Site icon NamanBharat

महाराष्ट्र में कोरोना की कहर ने रोकी इंडस्ट्री की सफ्तार, बॉलीवुड फिल्मों और सीरियल्स की शूटिंग को लेकर आईं नई गाइडलाइंस

महाराष्ट्र में कोरोना के चलते मौजूदा हाल बहुत ही विकराल हो चुका है। देशभर में कोरोना के आंकड़े लगातार रफ्तार पकड़ रहे हैं लेकिन कोरोना के चलते बॉलीवुड इंडस्ट्री की रफ्तार भी कम हो चुकी है। बता दें कि कोरोना की नई लहर से बॉलीवुड को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। फिल्म की नगरी मुंबई में वीकएंड लॉकडाउन और नाइट कर्फ्यू के चलते बड़े पैमाने पर फिल्मों और टीवी सीरियल्स की शूटिंग प्रभावित हो रही हैं। इस बीच फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लाइज (FWICE) ने महाराष्ट्र सरकार को दो पेज का एक पत्र लिखा।

जिसके बाद अब इंडस्ट्री को लेकर नये कदम उठाये जाने का ऐलान करते हुए फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लाइज ने बॉलीवुड फिल्मों व टीवी सीरियल की शूटिंग के लिए नई गाइडलाइन जारी कर दी है। बता दें कि एफडब्यूआईसीई मनोरंजन  जगत की सबसे बड़ी संस्था है। वहीं नए नियम के बाद इंडस्ट्री में कई तरह की सख्ती हो जाएगी। क्रू मेंबर्स से लेकर, फिल्मकार व स्टार्स तक सभी को सावधानी बरतनी होगी।

FWICE की नई गाइडलाइन-

  1. भीड़ वाले सीन्स और बड़ी संख्या में डांस वाले गानों की शूटिंग की इजाजत नहीं होगी।
  2. भारी संख्या वाले स्टार्स व लोगों के साथ शूट की इजाजत नहीं होगी।
  3. शूटिंग के दौरान सेट पर सभी को मास्क पहनना अनिवार्य होगा और प्रोडक्शन हाउस से लेकर पोस्ट प्रोडक्शन के लिए भी यही नियम लागू रहेगा।
  4. एफडब्यूआईसीई ने सेट्स और प्रोडक्शन से जुड़ी जगहों पर सख्ती से नियमों का पालन हो, इसकी निगरानी रखने के लिए एक मॉनिटरिंग टीम का गठन किया है।
  5. अगर एफडब्यूआईसीई द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पेनल सख्त एक्सन लेगा।
  6. राज्य सरकार द्वारा लगे वीकेंड लॉकडाउन का सख्ती से इंडस्ट्री पालन करेगी।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि एफडब्यूआईसीई द्वारा जारी किए गए दिशा-निर्देश पहले जारी किये गये स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसिजर के‌ अतिरिक्त होंगे जो कि 30 अप्रैल, 2021 तक लागू रहेंगे। महाराष्ट्र सरकार ने इसी तारीख तक कोरोना संबंधी गाइडलाइंस जारी किये हैं।

इन स्टार्स को हुआ कोरोना

बता दें कि अभी तक बॉलीवुड में अक्षय कुमार से लेकर कार्तिक आर्यन, संजय लीला भंसाली, आलिया भट्ट, रणबीर कपूर, बप्पी लहरी, फातिमा सना शेख, आमिर खान, आर माधवन, परेश रावल, मिलिंद सोमन, नगमा, सिद्धांत चतुर्वेदी, मनोज बाजपेयी समेत कई सेलेब्स कोविड पॉजिटिव पाए गए थे। बॉलीवुड स्टार्स के अलावा कई टीवी एक्टर भी कोरोना की चपेत में आ चुके हैं।

कोरोना की दूसरी लहर ने एक बार फिर देशभर में विकराल हालात पैदा कर दिए हैं। जहां एंटरटेमेंट इंडस्ट्री पर इसका भारी असर पड़ता दिखाई दे रहा है वहीं काम भी ठप्प हो रहा है। अभी तक कई बड़ी फिल्मों की शूटिंग पर रोक लगा दी गई है। वहीं कोरोना को देखते हुए फिल्मों की रिलीज डेट्स को भी टाल दिया गया है। इसमें सूर्यवंशी, चेहरे, हाथी मेरे साथी से लेकर तमाम बड़ी फिल्मों  के नाम शामिल है।

Exit mobile version