Site icon NamanBharat

नेत्रहीन माता-पिता के लिए बिटिया बनी श्रवण कुमार, ऐसे करती दिखी सेवा, Video देख लोग हुए भावुक

भगवान की ओर से दिए गए सबसे कीमती उपहार में माता-पिता होते हैं और हमें अपने माता-पिता को महत्व देना चाहिए। माता-पिता के अलावा कोई नहीं है, जो बिना किसी शर्त के सही मायने में हमारी देखभाल करता है। वह हर समय हमारी रक्षा करने की कोशिश करते हैं और हमेशा हमारी ख़ुशी और सफलता की कामना करते हैं। माता-पिता के बिना कोई भी खुश और शांति से नहीं रह सकता है। माता-पिता ही होते हैं जो हमें खुश और प्रसन्न बनाने के लिए हमेशा कड़ी मेहनत करते रहते हैं। माता-पिता अंतिम सांसों तक अपने बच्चों का ख्याल रखते हैं। इस पर हमारा भी फर्ज बनता है कि हम भी जीवनभर माता-पिता की सेवा करें तथा उन्हें सम्मान दें।

माता पिता भगवान के समान होते हैं परंतु बहुत कम ही बच्चे हैं, जो उन्हें भगवान जितना मान दे पाते हैं परंतु बच्चों को शुरू से ही अच्छे संस्कार दिए जाएं, तो वह आगे चलकर अपने माता-पिता का साथ किसी भी परिस्थिति में नहीं छोड़ते हैं। आप सभी लोगों ने श्रवण कुमार की कहानी तो सुनी ही होगी लेकिन आज हम आपको असल जिंदगी में भी एक ऐसी ही बच्ची से मिलाने जा रहे हैं, जो अपने नेत्रहीन माता-पिता की श्रवण कुमार की तरह ही सेवा करती हुई नजर आ रही है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखने के बाद हर कोई भावुक हो जा रहा है। वीडियो में लड़की को देखकर लोग उसकी खूब तारीफ कर रहे हैं।

अंधे मां-बाप की सेवा करती नजर आई बिटिया

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देख सकते हैं कि कैसे एक बेटी अपने अंधे माता-पिता की श्रवण कुमार की तरह सेवा करती हुई नजर आ रही है। यह वीडियो लोगों की आंखों को नम कर रहा है। इस वीडियो में देख सकते हैं कि एक बेटी अपने माता-पिता का श्रवण कुमार के तरह ख्याल रख रही है। लड़की के माता-पिता बूढ़े और नेत्रहीन हैं। ऐसे में वह उनकी मदद करती हुई नजर आ रही है।

इस वायरल वीडियो में स्कूल ड्रेस में नजर आ रही एक बेटी स्ट्रीट फूड खाने के लिए एक स्टॉल के पास बैठी हुई दिख रही है। लड़की के साथ में उसके माता-पिता भी हैं, जिन्हें वह अपने हाथों से खिलाती हुई नजर आ रही है। इतना ही नहीं बल्कि आखिर में अगर आप देखेंगे तो बच्ची दोनों का हाथ पकड़ कर उन्हें अपने साथ ले जाती हुई भी नजर आ रही है।

वीडियो हुआ वायरल


इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर @Gulzar_sahab नाम के अकाउंट द्वारा साझा किया गया है। इस वीडियो को 29 हजार से भी ज्यादा लोगों द्वारा देखा जा चुका है। वहीं 2200 से भी ज्यादा लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है। इस वीडियो को देखने के बाद लोग लड़की की खूब तारीफ कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि आज के समय में ऐसे बच्चे बहुत कम लोगों को ही मिलते हैं, जो अपने माता पिता की इतनी सेवा करते हैं। इस वीडियो ने हर किसी का दिल जीत लिया है।

 

 

 

 

Exit mobile version