जोक्स : गांव में लगे नसबंदी के कैंप में एक जवान सा लड़का नसबंदी कराने पहुंचा.. डॉक्टर – कितने बच्चे है?
जीवन में खुश रहना भी एक कला होती है और वो भी व्यक्ति इस कला को सीख लेता है वो अपने जीवन में जरुर ही सफल हो जाता है और वही एक प्यारी सी मुस्कान मानसिक तनाव से मुक्ति पाने में आपकी बहुत मदद कर सकती है और इसलिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार जोक्स लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंडिंग हैं. हम दावा करते हैं कि इन जोक्स को पढ़कर आपकी हंसी रुकेगी नहीं. तो देर किस बात की है, चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला.
संता होटल में खाना खाने के बाद उठा और
वेटर को 10 रुपये टिप दिए…!
वेटर – 10 रुपये की टिप मेरे लिए बेइज्जती है।
संता – तो फिर…?
वेटर – 20 रुपये दे दो…!
संता – नहीं यार… मैं तुम्हारी दो बार बेइज्जती नहीं कर सकता…!
एक होनहार महिला पहली बार स्कूटी चलाकर पेट्रोल पंप पर गई…!
महिला – भईया, पेट्रोल कितने रुपये लीटर है…?
पप्पू – मैडम 73 रुपये लीटर…!
महिला – ठीक-ठाक लगा लो भईया,
बगल वाला तो 65 रुपये लीटर ही दे रहा है…!
पप्पू (गुस्से में) – ओ मैडम, बगल में डीजल की मशीन है…!
संता ने पत्नी को टोका – तुम कितनी फिजूलखर्ची करती हो…!
पत्नी पलट कर बोली – और जो आप करते हो वो…?
संता – कौन सी फिजूलखर्ची…?
पत्नी – कब से अपनी एलआईसी की किश्तें भर रहे हो,
आज तक काम आई…?
पति – ये क्या तुम एक और सूट ले आयी? अभी परसों ही तो…
तभी पत्नी चिल्लाकर बोली – क्या परसों?
बोलो… बोलो क्या कहा तुमने? रूक क्यों गए…? क्या परसों…?
बोलो जल्दी-जल्दी बोलो ना, बताओ क्या परसों…?
पति – कुछ नहीं, मैं बस ये कहा रहा था कि
परसों भी एक ही सूट लाई थी पगली, आज तो दो ले आती…!
नई-नई शादी के बाद पत्नी के हाथ का खाना पति ने पहली बार खाया…
मिर्च अधिक तेज थी, फिर भी वह बात बिगाड़ना नहीं चाहता था।
पति – खाना बहुत अच्छा बना है।
पत्नी – लेकिन, आप रो क्यों रहे हैं…?
पति – खुशी के कारण…!पत्नी – और दूं…?
पति – नहीं, मैं ज्यादा खुशी बर्दाश्त नहीं कर पाऊंगा…!
पिता – बेटा तुमने दो साल की कॉलेज लाइफ में
सबसे मुश्किल काम कौन सा सीखा…?
बेटा – बस की छत पर बैठकर तेज हवाओं में
एक तीली से तीन सिगरेट जलाना…!
Offline रहता हूँ तो सिर्फ दाल, रोटी, नौकरी एवं
परिवार की ही चिंता रहती है
Online होते ही धर्म, समाज, राजनीती, देश, विश्व
और पूरे ब्रह्माण्ड की चिंताए
होने लगती है
आम भारतीय नागरिक
बंता – वो लड़की कितनी सुंदर है…
सांता – मुझे इसका नाम पता है…
बंता – जल्दी बता, क्या नाम है उसका य़
सांता – वो बैंक में काम करती है,
उसके टेबल पर उसका नाम लिखा हुआ था…
“चालू खाता” (Current Account)
एक प्रेरणा दायक संदेश –
“असफलताओं के चलते आत्महत्या करने की सोचने वालो –
जरा एक बार राहुल गाँधीजी की
जिवनी पढ़ लो…
माँ कसम… जी उठोंगे..”
पति अपनी नाराज पत्नी को रोज फोन करता है।
सासूजी: कितनी बार कहा की अब वो तुम्हारे घर नहीं आयेगी,
फिर रोज फ़ोन क्यों करते हो?
जमाई: सुन कर अच्छा लगता है इसलिए।
4-4 साल के बच्चे गाते फिर रहे हैं…..
“छोटी ड्रेस में बॉम्ब लगदी मैनू”
साला जब हम 4 साल के थे तो 1 ही शब्द याद था……
और वही गाते थे “शक्ति..शक्ति..शक्तिमान….!!