फनी जोक्स : पप्पू (चिंटू से )- तुम ओपरेशन कराये बिना ही अस्पताल से क्यों भाग आये? चिंटू- नर्स बार-बार कह रही थी कि डरो मत..
हंसना हम सबके सेहत के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है और इसीलिए हमे हंसने मुस्कुराने का कोई भी मौका नहीं छोड़ना चाहिए और इसी बात को ध्यान में रखते हुए आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे है और हमें यकीन है कि इन जोक्स को पढ़ने के बाद आप भी हंसे बिना रह नहीं पाएंगे. तो देर किस बात की है आइये शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला.
टीचर- टेबल पर चाय किसने गिराई..?
इसे अपनी मातृभाषा में अनुवाद करो..!
छात्र- मातृभाषा मतलब मम्मी की भाषा.?
अध्यापक- हां….!छात्र- अरे कमीने… कर दिया ना धुली चादर का सत्यानाश…
पड़ गई ना दिल को शांति…
अब आने दो तेरे बापू को, वही धोएगा चादर को..!!
अमेरिका में जब लाईट जाती है तो वो बिजली विभाग में फोन करते है ।
जापान में जब लाईट जाती है तो वो पहले फ्यूज चेक करते है ।
और जब हमारे.. भारत में लाईट जाती है तो
सबसे पहले बाहर निकलकर चेक करते है कि,
“सबकी गई है न”
कल मैंने रोड़ पर पड़ा कचरा डस्टबीन में डाला,
तो दो लोग तालियाँ बजा रहे थे…
दिल को बहुत अच्छा लगा…
बाद में पता चला कि,
साले तंबाकू रगड़ रहे थे…
पिता (बेटे से) – देखो बेटे, जुआ नहीं खेलते,
यह ऐसी आदत हैं कि यदि इसमें आज जीतोगे, तो कल हारोगे
परसों जीतोगे तो उसके अगले दिन फिर हार जाओगे…!
बेटा – बस पिताजी! मैं समझ गया,
आगे से मैं एक दिन छोड़कर खेला करूंगा…!
पप्पू और गप्पू बात कर रहे थे… पप्पू बोला – मेरा बॉस सबको परेशान करता था,
तो कल शाम को मैंने उसके खाली टिफिन में
चुपके से दो चॉकलेट रख दी और एक पर्ची डाल दी।
पर्ची में लिखा था- ‘जानू दोनों तुम ही खाना, उस चुड़ैल को मत देना’
आज बॉस लंगड़ाते हुए ऑफिस आया था,
चेहरा इतना सूजा हुआ था कि एक आंख भी नहीं खोल पा रहा था..!
पप्पू और गप्पू बात कर रहे थे… पप्पू बोला – मेरा बॉस सबको परेशान करता था,
तो कल शाम को मैंने उसके खाली टिफिन में
चुपके से दो चॉकलेट रख दी और एक पर्ची डाल दी।
पर्ची में लिखा था- ‘जानू दोनों तुम ही खाना, उस चुड़ैल को मत देना’
आज बॉस लंगड़ाते हुए ऑफिस आया था,
चेहरा इतना सूजा हुआ था कि एक आंख भी नहीं खोल पा रहा था!
नए-नए दूल्हा दुल्हन बने प्रेमी जोड़े में जबरदस्त लड़ाई हुई.
लड़ाई के बाद प्रेमिका भगवान से बोली…
प्रेमिका- हे भगवान मेरी मदद करो! अगर यी गलत हैं तो इन्हें
उठा लो और अगर मैं गलत हूं तो मुझे विधवा बना दो
पापा- मेरा बेटा मेरे से ज्यादा प्यार करता है
मम्मी- जाओ जाओ..ये मुझसे ज्यादा प्यार करता है
पापा- अच्छा चलो बेटे को चुपके से कंकड़ मारते हैं वो डरकर मम्मी को आवाज लगायेगा
या पापा को.. जिसको आवाज लगायी वो जीतेगा
मम्मी- ठीक है जैसे ही पत्थर मारा..
बेटा- कौन है बे कमीने! बाहर आ तेरी ऐसी तैसी करता हूँ
आदमी- बाबा कभी-कभी रात को अचानक नींद खुलती है.
तो देखता हूं कि बीवी का चेहरा नूर सा चमक रहा है..
रौशनी इतनी होती है कि चादर के उपर से किरणें दिखती हैं.
ये कैसा नूर है बाबा जी?
बाबा- अबे ढक्कन! अपने मोबाइल पर पासवर्ड डालके रख, फोन चेक करती है वो तेरा.
बाप ने देखा कि बेटा जीन्स का बटन टांक रहा था.
बाप- बेटा, हमने तुम्हारा विवाह कराया, बहु घर आई फिर भी
तुम अपनी जीन्स पर खुद ही बटन टांक रहे हो?
बेटा- पिताजी, आप गलत सोच रहे हैं?
यह जीन्स उसी की है.
पिताजी बेहोश…
एक बार पप्पू ट्रेन में सफ़र कर रहा था…
ट्रेन में बहुत भीड़ होने के कारण…
पप्पू एक गंजे आदमी के गोद में बैठ गया!
आदमी चिल्ला कर बोला- हा…..हा…. मेरे सर पर आकर बैठ जा…!
पप्पू- नहीं, अंकल मैं यही ठीक हूँ, वहां से फिसलने का डर है…!