Girlfriend को अपनी पलकों पर बिठा लो…
देकर हर ख़ुशी उसको…. उसके सारे गम चुरा लो…!
प्यार करो उसको उसकी सहेली के सामने इतना कि…
उसकी सहेली भी कहे…. “जानू मुझे भी पटा लो”
मुझे किसी ने सलाह दी की बीवी से बहस में नहीं जीता जा सकता इसलिए….
बस मुस्कुरा दिया करो…!
मैंने भी कोशिश की…
बीवी- बहुत हंसी आ रही है आजकल तुम्हे ?
लगता है तुम्हारा भूत उतारना ही पड़ेगा…!!
पार्क के सूचना पट्ट पर एक सुविचार लिखा था…
“पेड़ पर अपनी माशूका का नाम लिखने से बेहतर है,
उसके नाम पर एक पेड़ लगाएं”
ये बात पप्पू के दिल को छू गई……!
उसी दिन उसने गर्लफ्रेंड्स की गिनती की…
और आखिर में एक बीघा जमीन लेकर गन्ना बो डाला…!!
एक अक्षर गलत होने की वजह से…
एक किताब की 10 लाख कॉपियां दो दिन में ही बिक गईं….!
दरअसल, ये गलती उस किताब के टाइटल में हो गई थी…!
किताब का नाम था- “एक आइडिया जो आपकी लाइफ बदल दे”
और गलती से हो गया- “एक आइडिया जो आपकी वाइफ बदल दे..!!”
एक बार पति-पत्नी में जमकर लड़ाई हो गई…!
गुस्से में आकर पत्नी (पति से) बोली-
“अब तो हद हो गई, पानी सिर से ऊपर चला गया है,
मैं अपनी मां के घर जा रही हूं और कभी वापस नहीं आऊंगी…!”
पति बोले- जाने से पहले एक खुशखबरी सुनती जाओ…!
कल तुम्हारी मां भी अपने पति से लड़कर अपने मायके चली गई है…!!
एक शराबी ने बार में शराब पीकर चिल्लाना शुरू कर
दिया- इस बार में बैठे आधे लोग कमीने हैं।
एक पहलवान ने शराबी का गला
पकड़कर कहा – अपने शब्द वापस ले वरना…
शराबी – ठीक है, इस बार में बैठे आधे लोग कमीने
नहीं हैं…!!!
अगर पुरानी फिल्मों की तरह सिर्फ बेइज्जती करने से
दिल का दौरा पड़ता तो…
हर प्राइवेट नौकरी वाला..
महीने में 8-10 बार तो मर ही जाता..
कल रात स्वयं यमराज मेरे सपने में आये और बोले-
तेरी जान लेने आया हूं!
मैने भी बोल दिया- ले जाइए..
पड़ोस में ही तो रहती है..!!!
एक दिन सोनू अपनी पत्नी को मेले में घुमाने ले गया.
मेले में एक चित्रकार उसके पास आया और बोला
चित्रकार- सर, मैडम की तस्वीर बनवा लिजिये,
ऐसी तस्वीर बनाऊंगा जो बोल उठेगी.
सोनू- नहीं बनवानी साले, पहले से ही इतना बोलती है.
उपर से तस्वीर भी बोलेगी तो कहां जाऊंगा..
पति (पत्नी से)- प्रिये, मैं तुम्हें बहुत प्यार करता हूं..!
पत्नी- तो क्या मैं नहीं करती? मैं तो तुम्हारे लिए पूरी दुनिया से लड़ सकती हूं..!
पति- पर तुम तो दिन रात मुझसे ही लड़ती रहती हो..
पत्नी- जानू, तुम ही तो मेरी दुनिया हो..!
बेटा दो साल बाद वापस घर क्यों आया…?
बेटा- मैंने बोला था न कि मैं कुछ बन कर ही घर वापस आऊंगा…!
बाप- क्या बना…?
बेटा- बाप…!
दे जूते…. दे जूते…!!
हिंदुस्तान की सबसे देशभक्त कौम शराबियो की है…!
कितना भी टैक्स बढ़ाओ बेचारे,
बिना विरोध किये शराब खरीदते है…!
देश की तरक्की में योगदान को नमन…!!
पप्पू- यह किस चीज का खेत है?
किसान- यह कपास का खेत है…!
पप्पू- इससे क्या बनता है?
किसान- इससे कपड़े बनाए जाते हैं…!
पप्पू- इसमें पायजामें वाला पौधा कौनसा है?