बॉलीवुड इंडस्ट्री और टीवी जगत की मशहूर एक्ट्रेस गौहर खान बीते 25 दिसम्बर को अपने बॉयफ्रेंड जैद दरबार के साथ निकाह कर लिया है और इनके निकाह की ढेरों खुबसूरत तस्वीरे सोशल मीडिया पर आ चुकी है और ये तस्वीरे इन दिनों खूब वायरल हो रही है और हर तरफ बस इनके शादी के ही चर्चे चल्र रहे है |बता दे इस गौहर खान और जैद दरबार के शादी को इनके फैन्स ने बहुत ही खुबसूरत नाम दिया है और वो नाम है ‘गाज़ा’ (GaZa) जो की गौहर के नाम के पहले अक्षर और जैद के नाम के पहले अक्षर को जोड़ कर बनाया गया है और अब सोशल मीडिया पर मोस्ट अवेटेड शादी और रिसेप्शन की तस्वीरे सामने आ चुकी है जो की खूब वायरल हो रही है|
आपको बता दे गौहर खान के निकाह से पहले इनके प्री वेडिंग फंक्शन की काफी सारी तस्वीरे सामने आई थी और इन तस्वीरों ने फैन्स का दिल जीत लिया है और कल 25 दिसम्बर को ये कपल हमेशा के लिए एक दुसरे का हो गया है
और शादी के लेकर रिसेप्शन तक की सारी तस्वीरे सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी है और इन सभी तस्वीरों में गौहर खान और जैद दरबार लुक बहुत ही शानदार लग रहा है और ये दोनों ही एक दुसरे के साथ मेड फॉर इच अदर लग रहे है |
वही बात करें गौहर खान के निकाह के लुक की तो गौहर ने अपने निकाह में सफ़ेद और गोल्डन कलर शरारा सेट पहना हुआ है और साथ इह मैचिंग ज्वेलरी में वे बला की खुबसूरत नजर आ रही है तो वही जैद दरबार ने भी सफ़ेद और गोल्डन कलर की शेरवानी पहनी हुई है|
जिसमे वे बेहद ही हैण्डसम नजर आ रहे है और ये दोनों ही एक साथ बहुत ही खुबसूरत नजर आ रहे है |वही इन तस्वीरों में गौहर खान के चेहरे प शर्म और हया और खुबसूरत लुक को और भी खुबसूरत बना रही है |
बता दे गौहर खान और जैद दरबार का निकाह हो चूका है और इन दोनों ने ही अपने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने निकाह की तस्वीरे शेयर की है और साथ ही प्यारा सा कैप्शन देते हुए लिखा है ‘कबूल है’|
वही फैन्स भी इन तस्वीरों पर अपना ढेर सारा प्यार लुटा रहे है और इस न्यूली वेड कपल को हैप्पी मैरिड लाइफ की शुभकामनायें भी दे रहे है|बता दे गौहर खान ने अपने शादी के दिन पारम्परिक दुल्हन के रूप में बेहद ही खुबसूरत नजर आ रही थी |
आपको बता दे बीते गुरुवार को गौहर खान की हल्दी और मेहँदी सेरेमनी हुई थी और इसकी तस्वीरे खुद गौहर ने पाने इन्स्टा अकाउंट पर शेयर की थी और फिर इनका संगीत सेरेमनी भी हुआ और उसकी भी तस्वीरे सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थी |बता दे इस शैड में ज्यादा गेस्ट नजर नहीं आये क्योंकि कोरोना वायरस को ध्यान में रखते हुए ज्यादा मेहमानों को नहीं बुलाया गया था बस रिश्तेदार और कुछ क्लोज फ्रेंड ही इस शादी में नजर आये |
वही शादी के बाद इनके रिसेप्शन की भी तस्वीरे सामने आ चुकी है उअर इन तस्वीरों में भी गौहर और जैद दरबार एक साथ बहुत ही खुबसूरत नजर आ रहे है और ये तसवेरे सोशल मीडिया पर जमार वायरल हो रही है