फनी जोक्स : एक खुबसूरत सी लड़की पार्क में बेंच पे बैठी थी… तभी एक भिखारी आया और बोला – और डार्लिग कैसी हो…?

जोक्स कि इस मजेदार दुनिया में आप सभी का एक बार फिर से स्वागत है दोस्तों हम सभी को अपने जीवन खुश रहना चाहिए क्योंकि खुश रहने से ही हमारी आधी परेशानी स्वतः ही दूर हो जाती है और इसी बात को ध्यान में रखते हुए हम आपके लिए आज एक बार फिर से कुछ मजेदार जोक्स लेकर आए हैं तो आइए बिना देर किये है पढ़ लेते हैं इन मजेदार चुटकुलों को

सोनू दर्जी का काम करता था,
वो दुकान जाने के लिए बस में चढ़ा,
उसके पास फोन आया, उसने फोन उठाया और बोला…
तू हाथ काटकर रख, गला मैं आकर काटूंगा,
इतना सुनकर पूरी बस खाली हो गई

डॉक्टर – तुमने आने में देर कर दी।
पप्पू – क्या हुआ डॉक्टर साहब, कितना वक्त बचा है मेरे पास?
डॉक्टर – मर नहीं रहे हो, 6 बजे का अपॉइंटमेंट था 7 बजे आए हो।

संता – कल मैंने रॉकेट छोड़ा तो सीधे सूरज से जा टकराया।
बंता – क्या बात कर रहा है? फिर क्या हुआ?
संता – फिर क्या? मेरी पिटाई हुई।
बंता – किसने मारा?
संता – सूरज की मम्मी ने…

टीचर – इस मुहावरे को वाक्य में प्रयोग करके बताओ – “मुंह में पानी आना “….
छात्र- जैसे ही मैंने नल की टोंटी से मुंह लगाकर नल चालू किया –
“मेरे मुंह में पानी आ गया… “.
टीचर – गेट आउट

टीचर संता से : ऑपरेशन से पहले मरीज को बेहोश क्यों किया जाता है…?
संता ने ऐसा जवाब दिया कि टीचर ही बेहोश हो गई….
संता : अगर बेहोश नहीं किया और
मरीज ऑपरेशन करना सीख गया, तो डॉक्टरों को कौन पूछेगा…!

संता – आज मैंने एक स्पेशल डिश बनाई है, जिसे खाते ही गर्मी गायब हो जाएगी…!
बंता – ऐसा क्या बना दिया तुमने यार…?
संता – नवरत्न तेल में पकौड़े…!

टीचर – यह सदाचार क्या होता है…?
पप्पू – जैसे आम का अचार होता है,
वैसे ही सादा आचार होता है…!
टीचर- बेहोश होकर गिर पड़ी।

लड़का : क्यूं रो रही हो?
लड़की : मेरे मार्क्स बहुत कम आए हैं।
लड़का : बता कितने आए हैं?
लड़की : सिर्फ 80%।
लड़का : अरे रहम कर रहम, इतने में तो दो लड़के पास हो जाते हैं

संता- पंजाब एक्सप्रेस कब आएगी?
टीटी- पांच बजे..संता- लोकल
टीटी- नौ बजे…संता- मालगाड़ी
टीटी- एक बजे, पर आपको कहां जाना है?
संता- कहीं नहीं जी, बस पटरी पर लेटकर सेल्फी लेनी थी।
इतना सुनकर टीटी हुआ बेहोश

बेटा – पिता जी, आप बहुत किस्मत वाले हैं?
पिता जी – वो कैसे बेटा?
बेटा – क्योंकि मैं फेल हो गया हूं,
आपको मेरे लिए नई किताबें नहीं खरीदनी पड़ेंगी।

संता को फांसी की सजा सुनाई गई…
जज ने पूछा – कोई आखिरी
ख्वाहिश…?
संता – हमारी जगह तुम लटक जाओ..!!!

प्रेमी – मैं उस लड़की से शादी करुंगा, जो मेहनती हो,
सादगी से रहती हो, घर को संवारकर रखती हो,
आज्ञाकारी हो!
प्रेमिका – मेरे घर आ जाना,
ये सारे गुण मेरी नौकरानी में हैं.

मासाब : बच्चों जा बताओ के अगर हम रोटी ,
सब्जी खात हैं तो हम शाकाहारी भए के मासाहारी ?
बच्चा : मासाहारी .
मासाब : काय रे मासाहारी कैसे भय हम ??
बच्चा : तुम हमोरो को दिमाग तो खात रहत हो दिन भर .

एक 88 साल के बुजुर्ग को फोन आया…
सर, हम बैंक से बोल रहे हैं, म्युचुअल फंड ले लो,
सात साल में भाव डबल हो जाएंगे
बुजुर्ग ने जवाब दिया- बेटा, मैं उम्र के उस मोड़ पर हूं कि
केले भी कच्चे नहीं खरीदता