आज अगर देश के उद्योगपतियों और कारोबारियों पर नजर डालें तो ये भी बॉलीवुड सितारों और राजनेताओं की तरह बेहद लग्जरीयस लाइफस्टाइल से रहते देखे जाते हैं| फिर चाहे बात इनके आलिशान और खूबसूरत आशियाने की हो या फिर महंगी गाड़ियों की सभी पर इनकी दौला का रंग देखने को मिलता है| बात करें अगर देश के कुछ सबसे आलिशान और महंगे घरों की तो हमारे सामने सबसे पहला नाम एंटीलिया का आता है जो के देश के सबसे बड़े बिजनेसमैन मुकेश अम्बानी का नीजी आवास है|
पर अपनी आज की इस पोस्ट के जरिये हम आपको एक अन्य जाने माने और बेहद कामयाब बिजनेसमैन के आशियाने की कुछ तस्वीरे दिखाने और इसकी कुछ खासियतें बताने जा रहे हैं| ये कोई और नही बल्कि रेमंड ग्रुप के चेयरमैन गौतम सिंघानिया है जिनके आलिशान घर का नाम ‘जेके हाउस’ है| बता दें के जेके हाउस की गिनती आज देश की कुछ सबसे ऊंची नीजी इमारतों में भी की जाती है|
गौतम सिंघानिया के इस आलिशान घर की बात करें तो यह एक 37 मंजिला इमारत है जो के मुंबई के ब्रीच कैंडी इलाके में बना हुआ है| जेके हाउस की पहली और दूसरी मंजिल पर दूकान बनी हुईं है और इसके बाद तीसरी मंजिल से लेकर 14वीं मंजिल तक पूरा पार्किंग एरिया है| इसके बाद 15वीं मंजिल से लेकर 18वीं मंजिल तक एक शानदार म्यूजियम बनाया का रहा है| जिसके बाद 19वीं मंजिल पर 19वीं मंजिल पर एक सर्विस एरिया बना हुआ है|
इसके बाद अगर 20वीं से लेकर 36वीं मंजिल तक देखे तो यह लिविंग और रिक्रिएशनल एरिया है जहाँ पर तरह तरह की सीख सुविधाएं घर पर ही मिल जाती है| जेके हाउस की बड़ी खासियतों पर नजर डालें तो बता दें के इसमें स्वीमिंग पूल और जिम से लेकर सपा-सैलून जैसी तमाम सुविधाएं मौजूद है| साथ ही इनके इसी घर पर हेलीपैड भी मौजूद है|
घर के बार संगमरमर से एक मंडप बनावाया गया है जो के तकरीबन 45 फीट ऊंचा है| इसमें जे के ग्रुप के संस्थापक और गौतम सिंघानिया के दादा लाला कैलाशपत सिंघानिया की एक मूर्थी को स्थापित किया गया है| लाला कैलाशपत सिंघानिया की टू-पीस सूट और टाई पहने हुए मूर्ति को एक सिंहासन पर बैठाया गया है| यह इन्होने एक मेमोरी के तौर पर करा रखा है जिससे के दादा लाला कैलाशपत सिंघानिया को हमेशा लोग जानते रहे|
रिपोर्ट्स की माने तो ऐसा बताया जाता है के जेके हाउस की कीमत तकरीबन 81 मिलियन अमेरिकन डॉलर्स है जिनमे से 5 मंजिलों को गौतम सिंगानिया नें केवल अपनी पसंदीदा गाड़ियों के लिए आरक्षित रखा है| वहीँ अगर इसके रिनोवेशन की बात क्रेर्ण तो ऐसी खबरें थी के इसमें तकरीबन 270 करोड़ रुपयों का खर्च आया था| चचेरे भाई अक्षय सिंघानिया ने इस बात का ज़िक्र किया था के पहले यह जेके हाउस एक 37 मंजिला ईमारत नही बल्कि एक 14 मंजिला ईमारत हुआ करती थी जिसे बाद में पुनर्निर्माण कराकर 37 मंजिला ईमारत में तब्दील कराया गया है|
वहीँ अगर गौतम सिंघानिया के गाड़ियों के कलेक्शन पर नजर डालें तो इनके पास फरारी 458 स्पेशल, निसान स्काईलाइन, एरियल एटम से लेकर लेम्बोर्गिनी की एवेंटाडोर एस वी जैसी शानदार और बेहद मंगी गाड़ियां शामिल है|