दोस्तों आप लाइफ में कितनी भी तरक्की कर ले, कितना भी पैसा कमा ले, लेकिन जब तक आपके जीवन में खुशियाँ नहीं हैं तब तक ये सारी चीजें व्यर्थ होती हैं. कई बार एक बड़े से महल में रहने वाला अमीर आदमी भी काफी दुखी और डिप्रेशन में रह सकता हैं वहीँ एक छोटी सी झुग्गी झोपड़ी में रहने वाला गरीब व्यक्ति काफी खुश रह सकता हैं. कहने का तात्पर्य ये हैं कि जीवन में खुशियाँ सबसे अधिक मायने रखती हैं. हालाँकि हर किसी की किस्मत इतनी अच्छी नहीं होती हैं कि उन्हें ये खुशियाँ मिल जाए. कई बार जीवन में ऐसा पढ़ाव भी आता हैं जब हमारी लाइफ में दुखों की ऐसी लहर आती हैं कि वो ख़त्म होने का नाम ही नहीं लेती हैं. ऐसा आपके ऊपर चल रहे दुर्भाग्य के कारण हो सकता हैं. इस समस्यां के समाधान के लिए आपको गणेश जी की आराधना करना चाहिए.
गणेश जी लोगो की लाइफ से दुःख दूर करने के लिए जाने जाते हैं. साथ ही ये आपके दुर्भाग्य को दूर कर सौभाग्य लाते हैं. ऐसे में यदि इनकी कुछ ख़ास तरीको से पूजा पाठ की जाए तो ये जल्दी प्रसन्न होते हैं और आपकी झोली खुशियों से भर देते हैं. इसी बात को ध्यान में रखते हुए आज हम आपको कुछ ऐसे उपाय बताने जा रहे हैं जिसे आजमाने से आपकी जिंदगी से सारे दुःख गायब हो जाएंगे और खुशियाँ घर आ जायेगी.
1. जैसा कि आप सभी जानते हैं हाथी को गणेश जी का ही रूप माना जाता हैं. ऐसे में आज का हमारा ये उपाय भी इसी से सम्बंधित हैं. आपको सबसे पहले एक ऐसी जगह सर्च करना हैं जहाँ आपको कोई हाथी मिल जाए. इस हाथी को आपको 11 केले खिलाने हैं. लेकिन ये केले उसे डायरेक्ट नहीं खिलाने हैं. पहले आप बाजार से 13 केले लाए. अब इस केले को गणेश जी की प्रतिमा के सामने रखे. इसके बाद उनसे अपने दुखों को से शेयर करे. अब दो केले गणेश जी के सामने ही छोड़ दे. बाकी के 11 केले लेकर हाथी के पास जाए और उन्हें ये सभी केले खिला दे. इसके बाद दोनों हाथ जोड़ हाथी से आशीर्वाद ले. हाथी को केला खिलाना गुड लक होता हैं. ऐसे में ये आपकी लाइफ में चल रहे दुर्भाग्य को सौभाग्य में बदल देता हैं.
2. बुधवार के दिन गणेश जी को शुद्ध घी के बने मोदक का प्रसाद चढ़ाए. इन मोदकों को खाने से पहले आप इसे किसी गरीबी भिखारी को प्रसादी के रूप में दे. इसके बाद किसी जानवर जैसे गाय को भी ये मोदक खिलाए. अंत में आप और घर के अन्य सदस्य इसे ग्रहण करे. ऐसा करने से ना सिर्फ आपको गणपति बप्पा का गुड लक वाला आशीर्वाद मिलेगा बल्कि आपके घर अन्न और धन की बरकत भी हमेशा बनी रहेगी.
3. बुधवार के दिन सुबह जल्दी उठ जाए और नजदीक के पीपल के पेड़ से 5 पत्तियां तोड़ लाए. इस बात का ध्यान रखे कि ये पत्तियां सुखी या कटी फटी ना हो. इसके बाद इस हर पत्ते पर घी का एक दीपक जलाए. यानी आपको पाँचों पत्तों पर 5 घी के दीपक जलाने होंगे. अब गणेश चालीसा का पाठ करे और गणेश आरती करे. इसके बाद गणेश जी से अपनी मनोकामना बोले. जब सारे दीपक बुझ जाए तो इन पीपल के पत्तों को बहती नदी में डाल दे. आपकी सारी परेशानियाँ जल्द हल हो जाएगी.