इन दिनों हिंदी सिनेमा दर्शकों की पहली पसंद बनकर सामने आ चुका है खास तौर पर यूथ हिंदी फिल्में देखना काफी पसंद करते हैं फिर चाहे वह भारतीय हो या फिर विदेशी, हर कोई हिंदी एक्टर्स और उनकी एक्टिंग पर जान छिड़कता है. वैसे तो बॉलीवुड में एक से बढ़कर एक बेहतरीन फिल्में हमे देखने को मिलेंगी लेकिन कुछ फिल्में ऐसी भी है जो दर्शकों के दिल तक गहरी छाप छोड़ जाती हैं उन्हीं में से एक फिल्म ‘गदर’ रही है जो कि आज से 20 साल पहले रिलीज की गई थी और ब्लॉकबस्टर पर सुपरहिट साबित हुई थी. इस फिल्म में सनी देओल और अमीषा पटेल ने एक साथ काम किया था और दोनों ने अपनी दमदार एक्टिंग से दर्शकों को सीटियां बजाने के लिए मजबूर कर दिया था. वही अब्बा गदर फिल्म के दीवानों के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है.
बता दें कि एक बार फिर से तारा सिंह और मैडम सकीना की जबरदस्त जोड़ी पर्दे पर नजर आने वाली है जी हां अब ‘गदर 2’ की शूटिंग शुरू हो चुकी है. जानकारी के लिए बता दें कि सनी देओल ने कुछ समय पहले ही इस फिल्म का ऐलान कर दिया था जिसका एक पोस्टर भी दशहरे के मौके पर मेकर्स वाला रिलीज किया गया था. लेकिन अब ताजा खबरों के माने तो फिल्म की शूटिंग की शुरुआत हो चुकी है और जल्द ही यह फिल्म बड़े पर्दे पर देखने को मिलेगी. फिल्म की शूटिंग को लेकर यह जानकारी फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने ट्वीट के जरिए दी है इसके साथ ही उन्होंने एक फोटो को भी शेयर किया है जिसमें सनी देओल नजर आ रहे हैं. तस्वीर में सनी देओल ने लाल कुर्ता और सफेद पगड़ी पहनी हुई है जिसमें वह हमारे पुराने दारा सिंह के जैसे ही हुबहू नजर आ रहे हैं.
गौरतलब है कि इस फिल्म की शूटिंग फिलहाल हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा में हो रही है. बताया जा रहा है कि यह शूटिंग लगभग 1 महीने तक चालू रह सकती है. इसके अलावा फिल्म की मुख्य अभिनेत्री अमीषा पटेल ने भी फिल्म के मुहूर्त की कुछ तस्वीरें शेयर की है. तस्वीरों में अमीषा पटेल को भी गदर की पुरानी सकीना के अवतार में देखा जा सकता है जिसमें उन्होंने ऑरेंज कलर का सूट पहना है. सकीना इस तस्वीर में काफी प्यारी नजर आ रही है वही एक बार फिर से दशक तारा सिंह और सकीना की जोड़ी पर्दे पर देखने के लिए एक्साइटिड हैं.
जबसे फिल्म का पोस्टर रिलीज किया गया है तभी से फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. गदर2 को अनिल शर्मा डायरेक्ट कर रहे हैं. अनिल ने ही इससे पहले ‘ग़दर एक प्रेम कथा’ का निर्देशन किया था इसके अलावा अनिल शर्मा की प्रोडक्शन कंपनी और जी स्टूडियो मिल कर इस फ़िल्म को प्रोड्यूस कर रहा है. फिल्म की कहानी की बात करें तो ऐसे शक्तिमान द्वारा लिखा गया है जबकि इसका म्यूजिक मिथुन देंगे. सनी देओल ने तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, ‘दो दशक बाद आखिरकार अब इंतजार खत्म हुआ है और दशहरे के मौके पर गदर2 का यह मोशन पोस्टर आपके लिए लेकर आ गया हूँ. ‘
फिल्म के सीक्वल की कहानी की माने तो कहा जा रहा है कि इसमें तारा सिंह अपने बेटे के लिए पाकिस्तान में कदम रखेंगे और उसके बाद फिल्म की असली कहानी शुरू होगी. बता दें कि इससे पहले ‘ग़दर एक प्रेम कथा’ को साल 2001 में रिलीज किया गया था जो की ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी उस समय फिल्म ने ऐसा धमाल मचाया था कि लोग ट्रकों में सवार होकर सिनेमा घर पहुंचा करते थे. वहीं फिल्म के दमदार गीत और डायलॉग अब तक लोगों के जहन में बसे हुए हैं.