फनी जोक्स : राम – तेरा भाई आजकल क्या कर रहा है..? श्याम – एक दुकान खोली थी ,पर अब वो जेल में है..!

प्रेमिका- मैं बड़ी देर से बोर हो रही हूँ,
चलो हम दोनों छुपा-छुपी का खेल थोड़ी देर खेलते हे…!
अगर आप ने मुझे ढूंढ लिया तो हम दोनों शॉपिंग करने चलेंगे…!
प्रेमी- और अगर मैं तुम्हे नही ढूंढ पाया तो क्या…?
प्रेमिका- अरे डरो मत यार में गेट के पीछे ही छुपुंगी…!!

 

प्रेमी- क्या तुम्हें पता है कि संगीत में इतनी ताकत होती है
कि पानी भी गरम हो जाता है….!
प्रेमिका- हां हाँ जरूर, क्यों नहीं जानता…!
सोचो अगर तुम्हारा गाना सुन कर मेरा खून खौल (उबल) सकता है,
तो फिर पानी क्यों नहीं…!!

 

एक बार की बात है एक लड़के को एक लड़की से प्यार हुआ…!
देर रात को लड़का रोज लड़की को फोन किया करता था….
एक बार फोन लड़की की मम्मी ने उठा लिया….!
लड़का धोड़ा घबराते हुए बोला- आंटी जी पायल है क्या…?
आंटी ने झट से जवाब दिया- हाँ है न दोनों पैरों में है और चप्पल भी है…!!

 

लड़की- जानू मैं तुमसे बहुत नाराज हूँ
लड़का- क्यों डार्लिंग ऐसा क्यों
लड़की- क्योंकि तुम बहुत ही गंदे हो
लड़का- मैंने ऐसा क्या किया मेरी जान
लड़की- तुम तो मुझे मनाते भी नहीं हो
लड़का- तो तू क्या दिवाली है जो मनाऊँ

 

लड़कियों से कभी प्यार न करना क्योंकि..
दिखती तो हैं हीर की तरह,
पर लगती हैं खीर की तरह,
हमारे दिल में चुभती हैं तीर की तरह,
और अंत मैं छोड़ जाती हैं एक फकीर की तरह…!!

 

पत्नी ने रात को 2 बजे नींद से उठाकर पूछा…
पत्नी – बताना जरा 2003 वर्ल्ड कप में सचिन ने
पाकिस्तान के खिलाफ कितना स्कोर किया था?
पति – 98…पर पूछ क्यों रही हो?
पत्नी – अब बताओ, सुबह से बर्थडे विश क्यों नहीं किया मुझे?
सन्नाटा…छा गया!

 

पत्नी- सुनो जी… अखबार में खबर है कि…
एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी को बेच डाला…
पति- ओह!… कितने में? पत्नी- एक साइकिल के बदले में….
कहीं तुम भी तो ऐसा नहीं करोगे…?
पति- मैं भला साइकिल का क्या करूंगा..!

अध्यापक – बच्चों तुममें से स्वर्ग कौन जाएगा ?
सबने हाथ खड़ा कर दिया…
केवल एक छोटी लड़की ने नहीं किया.
अध्यापक तुम क्यो नहीं जाना चाहती ?
लड़की – माँ ने कहा है कि स्कूल से
सीधा घर नहीं आई तो टांगे तोड़ दूंगी”

 

 

पप्पू की वाईफ रोमांटिक मूड मे थी
पूरे बैड पर बाँहे फैला कर लेट गयी,,
और पप्पू से बोली कुछ समझे?
पप्पू- समझ गया आज तू पूरे बैड पर सोना चाहती है न डायन..

 

एक ट्रक के पीछे लिखा था
‘छोटा परिवार सुखी परिवार’
और सबसे नीचे लिखा था
अब्दुल, जोया, सलमान, जुबेर, सलीम,
आयशा, शोएब, वसीम, शहजाद, दीया, मसरूफ के अब्बा की गड्डी.!

 

पब्लिक टॉयलेट में लिखा था
‘दुनिया चांद पर पहुंच गयी और तू यहीं पर बैठा है’
पप्पू ने अपना दिमाग लगाया
और नीचे लिखा- ‘चांद पर पानी नहीं था
इसलिए वापस आ गया’

 

मेरेज के बाद पहली बार बहू रसोई में गई
और रेसिपी बुक में पढ़कर खाना बना रही थी ।
सास बाहर से लौटी, फ्रिज खोला,
देखकर चौंक गई और पूछा – “ये मन्दिर का घंटा फ्रिज में क्यों रखा है?
बहू – बुक में लिखा है, सब चीजों का मिश्रण कर लें
और एक “घंटा” फ्रिज में रखें।