Site icon NamanBharat

जोक्स :टीचर डंडा लेके क्लास में आयी. टीचर- पिंकी तू कल स्कूल क्यों नहीं आयी थी? पिंकी- मैडम मैं सपने में

हंसने से हमारे चेहरे की चमक बरकरार रहती है। इसीलिए हम आपको हंसाने के लिए हर जिन कुछ मजेदार जोक्स और चुटकुले लेकर आते हैं। आज भी कुछ वायरल जोक्स लेकर आए हैं जिन्हें पढ़कर आप हंस सकते हैं। तो देर किस बात की, आइए शुरू करते हैं हंसने और हंसाने का सिलसिला…

संता – अगर तुम्हें गर्मी लगती है, तो क्या करते हो…?
बंता – मैं कूलर के पास जाकर बैठ जाता हूं…!
संता – अगर फिर भी गर्मी लगती है तो क्या करते हो…?
बंता – तो फिर मैं कूलर चालू कर लेता हूं…!

पत्नी के जन्मदिन पर पति ने पूछा – तुम्हे क्या गिफ्ट चाहिए…?
पत्नी की इच्छा नयी कार लेने की थी,
उसने घुमा-फिराकर कहा – मुझे ऐसी चीज लेकर दो,
जिस पर मेरे सवार होते ही वो दो सेकेंड में 0 से 80 पर पहुंच जाए…!
शाम को ही पति ने उसे वजन करने वाला डिजिटल तराजू लाकर दे दिया…
अब घर में युद्ध जैसा माहौल है…!

डॉक्टर – क्या बात है…?
पप्पू – जी कुत्ते ने काट लिया है…!
डॉक्टर – तुमने बाहर बोर्ड पर लिखा नहीं पढ़ा,
मरीज देखने का समय केवल सुबह आठ से 11 बजे तक है
और तुम एक बजे आए हो…!
पप्पू – जी मैंने तो पढ़ लिया था, पर कुत्ते ने नहीं पढ़ा था…!

चार दोस्त होटल में खाना खाने के बाद बिल देने को लेकर आपस में उलझ पड़े…!
आखिर में तय हुआ कि जो होटल का चक्कर लगाकर सबसे पहले आएगा, वो बिल देगा।
मैनेजर ने सीटी बजाई, चारों भाग पड़े…
10 दिन हो गए, बेचारा मैनेजर आज भी
उनके आने का इंतजार कर रहा है…!

बेटा – पापा एक बात बोलूं…!
पापा – हां बोल…!
बेटा – फेसबुक पर मेरे 10 फेक आईडी हैं।
पापा – हरामखोर मुझे क्यों बता रहा है…?
बेटा – आप जिस पूजा शर्मा को 10 दिन से चाय पे बुला रहे हो, वो मैं ही हूं।
फिर क्या, दे थप्पड़… दे थप्पड़…!

इश्क में ये अंजाम पाया है,
हाथ-पैर टूटे और मुंह से खून आया है…!
अस्पताल पहुंचा तो नर्स ने फरमाया है…!
बहारों फूल बरसाओ, किसी का महबूब एंबुलेंस में आया है…!

महिला – सेठ जी लाल मिर्च देना।
सेठ (नौकर से) – हरी मिर्च दे जल्दी…!
महिला – सेठ जी, लाल मिर्च चाहिए।
सेठ – हरी मिर्च देना जल्दी…!
महिला (गुस्से में) – अबे पागल हो गया है क्या सेठ। लाल मिर्च मांग रही हूं लाल…!
सेठ – बहन जी, ठंड रखो ठंड। लाल मिर्च ही दूंगा, हरी तो मेरे नौकर का नाम है…!

मास्टर जी – बच्चों जानते हो, हमारी आने वाली
पीढ़ी बाघ और शेर नहीं देख पाएगी…!
पप्पू – अरे सर…! तो हम क्या करें…?
हमने भी तो डायनासोर नहीं देखे हैं,
पर कभी शिकायत की हो तो बताओ…!

पढ़ाई और जिम हमेशा ‘कल’ से शुरू होते हैं…!और
सिगरेट और शराब भी ‘कल से
ही’ छोड़ी जाती है,
और इतना तो पता ही होगा कि ‘कल’ तो कभी आता नहीं है…!

एक जमाना था जब प्यार में लोग अमर होते थे…
फिर समय आया लोग प्यार हो जाते थे…
अब तो समय वो है,जब प्यार में लोग,तोतले हो जाते हैं…!
‘अले मेला बाबू… गुच्छा हो गया’…!

पिता – तेरे रिजल्ट का क्या हुआ…?
बेटा – सर ने कहा है कि इसी क्लास में
एक और साल लगाना पड़ेगा।
पिता – साल तू चाहे 2-3 लगा ले,
पर फेल ना होना बेटा…!

Exit mobile version