बड़ा होकर कुछ ऐसा दिखता है ‘गदर’ फिल्म के सनी देओल का बेटा, अब सीक्वल में भी करेगा काम
इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में जितने फैमस सनी देओल है उनकी उतनी ही चर्चित फिल्म है गदर एक प्रेम कथा. “गदर” 2001 में बनी एक ऐसी फिल्म है जो हर किसी के जेहन में आजतक बना हुआ है. सनी देओल ने अपने करियर में ना जाने कितने हिट फिल्म दिए होंगे मगर गदर फिल्म की स्टोरी लाइन से लेकर गाने आज भी दर्शकों के दिल में है. इस फिल्म में सनी देओल एक्ट्रेस अमीषा पटेल के साथ लीड रोल में नजर आए थे. इस फिल्म में सनी देओल ने सरदार तारा सिंह का रोल निभाया था और फिल्म में ही उनका एक बेटा भी था.
दरसअल रियल लाइफ में सनी के बेटे का किरदार निभाने वाले और कोई नहीं बल्कि उत्कर्ष शर्मा थे. उन्होंने है है गदर फिल्म में सनी देओल के बेटे का रोल प्ले किया था. फिल्म में उत्कर्ष एक बाल कलाकार थे और उस समय अपनी क्यूटनेस से उत्कर्ष ने सभी का मन मोह लिया था. मगर अब जब गदर फिल्म के सीक्वल को लेकर सुर्खियां बन रही है तो उत्कर्ष का नाम सबसे ज़्यादा चर्चे में है.
बता दे यह बल कलाकार उत्कर्ष शर्मा अब काफी बड़े हो गए हैं और अब एक बतौर हीरो के तौर पर उन्होंने कुछ फिल्मों में काम भी कर लिया है. उत्कर्ष शर्मा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और वे 26 साल की उम्र के हो गए हैं.
सारे नए एक्टर्स की तरह भी उत्कर्ष फिटनेस फ्रीक हैं और वे सोशल मीडिया पर अपनी पर्सनल लाइफ की तस्वीरे भी दर्शकों से साझा करते रहते हैं. ऐसा माना जा रहा है कि उत्कर्ष गदर फिल्म के सीक्वल में भी नजर आ सकते है.
वहीं उत्कर्ष शर्मा मशहूर फिल्म निर्देशक अनिल शर्मा के बेटे हैं. बहुत लोगो को लगता है कि उत्कर्ष एक आउट सिडर है क्यूंकि अभी तक उत्कर्ष की कोई भी बहुत बड़ी हिट फिल्म इंडस्ट्री में नहीं आया है. मगर वे एक फिल्म निर्देशक के बेटे है.
अनिल ने ही साल 2001 में गदर फिल्म का निर्देशन किया था. उस समय उत्कर्ष महज 7 साल के है थे. तब फिल्म में एक बाल कलाकार की जरूरत थी और तभी उत्कर्ष शर्मा को सनी के बेटे के किरदार में चुन लिया गया था.
हालांकि तब का ये क्यूट सा बच्चा अब एक फिटनेस फ्रीक एक्टर में तब्दील हो गया है. बता दे लोगो को उत्कर्ष का लूक काफ़ी पसंद आता है. वे युवाओं में अच्छी खासी फैन फॉलोइंग रखते है. उत्कर्ष के वर्कफ्रोंट की बात करे तो वे अपने फिल्म में चाइल्ड एक्टर की भूमिका में नजर आए थे. इसके अलावा उन्होंने साल 2018 में फिल्म जीनियस से लीड एक्टर के तौर पर अपना मुख्य डेब्यू किया था.