Site icon NamanBharat

मजेदार जोक्स : टीटू एक डॉक्टर के पास गया….. टीटू- देखिये डॉक्टर साहब मेरे कान में मटर का पौधा उग आया है.

जोक्स के इस मजेदार दुनिया में आप सबका एक बार फिर से स्वागत है और दोस्तों ये तो  हम सब अच्छे से जानते ही है की खुश रहना हमारे जीवन में कितना जरूरी होता  है और इसी बात को ध्यान में रखते हुए हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आए है जिन्हें पढने के बाद आप हँसते हँसते हो जायेंगे लोटपोट तो फिर देर किस बात की आइये शुरू करते है हंसने हंसाने का ये सिलसिला

साली- अगर मैं आपके गालो को चूम लूं तो आप क्या करोगे?
जीजा- निर्मल बाबा के पास जाऊंगा.
साली- क्यों?
जीजा- निर्मल बाबा को बताने आपकी कृपा आनी शुरू हो गयी है!!

बहु- मांजी, ये अभी तक नहीं आए. कहीं किसी लड़की
के साथ चक्कर तो नहीं चल रहा है इनका?
सास- अरे तू तो हमेशा गलत ही सोचती है,
हो सकता है किसी ट्रक के नीचे आ गया हो.

बापू (कुंवारे बेटे से)- बेटा बाहर देख गली में
किसके घर ढोल बज रहे हैं?
कुंवारा बेटा- जिसके मां-बाप समझदार हैं, उनके बज रहे हैं.
दे थप्पड़, दे थप्पड़!

पप्पू ने मंत्री के ऑफिस के सामने साईकिल खड़ी कर दी.
गार्ड- यहां से साईकिल हटा.
पप्पू- क्यों भाई?
गार्ड- अरे! ये वीआईपी इलाका है.
यहां बड़े-बड़े मंत्री आते हैं.
पप्पू- कोई बात नहीं. मैंने साईकिल में ताला लगा दिया है.

सास- ये बर्तन कैसे तोड़े?
बहु- जी हमारी लड़ाई हो गयी थी
सास- अच्छा तो ये पलंग कैसे टूटा?
बहु- वो हमारा समझौता हो गया था

शादी की सालगिरह पर पत्नी को गुलाब देते हुए पति बोला..
पति- सालगिरह मुबारक हो!
पत्नी- इससे काम नहीं चलेगा..मुझे कोई सोने की चीज़ चाहिए
पति- ओह, ये लो तकिया आराम से सो जाओ

नर्सरी क्लास में बच्चों से पूछा गया- भगवान कहाँ है?
एक बच्चा- हमारे बाथरूम में
टीचर- तुम्हें कैसे पता?
बच्चा- मेरे पापा रोज सुबह बाथरूम का दरवाजा पीटते
हुए कहते हैं, ‘हे भगवान तुम अब तक अंदर हो’

एक लड़की को अंजान नंबर से फोन आया
लड़का- हेलो, लड़की- कौन हो तुम?
लड़का- मेरी बात तो सुनो
लड़की- मुझे कुछ नहीं सुनना मैं शादीशुदा हूँ और मेरे पास बहुत अच्छा पति है
लड़का- और वो पति हमारे पास ही है मैं सीटी थाने से बोल रहा हूँ.
अपने पति को आकर ले जाओ लड़की छेड़ता पकड़ा गया है

एक पेड़ पर ऊल्लू बैठते थे. एक दिन पेड़ काट दिया गया.
पेड़ बहुत खुश हुआ…!!
सोचा, “मर कर ही सही, उल्लुओं से पीछा तो छूटा”
मगर पेड़ की खुशी उस वक़्त ख़ाक में मिल गई
जब उसकी लकड़ी से संसद भवन की कुर्सियां बना दी गयी.
तारीख़ गवाह है आज भी उन कुर्सियों पर ‘ऊल्लू’ ही बैठते हैं…!

पति बेडरूम मे बैठा लेपटाप पर काम रहा था।
पास ही बेड पर आराम से लेटी हुए पत्नी मोबाइल में बिजी थी
अचानक पति के मोबाइल पर व्हाटसअप मैसज की रिंग टोन बजी । जो कि फ्रीज़ के ऊपर चार्जिगं पर लगा था।
पति झपट कर मोबाइल के पास पहुंचा और चेक किया तो उस पर पत्नी का मैसेज आया था।
“आते हुए फ्रिज मे से पानी की बोतल उठाते लाना” कसम से रोना आ गया

शादी एक ऐसा दिन है जब लड़का स्टेज पर
अपनी दुल्हन के साथ
बैठे हुए दूसरी लड़कियों को देखकर सोचता है…
ये सब आज से पहले कहाँ मर गई थी।

पप्पू जब भी कपड़े धोता तब बारिश हो जाती
1 दिन धूप निकली तो वह खुश हुआ और दुकान पर सर्फ लेने गया
वह जैसे ही दुकान पर गया बादल जो र जोर से गरजने लगे
पप्पू फटाफटा आसमान की तरफ मुंह करते बोला
क्या, किधरमैं तो बिस्कुट लेने आया हूं कसम से

Exit mobile version