
अंदर टॉयलेट सीट पर बैठा तो सामने दिवार पर लिखा हुआ देखा…
“इतना जोर आगर पढाई में लगाता तो
तू आज किसी अच्छी सीट पर बैठा होता”
लड़की – स्टेशन तक के कितने पैसे लोगे…?
रिक्शावाला – मैडम बीस रुपये…
लड़की (हैरान सा मुंह बनाते हुए) – स्टेशन के बीस रुपये…?
रिक्शावाला – हां मैडम, स्टेशन पूरा दो किलोमीटर है यहां से…
लड़की (हाथ से इशारा करते हुए) ये तो रहा स्टेशन.!!
रिक्शावाला – मैडम हाथ पीछे कर लो, कही रेल के नीचे ना आ जाए…!!!
टीचर (क्लास से)- बच्चों जानते हो…हमारी आने वाली पीढ़ी
पोलर बीयर और बाघ नहीं देख पाएगी?
पिंकू (बीच में बोलते हुए)- अरे तो हम क्या करें?
हमने भी तो डायनासोर नहीं देखे हैं, पर कभी शिकायत
की हो तो बताओ!
एक बनारसी की तपस्या से प्रसन्न होकर भगवान
उसको अमृत देते हैं, लेकिन वो मना कर देता है.
भगवान- क्यों वत्स अमृत क्यों नही पी रहे?
बनारसी- अभहिये पान खाए हैं प्रभु!
पत्नी टप्पू से- आपको एक हफ्ता हो गयाहै, आपने प्यार नहीं किया.
टप्पू- तुम्हारी बहन की शादी जो है
पत्नी- तो क्या हुआ?
टप्पू- मैं उसको प्रैक्टिस करा रहा हूं!