गूगल के CEO सुंदर पिचाई के पास है बेशुमार दौलत, जानिए कितनी सम्पति के हैं ये मालिक
एक ऐसा नाम जिसने देश का मान बढ़ाया, पिचाई सुंदरराजन को सुंदर पिचाई के नाम से जाना पहचाना जाता है. दरअसल वह एक भारतीय-अमेरिकी बिजनेस एग्जीक्यूटिव हैं. आपको बता दें कि वह अल्फाबेट आईएनसी के मुख्य कार्यकारी अधिकार हैं जोकि गूगल की सब्सिडियरी कंपनी हैं. दरअसल मद्रास, भारत में पिचाई का जन्म हुआ था और इन्होंने मेटलर्जिकल इंजीनियरिंग में आईआईटी खड़गपुर से डिग्री प्राप्त की. हालाँकि फिर संयुक्त राज्य अमेरिका में जा कर, उन्होंने एम.एस. मैटेरियल विज्ञान और इंजीनियरिंग में स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय से और आगे पेन्सिलवेनिया विश्वविद्यालय के व्हार्टन स्कूल से एमबीए की डिग्री हासिल कर ली. जहां उन्हें सीबेल स्कॉलर और पामर स्कॉलर मिल गई. आज हर कोई इन्हें जानता है.
सुंदर पिचाई की कुल संपत्ति
दरअसल एक अनुमान के मुताबिक गूगल का ब्रांड मूल्य करीब 101.8 बिलियन अमरीकी डालर में है, जो कि भारतीय रुपयों में करीब 6 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा है. वहीं ऐसे ब्रांड वैल्यू के सीईओ सुंदर पिचाई की कुल प्राॅपर्टी करीब 9745 करोड़ रूपए बताई जाती है. पिचाई सालाना करीब 1409.43 करोड़ रुपये कमा लेते हैं. सुंदर पिचाई के पास बहुत पैसा है और ये एक अच्छी लाइफ जीते है.
ऐसा बनाया अपना करियर
दरअसल पिचाई ने अपना करियर मैटेरियल इंजीनियर के तौर पर शुरू किया था. दरअसल मैनेजमेंट कंसल्टिंग फर्म मैकिन्से एंड कंपनी में एक छोटे से समय के बाद, पिचाई 2004 में गूगल में शामिल हुए. जहां उन्होंने गूगल के क्लाइंट सॉफ़्टवेयर प्रोडक्ट के एक सूट के लिए प्रोडक्टशन मैनेजमेंट और इनोवेशन एफर्ट को लीड किया, जिसमें गूगल क्रोम और क्रोम ओएस भी जुड़े हैं. इसके अलावा, उन्होंने जीमेल और गूगल मैप्स जैसे अन्य अनुप्रयोगों का भी डेवलपमेंट किया. 2010 में, पिचाई ने गूगल द्वारा नए वीडियो कोडेक VP8 की ओपन-सोर्सिंग की भी एनाउंसमेंट की और नया वीडियो प्रारूप, WebM पेश कर दिया. क्रोमबुक 2012 में जारी कर दिया गया था.
सुंदर पिचाई का घर और कारें
गौरतलब है कि सुंदर पिचाई ने साल 2013 में एक लग्जरी घर लिया था, उनके लग्जरी घर की कीमत लगभग 2.9 मिलियन अमरीकी डॉलर बताई जाती है. पिचाई के पास भारत में कई रियल एस्टेट प्राॅपर्टीज भी हैं. सुंदर पिचाई के पास दुनिया की कई लग्जरी कारों का कलेक्शन भी मौजूद है. आपको बता दें कि उनके कार ब्रांडों में पोर्श, बीएमडब्ल्यू, रेंज रोवर और मर्सिडीज बेंज मौजूद हैं. गौरतलब है कि आज सुंदर पिचाई बेहद अच्छी लाइफ जीवन रहे है. इनकी पोस्ट बेहद बड़ी है. दुनिया में हर कोई इन्हें जानता है. आपको बता दें कि सुंदर पिचाई भारतीय मूल के है.