शर्त लगा लो: इन मजेदार जोक्स को पढ़कर आप भी अपनी हंसी रोक नहीं पाएंगे,हो जायेंगे लोटपोट
मुस्कान खुशी, आनंद व हर्ष का प्रतीक है। कहा जाता है कि मुस्कान अनगिनत अनकहे शब्दों की कह जाती है। विज्ञान में कहा गया है कि जब हम मुस्कराते हैं तब केवल 2 मांसपेशियां इस्तेमाल होती हैं। इसके विपरीत गुस्सा करने में 32 मांसपेशियां काम करती हैं। एक मुस्कान मानसिक तनाव से मुक्ति पाने में आपकी बहुत मदद कर सकती है |
कभी कभी हमें काम का प्रेशर इतना ज्यादा होता है की हम लोग थोडा अपनी लाइफ में एन्जॉय भी नही कर पाते ऐसे वक्त में अगर नजर किसी चुटकुले पर पड़ जाए तो बंदा खुद ब खुद ही हँस देता है। मगर इस बिजी इंसान को उन चुटकुलों को देखने का टाइम भी तो हो। आपको भी शायद ही ऐसा करने का समय मिल पाता होगा।
असली में जीवन उन्हीं दो पलों में होता है…ऐसे में आप जिंदगी को खुशनुमा बनाइए….ओर आप भी मुस्कुराइए..ओऱ अपने दोस्तों एवं रिश्तेदारों को भी मुस्कुराने का मौका दिजीए…आप जीवन के उतार-चढआव में हंसना भूल जाते है….आपको ओफिस जाते ही अपने काम की चिंता होने लगती है…वही चिंता में आपका पूरा दिन चले जाता है…फिर आप घर आते है..घर आते ही आपको परिवार के बारे में ख्याल आता है…
ओर आप परिवार के बारे में चिंता करने लग जाते है…ऐसे में आपका अधिकांश वक्त चिंता में निकल जाता है…इसलिए हम आपके लिए कुछ चूटकूले ले है..जिसे देखकर आप खुद भी हंसे ओर दूसरों को हंसने का मौका भी दें…
आज हम आपको ऐसे चूटकूले दिखाने जा रहै है…जिससे आपका भी दिन बेहद अच्छा बन जाएगा..ओऱ आप भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे…..तो फिर आपके लिए पेश है…बेहद मजेदार चूटकूले… ये तो आप सभी जानते होंगे कि…
देख लो अपनी साली पर चांस मार रहा है, मतलब इसे बोलते है तेज से तेज और वो भी अपनी बीवी के सामने मतलब मैडल दे दो कोई इसे|
क्या दिमाग लगाया है बन्दे ने मतलब हर चीज के लिए, अब इसकी पत्नी कभी भी गुस्सा करेगी ही नही चाहो तो इस बात पर लिखवाकर के हमसे ही लेलो
आजकल के इस दौर में किसी को हंसाना सबसे मुश्किल काम समझा जाता है.किसी का दिल दुखाना तो आसान होता है पर उसे खुशी देना मुश्किल. आज कल मनोरंजन का एक बड़ा माध्यम बन चूका सोशल मीडिया जिस पर हर दिन कुछ ना कुछ ऐसा पोस्ट आता रहता है जिन्हें पढ़कर हम अपनी कुछ टेंशन को कम कर लेते है |
आमतौर पर तो चुटकुलों पर हंसी आ जाना बिलकुल ही स्वाभाविक सी बात है।हंसी-ठिठोली, मजाक और चुटकुलों का जीवन में विशेष महत्व है जो इंसान को न केवल हंसना सिखाते हैं, बल्कि उसे तनाव से मुक्ति भी दिलाते हैं|
.कॉमेडी किंग कपिल शर्मा के शो ‘कॉमेडी नाइट विद कपिल’ ने इस शो के जरिए कॉमेडी को एक नया मुकाम दिया। इससे पहले कॉमेडी सर्कस टेलीविजन का सबसे फेमस कॉमेडी शो था जिसे लोगों ने खुब पसंद किया|