Site icon NamanBharat

अब बिना सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर पर मिलेगा भारी डिस्काउंट, ऐसे करें बुकिंग, उठाएं इसका फायदा

आजकल के समय में ज्यादातर सभी घरों में एलपीजी गैस सिलेंडर का इस्तेमाल किया जाता है। एलपीजी गैस सिलेंडर का इस्तेमाल करना बहुत ही सरल है और इसका प्रयोग करने से वातावरण दूषित भी नहीं होता है। अगर आप एलपीजी गैस सिलेंडर का प्रयोग कर रहे हैं तो आपको इस बात का पता जरूर होगा कि गैस सिलेंडर पर सब्सिडी भी दी जाती है। गैस सिलेंडर पर जो सब्सिडी आपको मिलती है वह आपके बैंक अकाउंट में सीधा ट्रांसफर हो जाती है। साल भर में 12 सिलेंडर की सब्सिडी मिलती है। अगर आप 12 सिलेंडर से ज्यादा प्रयोग करते हैं तो आपको सब्सिडी नहीं मिलेगी परंतु कुछ समय से सब्सिडी बंद कर दी गई है। इसके पीछे कारण यह है कि सिलेंडर के दाम भी कम हो चुके हैं। अगर आप एलपीजी गैस सिलेंडर का इस्तेमाल कर रहे हैं तो आज हम आपको एक ऐसा तरीका बताने जा रहे हैं जिसकी सहायता से आप अपने गैस सिलेंडर पर भारी डिस्काउंट का फायदा ले सकते हैं।

खबरों के अनुसार ऐसा बताया जा रहा है कि वर्तमान समय में डिजिटल पेमेंट को बहुत ज्यादा बढ़ावा दिया जा रहा है, जिसकी वजह से सरकारी तेल कंपनियां अपने ग्राहकों को कैशबैक की सुविधा भी प्रदान कर रही है। अगर आप डिजिटल मोड से सिलेंडर की बुकिंग करवाते हैं तो आपको इसका फायदा मिलेगा। अगर आप हिंदुस्तान पैट्रोलियम, इंडियन ऑयल और भारत पैट्रोलियम के ग्राहक हैं तो ऑनलाइन पेमेंट करके आप गैस सिलेंडर पर छूट का फायदा उठा सकते हैं।

छूट का फायदा इस तरह उठाएं

यदि आप गैस सिलेंडर पर डिस्काउंट का फायदा लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अपना गैस सिलेंडर ऑनलाइन बुक करवाना होगा। सिलेंडर की बुकिंग करवाते समय कैश पेमेंट करने की जगह आप ऑनलाइन पेमेंट कीजिए। आप Paytm, Phonepe, Google Pay, UPI और Mobikwik जैसे प्लेटफार्म के जरिए सिलेंडर की बुकिंग करवा कर अच्छा खासा डिस्काउंट पा सकते हैं।

₹500 रुपये तक पेटीएम पर मिलती है छूट

अगर आप इन प्लेटफार्म के माध्यम से पेमेंट करते हैं तो अच्छा खासा कैशबैक ले सकते हैं। जो पेटीएम के ग्राहक हैं, उनके लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है। जी हां, पेटीएम अपने ग्राहकों को ₹500 रुपये तक का कैशबैक देता है। इसके अतिरिक्त आप नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

आपको बता दें कि सिलेंडर की चोरी रोकने और सही कस्टमर की पहचान के लिए 1 नवंबर से गैस सिलेंडर डिलीवरी का नया सिस्टम लागू कर दिया गया है। अब नए सिस्टम के अनुसार सिर्फ बुकिंग कराने भर से काम नहीं चलेगा। जी हां, अब आपको ओटीपी बताना होगा। नए सिस्टम के अंतर्गत बुकिंग कराने पर आपके रेजिस्टर्ड मोबाइल पर एक कोड आएगा। यह कोड सिलेंडर की डिलीवरी के वक्त डिलीवरी ब्वॉय को देना होगा। जब तक यह कोड नहीं दिखाएंगे, तब तक डिलीवरी पूरी नहीं होगी। यह स्टेटस पेंडिंग में ही रहेगा। तेल कंपनियां इस नए डिलीवरी सिस्टम को सबसे पहले 100 स्मार्ट सिटी में लागू करेंगीं। यह पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर रहेगा। धीरे-धीरे देश के दूसरे हिस्सों में भी यही सिस्टम लागू किया जाएगा। नया सिस्टम सिर्फ घरेलू रसोई गैस पर ही लागू होगा। कमर्शियल सिलेंडर को इससे बाहर रखा गया है।

Exit mobile version