मज़ेदार जोक्स-पति सोफे पर घोड़े बेचकर सो रहा था पत्नी ने सिर पर डंडा मारकर उठाया पति-क्यों मारा
आजकल के इस बिजी लाइफस्टाइल में हर इन्सान अपने कामकाज में इतना ज्यादा मशगूल हो गया है की उसे और कुछ यद् ही नही रहता |हमारी सेहत के लिए जिस तरह से खाना खाना जरूरी होता है पानी पीना जरूरी होता है सांस लेना जरूरी होता है उसी तरह से हंसना भी हमारे सेहत के लिए बेहद जरूरी होता है मगर इन्सान आजकल अपने भागदौड़ भरी जन्दगी में यही काम करना भूल जाता है और इस वजह से लोग आजकल डिप्रेशन के शिकार हो रहे है और इसीलिए कहा जाता है की लाफ्टर इन द बेस्ट मेडिसिन और आज हम आपको हंसाने के लिए एक बार फिर से कुछ वायरल और फनी जोक्स लेकर आये है जिन्हें पढने के बाद आपकी हंसी नहीं रुकेगी तो फिर देर किस बात की आइये शुरू करते है |
1.पत्नी -बाजार से दूध का एक पैकेट ले आऔ !
हां, अगर बाजार मे अंडे दिखे तो छः ले आना ।
पति छः पैकट दूध ले आया । पत्नी -छः पैकेट दूध ?
पति – हां छः पैकेट ही लाया हुं क्योंकि बाजार मे अंडे दिख गए थे ! अब बताओ पति कहां पर गलत है ?
पप्पू: ग़रीब है साहब!!! चटनी बासी रोटी खाते है!
टी टी: टिकट दिखाओ ? पप्पू: ग़रीब आदमी हैं साहब साग दाल रोटी खाते हैं!
टी टी गुस्से में- तो हम क्या गोबर खाते हैं!? पप्पू: बड़े आदमी हो साहब खाते होगे…..!!
3.एक औरत ने पंडित जी से घर की खुशहाली का उपाय पूंछा …
पंडित जी .. बेटी पहली रोटी गाय को खिलाया करो और आखिरी रोटी कुत्ते को …
औरत.. पंडित जी मैं ऐसा ही करती हूँ …पहली रोटी खुद खाती हूँ …और …आखिरी रोटी अपने पति को खिलाती हूँ
पंडित बेहोश!!
4.पप्पू ने अमरुद लिए तो उसमें से कीड़ा निकला।
पप्पू अमरुद वाले से: इसमें तो कीड़ा है !
अमरुद वाला: ये किस्मत की बात है, क्या पता अगली बार
मोटरसाइकिल निकल जाए।
पप्पू: 2 किलो और दे दो
5.यात्री ट्रेन से उतरा, उसने संता से पूछा:-
यह कौन-सा स्टेशन है ?
संता हंसा, और जोर से हंसा,
जोर-जोर से हंसा, हस्ते-हस्ते लोट पोट हो गया
और बड़ी मुश्किल से अपने आपको संभालते हुए बोला:-
पगले, ये रेलवे स्टेशन है!
6.पति- आज खाने में तुम क्या बना रही हो
पत्नी- आलू की सब्जी बना रही हूं
पर मुझे ये समझ नहीं आ रहा है कि आलू अभी तक पक क्यों नहीं रहे
पति- तो तुम ऐसा क्यों नहीं करती
पत्नी- क्या करुं
पति- तुम थोड़ी देर आलू से बातें करके देखो
आप को कुछ चाहिए क्या?
पति- हां, मुझे जीवन का अर्थ चाहिए, जीवन सार्थक कैसे
होता है ये चाहिए…आत्मा की शांति चाहिए, मुझे अपना
अस्तित्व ढूंढना है
पत्नी(थोड़ी चुप्पी के बाद)- ठीक है…ठीक है, कौन सी लाऊं?
किंगफ़िशर या फ़ॉस्टर?
8.गर्लफ्रेंड: मेरे पापा ने कहा है कि अगर मैं एग्जाम में
फेल हो गई तो मेरी शादी रिक्शावाले से करा देंगे।
सोनू: अरे वाह! मेरे पापा ने कहा है कि
अगर मैं फेल हुआ तो मुझे रिक्शा खरीद देंगे।
9.पप्पू- बताओ इंसान के बच्चों और जानवरों के बच्चों में क्या फर्क है…
फेकू- बड़े होकर गधे का बच्चा गधा बनता है और उल्लू का बच्चा उल्लू बनता है
पर इंसान का बच्चा बड़ा होकर गधा भी बन सकता है और उल्लू भी…