आज के इस वर्तमान युग में हर आदमी अपने जिंदगी के काम काज में व्यस्त रहता है जिस वजह से लोग अपनी जिंदगी को खुलकर जी भी नही पाते है पर ये तो हम सभी जानते ही है की हमारे जीवन में खुश रहना कितना जरूरी होता है और अज हम आपको हंसाने के लिए कुछ बहुत ही मजेदार जोक्स लेकर आये है जिन्हें आप एक बार जरुर पढ़े और कुछ समय हँसते हुए भी बिताये तो फिर देर किस बात की आइये शुरू करते है हंसने और हंसाने का ये सिलसिला
चिंटू ने स्कूल में गजब तो तब ढा दिया जब वह क्लास में
टीचर से ‘मे आई गो टू टॉयलेट’ पूछ कर
‘टॉयलेट मूवी’ देखने सिनेमा हॉल चला गया!
बंता अपनी बीवी के साथ कॉफी हाउस गया.
बंता(बीवी से)- कॉफी जल्दी पी, नहीं तो ठंडी हो जाएगी!
बीवी- तो क्या हुआ जी?बंता- मेन्यू कार्ड नहीं देखा तूने!
हॉट कॉफी- 15 रुपए
कोल्ड कॉफी- 45 रुपए
एक लड़की की शादी से दो दिन पहले उसकी सहेली ने पूछा…
सहेली- शादी की सारी तैयारियां कर ली क्या?
लड़की- हां, दोनों सिम नाले में फेंक दिया,
फ़ोन को फॉर्मेट कर दिया है. फेसबुक भी बंद कर दिया है,
बस तू अपना मुंह बंद रखना!
पिंटू- पापा, आपके कुछ बाल सफ़ेद क्यों हैं?
पापा- जब तुम मुझे परेशान करते हो तो
मेरा एक बाल सफ़ेद हो जाता है
पिंटू- अब मैं समझा…दादाजी के सारे बाल सफ़ेद कैसे हुए!!
पति दारू पीकर रात को देरी से घर आता है.
पत्नी- हाथ में झाड़ू लेकर सामने खड़ी दिखती है
पति- कितना काम करोगी तुम?
रात के 2 बजे हैं, सोना नहीं है क्या!!!
एक ऑटोवाले की शादी हो रही थी.
जब उसकी दुल्हन फेरों के वक्त उसके पास बैठी तो वह बोला…
ऑटोवाला- थोड़ा पास होकर बैठो…अभी एक और बैठ सकती है.
फिर क्या था! मंडप में ही दे चप्पल, दे चप्पल…
मंदिर के बाहर बैठा भिखारी…
भिखारी- भगवान के नाम पे कुछ दे दे बाबा,
भगवान तेरी जोड़ी सलामत रखे!
पप्पू- पर मेरी तो अभी शादी नहीं हुई है
भिखारी- मैं तेरे जूतों की बात कर रहा था बेटा!
संता एक बार अपने ऑटो से एक पहिया निकालने में
जुटा हुआ था. तभी बंता वहां आ जाता है और संता से पूछता है…
बंता- अरे संता, ये ऑटो का टायर क्यों निकाल रहे हो?
संता (गुस्से से)- तुझे दिखाई नहीं देता क्या वहां बोर्ड में लिखा है
“पार्किंग केवल दोपहिया वाहनों के लिए है”
एक शराबी अपने दोस्त से…
शराबी- आज तब तक पीयेंगे जब तक वो सामने वाले 3 पेड़
6 नही दिखने लगे
बारटेंडर- बस करो कमीनों..सामने एक ही पेड़ है.
अब क्या जंगल बनाओगे!!
मोनू- सर औरतें इतने सारे गहने क्यों पहनती हैं?
टीचर- जिससे की पता चल सके वो शादीशुदा हैं
चिंटू- लेकिन आदमी क्यों नहीं पहनते?
टीचर- क्योंकि बेटा आदमी की तो शक्ल से ही पता चल जाता
है कि वो शादीशुदा है
बुजुर्ग- बेटा कैसे हो?
बच्चा- ठीक हूं
बुजुर्ग- पढ़ार्इ कैसी चल रही है?
बच्चा- बिल्कुल आपकी जिंदगी की तरह
बुजुर्ग –मतलब?
बच्चा- मतलब..भगवान भरोसे!!
एक शराबी आकाश में देखकर दूसरे शराबी से पूछने लगा..
पहला शराबी- ये चांद है या सूरज?
दूसरा शराबी- पता नहीं, मैं तो इस शहर में नया हूं
टीचर- तुम पढ़ने में ध्यान क्यों नहीं देते हो?
स्टूडेंट- क्योंकि पढ़ाई सिर्फ दो वजहों से की जाती है.
पहला कारण डर से, दूसरा कारण शौक से.
बिना वजह के शौक हम रखते नहीं और डरते तो किसी के बाप से नहीं.
बेचारा हफ्तेभर से सस्पेंड है